/sootr/media/media_files/2025/07/20/govind-singh-dotasara-2025-07-20-20-51-21.png)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया है कि सरकार में आरएसएस के दफ्तर से आने वाली पर्चियों से बड़े-बड़े सेटलमेंट हो रहे हैं। सरकार की शह पर बजरी माफिया और लैंड माफिया हावी हैं। सीएम और मंत्रियों के दफ्तरों में आरएसएस के लोग लगा रहे हैं और उन्हीं की मर्जी से काम हो रहे हैं।
हालात इतने खराब हैं कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की भी सुनवाई नहीं हो रही है। डोटासरा रविवार को जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में आयोजित संविधान बचाओ रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सबसे कमजोर व्यक्ति को प्रदेश का मुख्यमंत्री और मंत्री बनाकर अधिकारियों की सहायता से भ्रष्टाचार करना ही गुजरात मॉडल है।
स्मार्ट मीटर का किया विरोध
डोटासरा ने स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए कहा कि बिना किसी जरूरत के यह मीटर लगाए जा रहे हैं। डोटासरा ने आरोप लगाया कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाकर 100 यूनिट फ्री बिजली देने की योजना को समाप्त करने की साजिश है।
प्रधानमंत्री की विदेश नीति पर सवाल
पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 साल में 80 देशों की यात्रा की है। जब वो सत्ता में आए थे, तब उन्होंने कहा था कि मैं देश की आर्थिक स्थिति ठीक करूंगा, देश की विदेश नीति ठीक करूंगा। पर जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ और हमारे देश पर संकट आया, तो एक भी देश हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ। वहीं पाकिस्तान के साथ तुर्की, अजरबैजान और चीन जैसे देश खड़े हो गए।
कार्यकर्ताओं को भी दी नसीहत
डोटासरा ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि टिकट किसी को भी मिले, लेकिन सभी को संगठित होकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक किसी व्यक्ति को टिकट और पद मिलते रहते हैं तो सब अच्छा होता है, लेकिन जब उसे कुछ नहीं मिलता तो वो भाजपा नेताओं से सांठ-गांठ करता है। पार्टी के प्रति पूरी तरह से वफादार रहें और पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में निकाय और पंचायत के चुनाव होंगे, जिसे पार्टी टिकट देगी उसे जिताकर लाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा जान-बूझकर निकाय पंचायत चुनाव नहीं करा रही, जबकि 5 साल में निकाय और पंचायत के चुनाव होने चाहिए।
यह खबर भी पढ़ें...
कांग्रेस का आरोप-मंत्री भूपेंद्र यादव और संजय शर्मा भ्रष्टाचार कर सरिस्का की सीमा बदल रहे
बासनपीर जा रहे कांग्रेस नेताओं को रोका, एमएलए हरीश चौधरी की पुलिस से धक्का-मुक्की
सरकार पर बोला तीखा हमला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार को बने डेढ़ साल का समय हो चुका है, लेकिन डेढ़ साल में एक भी काम नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री हमारी सरकार के समय की भर्तियों का श्रेय लेने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा आरोप लगा रहे हैं कि बीसलपुर से रोजाना आठ करोड़ की बजरी चोरी की जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि सवा लाख शिक्षकों के पद रिक्त हैं, लेकिन सरकार नई भर्ती नहीं कर रही है। हमारी सरकार ने गरीब बच्चों के लिए जो अंग्रेजी माध्यम के 3700 स्कूल खोले थे, उन्हें भी बंद करने का प्रयास हो रहा है।
भाजपा वोटर लिस्ट में कर सकती है गड़बड़
डोटासरा ने आरोप लगाया कि भाजपा निकाय और पंचायत चुनाव जीतने के लिए वोटर लिस्ट में गड़बड़ कर सकती है, इसलिए कार्यकर्ताओं को अपने इलाके की वोटर लिस्ट पर नजर रखनी होगी। सरकार के पास विधानसभा और लोकसभा चुनाव के सभी आंकड़े हैं। इनसे आसानी से पता चल सकता है कि किस बूथ पर किसको कितने वोट मिले थे। भाजपा ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ करके कई राज्यों के चुनाव जीते हैं, इसलिए प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता को अपने वार्ड की वोटर लिस्ट का ध्यान रखना होगा। सभा को चौमूं विधायक शिखा मील बराला, जयपुर देहात कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल मीणा और प्रभारी आरसी चौधरी तथा उपजिला प्रमुख मोहन डागर ने भी संबोधित किया।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧