राजस्थान : 23 हजार से ज्यादा परिवारों को 16 साल से पक्की नौकरी का इंतजार

राजस्थान में पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक 16 साल से पक्की नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। उनमें रोष भी है। उम्मीद है कि सरकार जल्द उन्हें नियमित करेगी।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
raj school
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान में सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक 16 साल से पक्की नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। 2008 से शुरू हुई अस्थायी नियुक्तियां अब तक पक्की नहीं हो पाई हैं। 
इन शिक्षकों का सफर केवल नाम और वेतन में बदलाव तक ही सीमित रहा है, लेकिन स्थायी नियुक्ति अभी तक नहीं मिली। इन कर्मचारियों का कहना है कि वे उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाएगी, ताकि उनके घरों में खुशियों के दीप जल सके।

वर्षों से पक्की नौकरी का इंतजार

2008 में शुरू हुई अस्थायी नियुक्तियां अब तक पक्की नहीं हो पाई हैं। सालों से इन कर्मचारियों ने अपनी अस्थायी नौकरी को स्थायी बनाने की कोशिश की, लेकिन अब तक सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। राजस्थान के पंचायत शिक्षक और राजस्थान के विद्यालय सहायक अब भी स्थाई होने का इंतजार कर रहे हैं।

बारिश का तांडव : राजस्थान के सवाईमाधोपुर में बाढ़ 250 घर डूबे , गुजरात में टैंकर बहा, जम्मू में लैंडस्लाइड से स्कूल ढहा

फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट से नौकरी मामले में खुल रही परतें, एसओजी ने पकड़े 100 से अधिक आरोपी

2008 से 2014 तक की स्थिति

वर्ष 2008 से 2014 तक, तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने लगभग 2750 से 4000 रुपए प्रतिमाह के मानदेय पर 25,000 से 30,000 युवक-युवतियों को सरकारी स्कूलों में कच्ची नौकरी दी थी। इनका नाम 'विद्यार्थी मित्र' रखा गया था और इनका काम सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना था। हालांकि, 2014 में सरकार बदलते ही इन कर्मचारियों को हटा दिया गया। 

राजस्थान शिक्षा विभाग ने योजनाओं में की कटौती, शिक्षक और विद्यार्थी दोनों असमंजस में, जानें पूरा मामला

2018 में पुनः नियुक्ति

वर्ष 2018 में, कर्मचारियों के लगातार दबाव के बाद, इन्हें फिर से नौकरी दी गई, लेकिन इस बार भी उनकी नौकरी स्थायी नहीं रही। फिर नाम बदला गया और 'ग्राम पंचायत सहायक' नाम रख गया। वेतन 6,000 रुपए किया गया।  इन्हें नियमित नहीं किया गया।

2022 में फिर नाम परिवर्तन

वर्ष 2022 में, सरकार ने एक और नाम परिवर्तन किया और जिनके पास बीएड की डिग्री थी, उन्हें 'पंचायत शिक्षक' बना दिया, जबकि जो बारहवीं पास थे, उन्हें 'विद्यालय सहायक' बनाया गया। बीएड वाले कर्मचारियों को 16,900 रुपए मासिक वेतन और बारहवीं पास कर्मचारियों को 10,400 रुपए वेतन दिया गया। हालांकि, संविदा रूल्स 2022 के अनुसार वेतन बढ़ा, लेकिन उनकी नौकरी फिर भी स्थायी नहीं हुई। राजस्थान के पंचायत शिक्षक राजस्थान के विद्यालय सहायक

पक्की नौकरी की मांग

राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण जसरापुर का कहना है कि  संविदा रूल्स 2022 में कार्यरत संविदा कार्मिकों के लिए अनुभव में 2 साल की छूट देने की घोषणा की गई थी, लेकिन इस पर अब तक अमल नहीं हुआ।  जसरापुर ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार समय रहते नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं करती है, तो विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे।

FAQ

1. पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायकों में नाराजगी क्यों है?
पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक 16 साल से पक्की नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है।
2. 2008 से लेकर अब तक ये कर्मचारी कौन से नामों से कार्य कर रहे थे?
2008 में इन्हें 'विद्यार्थी मित्र', 2018 में 'ग्राम पंचायत सहायक', और 2022 में 'पंचायत शिक्षक' या 'विद्यालय सहायक' के नाम से कार्य किया गया।
3. राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ की अब क्या योजना है?
अगर सरकार समय रहते नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं करती है, तो   विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

राजस्थान के पंचायत शिक्षक राजस्थान के विद्यालय सहायक 16 साल से पक्की नौकरी का इंतजार संविदा रूल्स 2022 विद्यार्थी मित्र