/sootr/media/media_files/2025/08/22/rajasthan-education-budget-cuts-schemes-2025-2025-08-22-11-23-32.jpg)
Photograph: (The Sootr)
राजस्थान (Rajasthan) में शिक्षा विभाग (Education Department) की योजनाओं में हाल ही में बड़े बदलाव हुए हैं। पहले, कांग्रेस सरकार के दौरान मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप योजना शुरू की गई थी, लेकिन अब सरकार ने उसे बदलकर टैबलेट योजना (Tablet Scheme) बना दिया है। इसके अलावा, बालिकाओं के लिए दिए जाने वाले पद्माक्षी पुरस्कार (Padmakshi Award) में भी कटौती की गई है। शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) पर होने वाले शिक्षक सम्मान (Teacher Recognition) में भी बड़ी कटौती की गई है। इन बदलावों से राज्यभर में शिक्षकों और अभिभावकों (Parents) के बीच नाराजगी देखने को मिल रही है। तीनों योजनाओं में देखे तो शिक्षा विभाग ने करीब 36 करोड़ रुपए की कटौती कर दी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
यह खबर भी देखें ...
राजस्थान शिक्षा विभाग ने लैपटॉप योजना में क्या बदलाव किए?
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/22/rajasthan-education-budget-cuts-schemes-2025-2025-08-22-11-36-09.jpg)
राजस्थान सरकार ने पहले मेधावी विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप योजना शुरू की थी, जिसके तहत हर साल 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाने थे। लेकिन कांग्रेस सरकार के दौरान यह योजना पूरी नहीं हो पाई और विद्यार्थियों को लैपटॉप नहीं बांटे गए।
जनवरी 2023 में, राजस्थान सरकार ने इस योजना में बड़ा बदलाव करते हुए लैपटॉप की जगह अब टैबलेट (Tablet) देने का निर्णय लिया। इस बदलाव के साथ ही, राजस्थान टैबलेट वितरण योजना के पहले चरण में 93,000 छात्रों को टैबलेट वितरित किए गए।
लैपटॉप वितरण का खर्च:
लैपटॉप के वितरण पर हर साल ₹70 करोड़ खर्च होते थे।टैबलेट वितरण का खर्च:
अब टैबलेट वितरण पर ₹35 करोड़ ही खर्च हो रहे हैं। इस प्रकार, योजना में ₹35 करोड़ की बचत हो रही है।
इस बदलाव का उद्देश्य बजट (Budget) को संतुलित रखना और अधिक छात्रों को शिक्षा में सहायता देना था। हालांकि, इस योजना में बदलाव से कई अभिभावकों और शिक्षकों में असंतोष (Dissatisfaction) उत्पन्न हुआ है।
अभिभावकों और शिक्षकों की नाराजगी
इन योजनाओं में कटौती के बाद अभिभावकों और शिक्षकों में असंतोष बढ़ गया है।
सयुंक्त अभिभावक संघ (Parents Union) के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू (Abhishek Jain Bittu) ने कहा, "सरकार को शिक्षा विभाग का बजट बढ़ाना चाहिए और पहले से चल रही योजनाओं के अनुसार ही पुरस्कार देने चाहिए।"
राजस्थान शिक्षक संघ (Rajasthan Teachers’ Association) के महामंत्री नवीन कुमार शर्मा (Naveen Kumar Sharma) ने कहा, "शिक्षक सम्मान में कटौती करना गलत है। ब्लॉक स्तर पर पुरस्कार खत्म करना और राज्य स्तर पर पुरस्कार की संख्या कम करना उचित नहीं है।"
पद्माक्षी पुरस्कार योजना राजस्थानमें कर दी कटौती
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/22/rajasthan-education-budget-cuts-schemes-2025-2025-08-22-11-36-37.jpg)
पद्माक्षी पुरस्कार (Padmakshi Award) राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तहत 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार दिया जाता है। पहले, यह पुरस्कार राशि ₹40,000 से ₹1,00,000 तक थी, लेकिन अब इसमें कटौती की गई है।
पुरस्कार राशि में बदलाव:
पहले 8वीं कक्षा के छात्रों को ₹40,000, 10वीं को ₹75,000 और 12वीं कक्षा को ₹1,00,000 दिया जाता था। अब 8वीं कक्षा की छात्राओं को ₹25,000, 10वीं को ₹50,000 और 12वीं को ₹75,000 दिए जाएंगे।फाउंडेशन की भूमिका:
बालिका फाउंडेशन (Girl Foundation) ने अब पुरस्कार की राशि को सीमित कर दिया है। पिछले साल ₹10.15 करोड़ का बजट इस पुरस्कार पर खर्च हुआ था, लेकिन अब इसे घटाकर कम किया गया है।
इस बदलाव के पीछे एक कारण यह है कि फाउंडेशन ने अब पुरस्कार देने के लिए 33 जिलों की बजाय 41 जिलों को आधार बनाया है, जिससे पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं की संख्या बढ़ सके। हालांकि, बजट में कमी के कारण पुरस्कार राशि भी घटाई गई है।
यह खबर भी देखें ...
विवेकानंद स्कॉलरशिप योजना में अहम बदलाव, अब मुफ्त में पढ़ राजस्थान में तलाशनी होगी जॉब, छात्राओं का कोटा बढ़ा
राजस्थान में शिक्षक सम्मान योजना में भी कटौती
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/08/22/rajasthan-education-budget-cuts-schemes-2025-2025-08-22-11-36-56.webp)
राजस्थान में शिक्षक दिवस के अवसर पर हर साल शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। लेकिन इस बार, राज्य सरकार ने इस योजना में भी बड़ी कटौती की है। राज्यस्तरीय राजस्थान शिक्षक सम्मान समारोह हर साल जयपुर में आयोजित किया जाता है।
पहले की व्यवस्था: पहले राज्यस्तरीय (State Level) शिक्षक सम्मान में 150 शिक्षकों को सम्मानित किया जाता था, जिला स्तर पर भी 150 और ब्लॉक स्तर (Block Level) पर हर ब्लॉक में 3 शिक्षकों को सम्मान मिलता था। कुल मिलाकर 1374 शिक्षकों को सम्मानित किया जाता था।
नवीनतम बदलाव: अब राज्य स्तर पर केवल 66 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से 22 शिक्षक पहली से पांचवीं कक्षा, 22 शिक्षक छठी से आठवीं कक्षा और 22 शिक्षक नौवीं से बारहवीं कक्षा के होंगे।
ब्लॉक स्तर पर समाप्ति: ब्लॉक स्तर पर पुरस्कार देने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है, जिससे इस साल केवल 123 शिक्षकों को जिला स्तर पर पुरस्कार मिलेगा।
पुरस्कार राशि में कमी: पहले ₹102.77 लाख का पुरस्कार वितरित किया जाता था, लेकिन अब ₹27.39 लाख का पुरस्कार दिया जाएगा, जिससे ₹75.38 लाख की बचत होगी।
राजस्थान शिक्षक सम्मान में पिछले साल के मुकाबले कितनी कटौती हुई है?
पिछले साल राज्य स्तर पर 1374 शिक्षकों को सम्मानित किया गया था, लेकिन इस बार केवल 189 शिक्षकों को ही सम्मान मिलेगा। पिछले साल के मुकाबले इस बार सम्मान राशि में लगभग 75% की कमी आई है, जो कि शिक्षा क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए निराशाजनक है। शिक्षकों का कहना है कि स्कूल शिक्षा विभाग राजस्थान को इस ओर ध्यान देना चाहिए। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभाग राजस्थान के बजट में कटौती से सभी वर्ग आहत हैं।
यह खबर भी देखें ...
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧