OPJS यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री मामला : एटीएस ने इलेक्ट्रीशियन बन पूर्व इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर को पकड़ा, जानें पूरा मामला

राजस्थान एटीएस ने फर्जी डिग्री बेचने के आरोप में पूर्व इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर संगीता कड़वासरा को गिरफ्तार किया, जो OPJS यूनिवर्सिटी से जुड़ी थी। जानें पूरा मामला The Sootr में।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
fake-degree-scam-rajasthan-ats-arrests-sangita-kadwasra

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान (Rajasthan) में ओपीजेएस यूनिवर्सिटी (OPJS University) की फर्जी डिग्री बेचने के मामले में राजस्थान पुलिस एटीएस (ATS) की टीम ने पूर्व इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर संगीता कड़वासरा (Sangita Kadwasra) को गिरफ्तार किया है। लंबे समय से फरार चल रही संगीता पर आरोप है कि उसने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के मालिक जोगेंद्र सिंह (Jogendra Singh) के साथ मिलकर हजारों फर्जी डिग्रियां जारी की थी। यह डिग्रियां बैक डेट में जारी की जाती थीं, और इसके बदले में मोटी रकम ली जाती थी। एटीएस ने इस मामले में संगीता पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया था। एटीएस की टीम ने इलेक्ट्रीशियन बन कर संगीता को गिरफ्तार किया।

यह खबर भी देखें ... 

अस्पताल में प्रसव में पीछे राजस्थान, हर साल जाती करीब 30 हजार नवजातों की जान, खतरे में शिशु और मां की सुरक्षा

fake-degree-scam-rajasthan-ats-arrests-sangita-kadwasra
दिल्ली में संगीता को डिटेन करती एटीएस टीम। Photograph: (The Sootr)

रेलवे की नौकरी छोड़ बनी ओपीजेएस की ऑब्जर्वर

संगीता कड़वासरा एक अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी (International Volleyball Player) थी, जिसने खेल कोटा (Sports Quota) के आधार पर रेलवे (Railway) में नौकरी प्राप्त की थी। हालांकि, साल 2014 में अपने पति से तलाक (Divorce) के बाद उसने रेलवे की नौकरी छोड़ दी और दिल्ली में अपने पिता के घर रहने लगी। इसके बाद संगीता ने बेरोजगारी के कारण अपनी बहन सरिता (Sarita) के माध्यम से रोहतक के एक न्यूज चैनल में भी काम किया। बाद में उसने चूरू (Churu) के राजगढ़ स्थित ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में ऑब्जर्वर (Observer) के तौर पर काम शुरू किया।

आईजी एटीएस IPS विकास कुमार ने बताया कि आरोपी संगीता कड़वासरा इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर थी, जिसके आधार पर खेल कोटा से रेलवे में जॉब लग गई थी। पति से तलाक के बाद साल 2014 में रेलवे की नौकरी छोड़ दी और अपने पिता के घर दिल्ली में रहने लगी थी। इसके बाद आरोपी ने चूरू के राजगढ़ स्थित OPJS यूनिवर्सिटी में ऑब्जर्वर के रूप में काम किया। इस दौरान मालिक जोगेंद्र सिंह के साथ मिलकर विभिन्न कोर्सेज की हजारों फर्जी डिग्रियां बैक डेट में जारी की थी।संगीता कड़वासरा उर्फ भूमि पुत्री धर्मवीर सिंह दिल्ली के कंझावला थाना क्षेत्र से पकड़ी गई है। लगभग 7 दिन से एटीएस की टीम संभावित ठिकानों पर सर्च कर रही थी। लेकिन संगीता घर से बाहर ही नहीं निकलती थी। एटीएस की टीम फ्लैट में इलेक्ट्रीशियन बनकर गई। यहां पर एटीएस ने सर्च के दौरान संगीता को डिटेन किया। 

ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्रियों का घोटाला क्या है?

संगीता कड़वासरा और ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के मालिक जोगेंद्र सिंह ने मिलकर विश्वविद्यालय (University) के नाम पर कई फर्जी डिग्रियां जारी कीं। यह डिग्रियां बैक डेट में जारी की जाती थीं, और इसके लिए दलालों (Mediators) के माध्यम से मोटा पैसा लिया जाता था। इन डिग्रियों का इस्तेमाल विभिन्न सरकारी और निजी नौकरियों में किया जाता था। आरोपी ने इस अवैध काम के जरिए बड़ी रकम इकट्ठी की थी। ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री घोटाला की जांच जारी है।

यह खबर भी देखें ... 

बारिश का कहर : राजस्थान के सीकर में रेल-ट्रैक, जयपुर-आगरा में हाईवे डूबा, यूपी के चंदौली में बांध टूटा

fake-degree-scam-rajasthan-ats-arrests-sangita-kadwasra
ओपीजेएस यूनिवर्सिटी। Photograph: (The Sootr)

एटीएस की टीम ने कैसे किया संगीता का पता?

संगीता कड़वासरा को पकड़ने के लिए एटीएस की टीम ने कई दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया। आरोपी संगीता घर से बाहर नहीं निकलती थी और केवल अपने घर के पास के शिव मंदिर (Shiv Mandir) में जाती थी। एटीएस ने मुखबिर की सूचना पर शिव मंदिर का पता लगाया और आसपास के कॉलोनियों में जानकारी जुटाई। इसके बाद पता चला कि वह अपनी बहन के बेटे के किराए के फ्लैट में रह रही थी।

fake-degree-scam-rajasthan-ats-arrests-sangita-kadwasra
संगीता कडवासरा। Photograph: (The Sootr)

यह खबर भी देखें ... 

राजस्थान में बदहाल हाइवे बने मौत का सबब, टोल बूथ पर हिंसा, फिर भी भारी-भरकम टोल देने की मजबूरी

इलेक्ट्रीशियन बन संगीता की गिरफ्तारी

एटीएस की टीम ने संगीता की गिरफ्तारी के लिए एक और चाल चली। जब संगीता का भांजा बाहर गया तो एटीएस ने फ्लैट की बिजली काट दी। इसके बाद संगीता ने भांजे को फोन किया और बताया कि बिजली चली गई है। भांजा के कहने पर एटीएस ने फ्लैट के की-केयर टेकर के साथ मिलकर इलेक्ट्रीशियन बनकर फ्लैट में प्रवेश किया। टीम ने यहां संगीता को डिटेन किया और उसे जयपुर (Jaipur) लाने की तैयारी की।

आज अदालत में करेंगे पेश

संगीता कड़वासरा को एटीएस की टीम मंगलवार को जयपुर लेकर पहुंचेगी, जहां उसे अदालत (Court) में पेश किया जाएगा। अदालत से रिमांड (Remand) पर लेकर पूछताछ की जाएगी। इस मामले में आगे की जांच जारी है, और एटीएस अधिकारियों का कहना है कि इसके माध्यम से और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। फर्जी डिग्री घोटाला राजस्थान में कई निजी यूनिवर्सिटी में सामने आ रहा है।

FAQ

1. फर्जी डिग्री मामले में किसी पूर्व इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर को गिरफ्तार किया गया?
पूर्व इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर संगीता कड़वासरा को ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्रियां बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। वह विश्वविद्यालय के मालिक के साथ मिलकर बैक डेट में डिग्रियां जारी करती थी।
2. ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में कौन सी फर्जी डिग्रियां जारी की गईं?
ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्सेज की फर्जी डिग्रियां जारी की गई थीं, जिनमें बैक डेट (Back Date) का उपयोग किया गया था। इन डिग्रियों को दलालों के माध्यम से बेचा गया था।
3. पूर्व इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर संगीता कड़वासरा की गिरफ्तारी कैसे हुई?
एटीएस ने संगीता कड़वासरा की गिरफ्तारी के लिए कई दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया। उसे अंततः उसके किराए के फ्लैट में छिपने के दौरान गिरफ्तार किया गया।
4. क्या पूर्व इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयरसंगीता कड़वासरा को अदालत में पेश किया जाएगा?
हां, संगीता कड़वासरा को अदालत (Court) में पेश किया जाएगा, जहां उसे रिमांड (Remand) पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
5. ओपीजेएस यूनिवर्सिटी के मालिक जोगेंद्र सिंह के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है?
जोगेंद्र सिंह के खिलाफ भी जांच चल रही है, क्योंकि वह संगीता कड़वासरा के साथ मिलकर फर्जी डिग्रियां बेचने में शामिल था। आगे की जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

फर्जी डिग्री घोटाला राजस्थान राजस्थान पुलिस एटीएस संगीता कड़वासरा ओपीजेएस यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री घोटाला ओपीजेएस यूनिवर्सिटी OPJS यूनिवर्सिटी