/sootr/media/media_files/2025/07/10/transformer-2025-07-10-12-32-50.png)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान में अब खेतों में बिजली सप्लाई के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर के चोरी होने पर एफआईआर के बिना ही किसानों को नया ट्रांसफार्मर मिल जाएगा। उन्हें अब इसके लिए लंबी कानूनी प्रक्रिया का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
इस संबंध में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम को निर्देश दिए गए हैं कि ट्रांसफार्मर चोरी की स्थिति में उपभोक्ताओं को एफआईआर का इंतजार नहीं करना पड़े। इसे किसान राहत की दिशा में बड़ा कदम बताया जा रहा है।
डिस्कॉम ने जारी किए आदेश
डिस्कॉम ने इस निर्देश पर तुरंत अमल करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। अब ट्रांसफार्मर चोरी होने पर सहायक अभियंता तुरंत पुलिस को पत्र भेजेंगे। पत्र की रसीद मिलते ही वह डिस्कॉम के एएसपी (सतर्कता) को ई-मेल करेंगे। इसके बाद एएसपी थाना प्रभारी के साथ समन्वय करके एफआईआर दर्ज करवाएंगे।
यह खबरें भी पढ़ें...
पुलिस के अहम पदों पर गैर राजस्थानी अफसर ही क्यों, जानिए इस सवाल का पूरा सच
राजस्थान 12वीं कक्षा किताब विवाद : भुलाया पीएम मोदी का योगदान, अन्य का गुणगान
बफर स्टॉक से ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराएंगे
दूसरी तरफ सहायक अभियंता कार्यालय के बफर स्टॉक से ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया जाएगा। यह प्रक्रिया एफआईआर दर्ज होने से पहले ही पूरी कर ली जाएगी। ऐसे मामलों में अगर पुलिस थाने में 15 दिन में मुकदमा दर्ज नहीं करती है, तो सहायक अभियंता अधीक्षण अभियंता को सूचित करेंगे, जो फिर एएसपी सतर्कता से संपर्क करेंगे।
किसान को होता था नुकसान
इस बारे में मंत्री नागर का कहना है कि ट्रांसफार्मर चोरी की एफआईआर दर्ज होने की प्रक्रिया लंबी है। इसमें काफी समय लग जाता है। नए ट्रांसफार्मर के लिए किसान पुलिस थाने और बिजली विभाग के दफ्तर के चक्कर लगाता रहता है। खेत को पानी देने के समय वह परेशान रहता है। समय से फसल को पानी नहीं मिलने पर सूख जाती थी या फिर उत्पादन कम होता है। दोनों ही स्थिति में किसान को नुकसान होता था।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧