/sootr/media/media_files/2025/10/13/raj-forest-2025-10-13-13-33-44.jpg)
राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा रविवार को बिना किसी पूर्व सूचना के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व पहुंचे। उनका यह दौरा न केवल अधिकारियों के लिए एक चौंकाने वाली घटना साबित हुआ, बल्कि उन्होंने यहां पहुंचने के बाद एक सामान्य पर्यटक की तरह जंगल सफारी का भी अनुभव लिया।
सामान्य पर्यटक की तरह जंगल सफारी का लिया आनंद
रणथंभौर पहुंचे वन मंत्री, सफारी का ऑनलाइन टिकट बुक किया। उन्होंने टोपी, चश्मा और मास्क पहनकर शाम की सफारी का आनंद लिया और यह बिल्कुल एक सामान्य पर्यटक की तरह था। इस दौरान मंत्री ने बाघ टी-120 गणेश सहित कई बाघों और बाघिनों की गतिविधियां देखीं और पार्क में मॉनिटरिंग व ट्रैकिंग सिस्टम के बारे में जानकारी ली।
पर्यटकों से बातचीत
वन मंत्री ने सफारी के दौरान पर्यटकों से बातचीत की और उनके सफारी अनुभव तथा सुझाव भी सुने। इससे न केवल मंत्री को आम पर्यटकों के अनुभव का पता चला, बल्कि उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि पार्क की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था में कोई खामी तो नहीं है।
ये खबरें भी पढ़िए
राजस्थान में पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल पर हमला, गाड़ी के शीशे तोड़े, चालक को पीटा
नकली और घटिया दवाइयां बन रहीं जान की दुश्मन :​ आखिर क्यों नहीं लग पा रही लगाम
वन विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप
मंत्री के अचानक दौरे से वन विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने जंगल भ्रमण के दौरान कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की, जिसमें एक कर्मचारी मौके पर मौजूद होने के बावजूद दर्ज नहीं था। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताई और सभी कर्मचारियों को नियमित उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए।
आज आम पर्यटक की तरह टिकट बुक कराकर, रणथंभौर टाइगर अभ्यारण पहुंचा ,जोन 3 में सफारी कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
— Sanjay Sharma (@Sanjay4India1) October 12, 2025
माननीय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी के निर्देश है कि रणथंभौर आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा ना हो, आज के निरीक्षण के दौरान मैने देश के विभिन्न क्षेत्रों से… pic.twitter.com/nyCKkszeNb
ड्राइवर ने दिया नियमों का हवाला
सफारी के दौरान ड्राइवर मंत्री को पहचान नहीं पाया और जब उन्होंने यू-टर्न लेने के लिए कहा, तो ड्राइवर ने नियमों का हवाला देते हुए यू-टर्न लेने से मना कर दिया। इस पर मंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वन-वे रास्ते से ही सफारी का पूरा आनंद लिया।
ये खबरें भी पढ़िए
राजस्थान में सूदखोरों से परेशान व्यवसायी ने दी जान, जानें सुसाइड नोट में ​क्या लिखा
गश्ती वाहन की अनुपस्थिति पर नाराजगी
सफारी के दौरान वन मंत्री ने जंगल में वन विभाग का गश्ती वाहन नहीं देखा, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। मंत्री ने वनकर्मियों से कहा कि इस तरह से बाघों की निगरानी कैसे की जा सकती है। उन्होंने वनकर्मियों को आदेश दिया कि उनके अधिकारियों को सर्किट हाउस भेजा जाए, जहां वे उनसे सफारी के अनुभव पर चर्चा करेंगे।
सफारी के बाद पहचान उजागर
वन विभाग को मंत्री की मौजूदगी के बारे में तब पता चला जब मंत्री ने रणथंभौर नेशनल पार्क में सफारी पूरी की और अपनी पहचान उजागर की। मंत्री ने बताया कि यह कदम इसलिए उठाया था ताकि वे एक सामान्य पर्यटक के दृष्टिकोण से रणथम्भौर की व्यवस्थाओं का जायजा ले सकें। सफारी के दौरान जो कमियां देखी गईं, उन पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
रणथम्भौर में संभावित प्रशासनिक फेरबदल
सूत्रों के अनुसार, वन मंत्री का यह आकस्मिक दौरा रणथम्भौर में संभावित प्रशासनिक बदलावों की भूमिका के रूप में देखा जा रहा है। इस दौरे के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही वन विभाग में बड़े फेरबदल हो सकते हैं।
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)