हैरी बॉक्सर बनना चाहता था इंटरनेशनल बॉक्सर, कामयाब न होने पर बन गया लॉरेंस गैंग का गुर्गा

पंजाब पुलिस ने राजस्थान के अलवर जिलें के बानसूर निवासी लॉरेंस गैंग के गुर्गे हैरी बॉक्सर को गिरफ्तार किया हैं। हैरी इंटरनेशनल बॉक्सिंग में करियर बनाना चाहता था। इसके खिलाफ रंगदारी और हत्या के प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं।

author-image
Ashish Bhardwaj
New Update
hari boxer

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • पंजाब पुलिस ने लॉरेंस गैंग के सदस्य हैरी बॉक्सिंग को गिरफ्तार किया, जिसका सपना था कि वह इंटरनेशनल बॉक्सिंग में सफलता प्राप्त करेगा।

  • हैरी बॉक्सिंग के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या के प्रयास और मारपीट शामिल हैं।

  • हैरी बॉक्सिंग 2022 से फरार था और पहले जयपुर में बॉक्सिंग कोचिंग देता था।

  • पंजाब पुलिस ने हैरी के घर पर दबिश दी और उसके रिश्तेदारों से पूछताछ की।

  • पुलिस कार्रवाई एक जिम संचालक को धमकी देने और रंगदारी के मामले में की गई थी।

News In Detail

सुनील जैन@अलवर

पंजाब पुलिस ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर क्षेत्र से लॉरेंस गैंग के जिस गुर्गे हैरी बॉक्सर को पकड़ने पहुंची, वह इंटरनेशनल बॉक्सर बनना चाहता था। उसका सपना था कि वह इंटरनेशनल बॉक्सर बन कर अच्छी सरकारी नौकरी में चला जाएगा। लेकिन, वह सफल नहीं हो पाया और अपराध की दुनिया में कदम रख लिया। वह धीरे-धीरे लॉरेंस गैंग का करीबी बन गया। इस समय पंजाब अपराधियों का नेटवर्क खत्म करने के लिए 'गैंगस्टरां ते वार' मुहिम चली रही है। इस कड़ी में उसने लॉरेंस गैंग के गुर्गे हरि बॉक्सर के घर  है।

हैरी बॉक्सर का असली नाम हरचंद

बानसून के चतरपुरा के रहने वाला हैरी बॉक्सर का असली नाम हरचंद है। वह पहले अलवर जिले में अपने पैतृक गांव में रहता था। अब उसका गांव नवगठित कोटपूतली-बहरोड़ जिले में आ गया है। उसके पिता साामान्य किसान हैं। हैरी पर जयपुर, अलवर, सीकर, धौलपुर और करौली में लूट, हत्या के प्रयास और मारपीट के 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसकी उम्र लगभग 36 साल है।

2022 से गांव से फरार 

चतरपुरा आढी गेली के लोगों ने बताया कि हैरी बॉक्सर 2022 से अपने गांव से फरार है। इससे पहले वह जयपुर में बॉक्सिंग कोचिंग करता था। उसने 12वीं तक गांधी स्कूल बानसूर से पढ़ाई की, फिर बानसूर कॉलेज से बीए किया। राजस्थान पुलिस, आर्मी और एसएससी की प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उसने भाग लिया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। पुलिस इस समय हैरी बॉक्सर के ठिकानों और संपर्कों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। 

हैरी बॉक्सर के घर ली तलााशी

हैरी बॉक्सर के चतरपुरा स्थित निवास पर दबिश देने फाजिल्का-अबोहर से आई पुलिस टीम का नेतृत्व डीएसपी रैंक के अधिकारी कर रहे थे। वे तीन गाड़ियों के काफिले के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने न सिर्फ हैरी बॉक्सर के घर की तलाशी ली, बल्कि उसके रिश्तेदारों के गांव रामपुर में भी जाकर सघन पूछताछ की।

इसलिए की पुलिस पुलिस ने कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक यह पूरी कार्रवाई एक जिम संचालक को जान से मारने की धमकी देने और रंगदारी से जुड़े मामले में की गई है। पंजाब पुलिस 72 घंटों से लगातार रेड कर रही है, जिसमें करीब 2 हजार टीमें मैदान में उतरी हुई हैं। इसी जांच की कड़ियां हैरी बॉक्सर से जुड़ी पाई गईं, जिसके बाद टीम ने बानसूर में डेरा डाला।

ये खबरे भी पढ़े:-

ओएमआर शीट फर्जीवाड़ा: सिपाही ने परिवार व दोस्तों की दिलवाई नौकरी, हुआ गिरफ्तार

सांवलिया सेठ मंदिर : दान राशि को गिनने में लगे 150 से ज्यादा कर्मचारी, राशि जानकर हो जाएंगे हैरान

जयपुर से छीन सकते हैं आईपीएल मैच, सरकार को लेना होगा स्टैंड

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026: सोमाया ने कहा - मेरे लिए कराची भाई-बहन जैसा

लॉरेंस गैंग पंजाब पुलिस राजस्थान पुलिस कोटपूतली-बहरोड़ हैरी बॉक्सर
Advertisment