/sootr/media/media_files/2025/08/23/khatushyam-2025-08-23-19-20-07.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान स्थित खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के लिए शनिवार से दिल्ली से हेलीकॉप्टर सेवा (helicopter service) की शुरुआत हो गई। हवाई यात्रा के पहले यात्री कवि और लेखक डॉ. कुमार विश्वास और उनका परिवार रहा।
कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर खाटूश्यामजी से करीब नौ किलोमीटर दूर जालूण्ड हेलीपैड पर उतरा। वहां से उन्हें कार से खाटूश्यामजी मंदिर तक ले जाया गया था।
बाबा श्याम की कृपा से सौभाग्य
विश्वास ने खाटूश्यामजी पहुंचने पर कहा कि उन्हें बाबा श्याम की कृपा से प्रथम यात्री बनने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि बाबा के दर्शन तभी संभव हैं, जब बाबा स्वयं बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवा के बाद अब श्रद्धालुओं के लिए खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी दोनों धाम के दर्शन एक ही दिन में करना आसान हो गया है।
अब हेलिकॉप्टर से खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन, जानें किराया और कब से शुरू होगी हवाई यात्रा
95 हजार रुपए प्रति व्यक्ति है किराया
प्राइवेट कंपनी द्वारा शुरू की गई इस हवाई सेवा का पैकेज प्रति व्यक्ति 95 हजार रुपए है। सुबह 9:30 बजे दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से उड़ान भरी जाएगी और शाम तक वापसी हो जाएगी। खाटूश्यामजी में 52 बीघा पार्किंग क्षेत्र स्थित हेलीपैड पर लैंडिंग होगी। यात्रा का श्रद्वालुओं को दोनों धाम में दर्शन करवाने का कार्यक्रम पहले से तय होगा।
नींदड़ के किसान ने खुद को जंजीरों में जकड़ खाटूश्यामजी की पदयात्रा शुरू की, सरकार को चेताया
मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से राजस्थान के खाटूश्यामजी में दुकानदारों ने क्यों की मारपीट, जानें क्या है मामला
दोनों मंदिरों में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था
पैकेज के तहत यात्रियों के लिए दोनों मंदिर में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था होगी और उन्हें लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, बल्कि वे सीधे गर्भगृह में जाकर दर्शन कर सकेंगे। यात्रियों को हेलीकॉप्टर से खाटूश्यामजी पहुंचने पर होटल में फ्रेश-अप की सुविधा भी मिलेगी। यात्रियों के लिए ट्विन-शेयरिंग आधार पर कमरे होंगे और अलग कमरे की मांग करने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन की सुविधा भी मिलेगी।
FAQ
- thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧