दिल्ली से खाटूश्यामजी-सालासर बालाजी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, कुमार विश्वास बने पहले यात्री

दिल्ली से राजस्थान के खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास बने पहले यात्री, भक्तों को मिलेगी VIP दर्शन की सुविधा।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
khatushyam

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान स्थित खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के लिए शनिवार से दिल्ली से हेलीकॉप्टर सेवा (helicopter service) की शुरुआत हो गई। हवाई यात्रा के पहले यात्री कवि और लेखक डॉ. कुमार विश्वास और उनका परिवार रहा। 

कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर खाटूश्यामजी से करीब नौ किलोमीटर दूर जालूण्ड हेलीपैड पर उतरा। वहां से उन्हें कार से खाटूश्यामजी मंदिर तक ले जाया गया था। 

खाटूश्यामजी भक्तों के लिए रेलवे का तोहफा, चलाएगी दो स्पेशल ट्रेनें, शनिवार और रविवार को मिलेगी भीड़ से मुक्ति

बाबा श्याम की कृपा से सौभाग्य

विश्वास ने खाटूश्यामजी पहुंचने पर कहा कि उन्हें बाबा श्याम की कृपा से प्रथम यात्री बनने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि बाबा के दर्शन तभी संभव हैं, जब बाबा स्वयं बुलाते हैं। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवा के बाद अब श्रद्धालुओं के लिए खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी दोनों धाम के दर्शन एक ही दिन में करना आसान हो गया है। 

अब हेलिकॉप्टर से खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन, जानें किराया और कब से शुरू होगी हवाई यात्रा

95 हजार रुपए प्रति व्यक्ति है किराया 

प्राइवेट कंपनी द्वारा शुरू की गई इस हवाई सेवा का पैकेज प्रति व्यक्ति 95 हजार रुपए है। सुबह 9:30 बजे दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से उड़ान भरी जाएगी और शाम तक वापसी हो जाएगी। खाटूश्यामजी में 52 बीघा पार्किंग क्षेत्र स्थित हेलीपैड पर लैंडिंग होगी। यात्रा का श्रद्वालुओं को दोनों धाम में दर्शन करवाने का कार्यक्रम पहले से तय होगा। 

नींदड़ के किसान ने खुद को जंजीरों में जकड़ खाटूश्यामजी की पदयात्रा शुरू की, सरकार को चेताया

मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से राजस्थान के खाटूश्यामजी में दुकानदारों ने क्यों की मारपीट, जानें क्या है मामला

दोनों मंदिरों में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था

पैकेज के तहत यात्रियों के लिए दोनों मंदिर में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था होगी और उन्हें लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, बल्कि वे सीधे गर्भगृह में जाकर दर्शन कर सकेंगे। यात्रियों को हेलीकॉप्टर से खाटूश्यामजी पहुंचने पर होटल में फ्रेश-अप की सुविधा भी मिलेगी। यात्रियों के लिए ट्विन-शेयरिंग आधार पर कमरे होंगे और अलग कमरे की मांग करने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन की सुविधा भी मिलेगी।

FAQ

Q1: दिल्ली से खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा कब शुरू हुई?
हेलीकॉप्टर सेवा शनिवार से शुरू हुई। पहला यात्री प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास और उनका परिवार बने।
Q2: हेलीकॉप्टर सेवा का किराया और सुविधाएं क्या हैं?
पैकेज प्रति व्यक्ति 95,000 रुपये है। यात्रियों के लिए VIP दर्शन, होटल में फ्रेश-अप, शाकाहारी भोजन और ट्विन-शेयरिंग कमरे की सुविधा है।
Q3: क्या अब दोनों धाम का दर्शन एक ही दिन में संभव है?
हां, हेलीकॉप्टर सेवा के कारण अब श्रद्धालु खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी दोनों धाम के दर्शन एक ही दिन में कर सकते हैं।

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

राजस्थान दिल्ली वीआईपी दर्शन helicopter service खाटूश्यामजी सालासर बालाजी डॉ. कुमार विश्वास