/sootr/media/media_files/2025/11/11/ias-bharti-and-ashish-2025-11-11-09-45-25.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान की 2014 बैच की IAS अधिकारी भारती दीक्षित ने IAS पति आशीष मोदी के खिलाफ मानसिक और शारीरिक हिंसा का आरोप लगाते जयपुर के पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। FIR में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
भारती ने जयपुर सिटी थाना एसएमएस में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। मामला सामने आने के बाद प्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में भूचाल आ गया है। पत्नी ने पति पर धोखा देने, धमकी और हैकिंग के साथ जासूसी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
विवाह जाल में फंसाया और धमकाया
भारती ने 7 नवंबर को मामला दर्ज करवाया। भारती ने आशीष पर मानसिक और शारीरिक हिंसा करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा जान का भय उत्पन्न करने, बंधक बनाकर रखने, धमकी देने, सरकारी डाटा की अवैध पहुंच, फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की हैकिंग, घर में कैमरों के जरिए निगरानी रखने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
धमकाने का भी आरोप
भारती का आरोप है कि आशीष ने उन्हें भावनात्मक रूप से कमजोर अवस्था का फायदा उठाकर विवाह जाल में फंसाया और उसके बाद लगातार डराया तथा धमकाया। मामले में यह भी आरोप है कि पति आशीष ने गुंडा तत्वों और शराब के नशे में कई बार उन्हें धमकाया और घर में कैमरे लगाकर उनकी निगरानी की।
दो से अधिक बच्चे होने पर भी लड़ सकेंगे निकाय चुनाव, राजस्थान सरकार ने शुरू की अध्यादेश की प्रक्रिया
मामले में बड़े सूटकेस और शूटरों का जिक्र
भारती ने बताया कि 15 अक्टूबर की सुबह वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने गई थीं, तभी आशीष उन्हें अपनी सरकारी गाड़ी में जबरन बैठाकर एसएमएस स्टेडियम के पास ले गए। वहां पर गाड़ी का ड्राइवर बदला गया और सुरेंद्र विश्नोई को ड्राइवर की जगह बैठाया गया। उसके पास हथियार होने की बात भी शिकायत में लिखी गई है।
गाड़ी में डेढ़ घंटे तक घुमाया गया
मासूम बच्ची की चिंता के बीच उन्हें गाड़ी में चाइल्ड लॉक लगाकर शहर में लगभग डेढ़ घंटे तक घुमाया गया और फिर एक मकान की तीसरी मंजिल पर ले जाकर बंद कर दिया गया। वहां उन्हें लगातार धमकाया गया, बड़े सूटकेस और शूटरों का जिक्र किया गया, जिससे उनके मन में भय की स्थिति उत्पन्न हुई।
Rajasthan Board Exam: साल में दो बार होंगी राजस्थान बोर्ड परीक्षाएं, छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका
परिवार को खत्म करने की धमकियां
भारती ने आरोप लगाया कि आशीष ने उनके पिता और परिवार को खत्म कर देने की धमकियां दीं। दीक्षित के फोन में गोपनीय सरकारी फाइलें थीं, जिन तक पहुंचने के लिए उनके फोन को दो अन्य डिवाइसों से जोड़ने का प्रयास किया गया। उन्होंने घर के चार्जर में छिपा कैमरा मिलने का भी उल्लेख किया है।
राजस्थान की शहरी सरकारों की कमान संभागीय आयुक्त संभालेंगे, महापौर का कार्यकाल समाप्त
इन धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने BNS की धारा 85, 308 (2), 127 (2), 140 (3), 61 (2) सहित आईटी एक्ट की धारा 66, 66 C, 66 D के तहत मामला दर्ज किया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमन लाल मीणा को जांच सौंपी है। भारती ने सुरक्षा के साथ अपने सरकारी आवास में आशीष के प्रवेश पर रोक की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोनों के बयान लिए जाएंगे।
बिहार चुनाव ड्यूटी पर तैनात आशीष
आशीष फिलहाल बिहार विधानसभा चुनाव में चुनाव ड्यूटी पर हैं। हालांकि इससे पहले 3 नवंबर को भारती दीक्षित की बहन की शादी में दोनों एक साथ मौजूद थे। भारती ने FIR में भी इस बात का किया जिक्र करते हुए कहा कि वह अपनी बहन की शादी शांतिपूर्ण निपटाना चाहती थी, शादी के तुरंत बाद भारती ने मामला दर्ज करवाया है।
राजस्थान में आदिवासी स्टूडेंट्स को B.Ed के लिए मिलती है 30 हजार की स्कॉलरशिप, करें आवेदन
मुख्य सचिव के बड़ा धमाका बयान की भी चर्चा
मुख्य सचिव ने हाल ही मीटिंग्स ऑफ सेक्रेट्रीज में बड़ा धमाका होने के संकेत दिए थे। साथ ही अफसरों को सार्वजनिक जीवन में अच्छा आचरण रखने की सीख देते हुए मुख्य सचिव ने कहा था कि जल्द ही राज्य की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा धमाका होने वाला है और सोमवार रात को भारती की आशीष के खिलाफ एफआईआर मीडिया में सामने आ गई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us