/sootr/media/media_files/2026/01/16/sawliya-seth-2026-01-16-14-52-07.jpg)
Photograph: (the sootr)
News in Short
कोटा ग्रामीण पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया।
गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें तीन शातिर चोर और तीन सर्राफा व्यापारी शामिल हैं।
गिरोह ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में 33 वारदातों को अंजाम दिया।
चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड (सीएफसीएल) में दिसंबर 2025 में हुई करोड़ों की चोरी का खुलासा किया।
आरोपी चित्तौड़गढ़ के सांवलिया मंदिर में चोरी की राशि का चढ़ावा चढ़ाते थे।
News in Detail
राजस्थान पुलिस ने कोटा में एक बड़े अंतरराज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह राजस्थान, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में 33 बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। हैरत की बात तो यह है कि यह गिरोह चोरी का एक बड़ा हिस्सा सांवलिया सेठ के मंदिर में चढ़ाते थे। उनका मानना था कि इस काम में सांवलिया सेठ उनके रक्षक पार्टनर होंगे।
पुलिस ने गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन चोर और तीन सर्राफा व्यापारी शामिल है। गिरोह ने गूगल मैप की मदद से बड़े बंगलों को चिन्हित किया और रात के समय ताले तोड़कर नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुराए। पुलिस ने चोरी के माल के कुछ हिस्से की बरामदगी के बाद गिरोह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
यह था चोरी का तरीका
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह अत्यधिक शातिर तरीके से काम करता था। गूगल मैप की मदद से यह गिरोह बड़े औद्योगिक टाउनशिप और कॉलोनियों की पहचान करता था। इसके बाद वहां लंबे समय तक खाली पड़े बंगलों को चिन्हित किया जाता था, जिनमें चोरी की जा सकती थी। रैकी के बाद रात के समय ताले तोड़कर नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा कर फरार हो जाते थे।
सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ाते थे चढ़ावा
पूछताछ में यह सामने आया कि चोरी की राशि का एक हिस्सा आरोपी चित्तौड़गढ़ स्थित सांवलिया मंदिर में चढ़ाते थे। इससे यह साफ होता है कि गिरोह को अपनी अवैध गतिविधियों के बावजूद अपने कर्मों का कुछ पुण्य हासिल करने का तरीका था। इस चढ़ावे के बाद चोरी के अन्य मामलों को अंजाम दिया जाता था।
सीएफसीएल में करोड़ों की चोरी का पर्दाफाश
कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि 14 दिसंबर 2025 को चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड (सीएफसीएल) गड़ेपान टाउनशिप में राजकुमार मित्तल और अशोक कुमार छीपा के आवासों से नकदी और जेवरात सहित करोड़ों की चोरी हुई थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और कॉलोनी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें संदिग्ध कार की मौजूदगी दिखाई दी, हालांकि फुटेज स्पष्ट नहीं थे।
जिला कोटा ग्रामीण पुलिस की अपराधियों के खिलाफ #निरंतर कार्यवाही जारी
— kota rural police (@spkotarural) January 15, 2026
सीएफसीएल टाउनशिप में करोड़ों रुपए की #नकबजनी का #पर्दाफाश करते हुए, 06 अपराधियों को किया #गिरफ्तार@RajCMO@RajGovOfficial@PoliceRajasthan
@IgpKota@SujitShank2020
#kotaruralpolice@KotaPolicepic.twitter.com/L1DuirWgZY
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद और बड़े खुलासे हो सकते हैं। इस गिरोह के पास भारी मात्रा में चोरी का माल था और इसकी जांच अभी जारी है। पुलिस ने फरार आरोपियों और चोरी के माल को खरीदने वाले व्यापारियों की तलाश भी शुरू कर दी है।
द सूत्र व्यू
यह घटना न केवल पुलिस की तेज कार्रवाई का परिणाम है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस को आधुनिक तकनीकों और तंत्रों का उपयोग किस तरह से करना चाहिए। इस गिरोह का पर्दाफाश पुलिस की मेहनत और विभिन्न प्रकार के जांच तंत्रों के परिणामस्वरूप हुआ, जिससे भविष्य में और ऐसे गिरोहों की पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिलेगी।
खबरें यह भी पढ़िए...
एमपी, सीजी और राजस्थान में शीतलहर से बढ़ी सर्दी, ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी
खनन से अरावली हो रही खोखली, पूर्वी राजस्थान के रेगिस्तान बनने का खतरा, रिपोर्ट में खुलासा
राजस्थान रोडवेज की बसों में सात दिन करें निःशुल्क यात्रा, परिवहन निगम का बड़ा ऐलान
राजस्थान में कांग्रेस का पीछा नहीं छोड़ रहा भ्रष्टाचार, कई नेताओं या उनके परिवार पर उठी अंगुली
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us