जयपुर में हाईटेंशन लाइन से मजदूरों से भरी बस में आग, 2 की मौत, 12 से अधिक घायल

जयपुर के मनोहरपुर इलाके में मजदूरों से भरी बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे बस में करंट दौड़ गया और आग लग गई। इस भीषण हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 घायल हुए।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
jaipur bus hadsa

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान न्यूज.जयपुर के मनोहरपुर इलाके में मजदूरों से भरी बस हाईटेंशन लाइन से टकराई। बस में करंट दौड़ा और आग लग गई। हादसे में 2 मजदूरों की मौत, 12 घायल। 5 को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया। इलाके में कम ऊंचाई पर बिजली की लाइनें समस्या बनी हुई हैं। 

5 प्वाइंट में समझें क्या है जयपुर बस हादसा

1. मंगलवार सुबह मजदूरों से भरी बस टोडी के ईंट भट्टे जा रही थी
2. बस का ऊपरी हिस्सा 11 हज़ार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से छू गया  
3. करंट के कारण बस में आग लग गई और सिलेंडर फट गए  
4. हादसे में दो की मौत हो गई और 12 मजदूर झुलस गए  
5. 5 घायल जयपुर रेफर, इलाके में बार-बार ऐसे हादसे की आशंका थी  

यह खबरें भी पढ़ें...

गुना में किसान की हत्या करने वाला बीजेपी नेता महेंद्र नागर एमपी की बिजली कराता था राजस्थान में सप्लाई

बिश्नोई-गोदारा गैंग का गैंगस्टर जग्गा अमेरिका में डिटेन, राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बस में करंट दौड़ा, मजदूर फंसे और चिल्लाए  

मंगलवार सुबह जयपुर के मनोहरपुर की एक बस टोडी के ईंट भट्टे जा रही थी। बस में प्रवासी मजदूर सवार थे। हाईटेंशन लाइन टकराते ही बस में तेज करंट और फिर आग लग गई। मजदूर अंदर फंस गए और चीखने लगे। आसपास के लोग मौके पर दौड़े। पुलिस को खबर दी गई। उन्होंने और ग्रामीणों ने फंसे मजदूरों को बाहर निकाला।

सिलेंडर भी धमाके के साथ फटे  

बस में रखे छह सिलेंडर में से कई धमाके के साथ फट गए। धमाकों की आवाज़ दूर तक गई। आग और धमाके ने बचाव मुश्किल बना दिया। मजदूर बुरी तरह झुलस गए। हादसे में 2 की मौत हो गई, 12 घायल हुए।

तेजी से पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम  

घटना की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत वाले 5 मजदूरों को तुरंत जयपुर रेफर किया गया। बाकी घायलों का इलाज शाहपुरा अस्पताल में चल रहा है।

सुरक्षा नियमों की बड़ी चूक  

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस की ऊंचाई हाईटेंशन लाइन से ज़्यादा थी। लाइनें बहुत नीचे थीं। प्रशासन को कई बार हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। ईंट भट्टा मालिकों पर सुरक्षा की अनदेखी का भी आरोप है।

यह खबरें भी पढ़ें...

जयपुर के मुहाना में मंगलम आनंदा अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

सचिन मित्तल ने संभाली जयपुर पुलिस कमिश्नर की कमान, बोले-क्राइम कंट्रोल और साइबर सुरक्षा प्राथमिकता

पिछले 15 दिनों में यह पांचवां बड़ा हादसा  

राजस्थान और देश के दूसरे हिस्सों में बस हादसों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।  
- 14 अक्टूबर: जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर AC बस में आग, 22 मौत  
- 24 अक्टूबर: कुरनूल में हादसा, 20 मौत  
- 25 अक्टूबर: अशोकनगर (MP) में बस में आग, कोई हताहत नहीं  
- 26 अक्टूबर: लखनऊ में हादसा, सभी यात्री बच गए  

लोग चिंतित, प्रशासन पर सवाल  

ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को कई बार कहा गया लेकिन सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया। इसी कारण हादसा हुआ। हादसे की जांच जारी है।

अस्पताल में अलर्ट, इलाज जारी  

एसएमएस अस्पताल जयपुर में घायलों का इलाज चल रहा है। कुछ मजदूरों की हालत नाजुक है।

जयपुर हाईटेंशन लाइन राजस्थान न्यूज जयपुर बस हादसा
Advertisment