जयपुर के मुहाना में मंगलम आनंदा अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में मंगलम आनंदा टाउनशिप की 12 मंजिला बिल्डिंग से गिरकर महिला की मौत हो गई। वह कुआं पूजन में शामिल होने आई थी। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
muhana

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान के जयपुर शहर के मुहाना थाना इलाके में स्थित मंगलम आनंदा टाउनशिप की 12 मंजिला बिल्डिंग की छत से एक महिला गिर गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना दोपहर लगभग 1 बजे हुई थी, जब महिला अपनी देवरानी के कुआं पूजन में शामिल होने के लिए आई थी। महिला मुंबई में रहती थी और यहां अपने परिवार से मिलने आई थी। कुआं पूजन रविवार को होना था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया।

राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2025 में पदों की संख्या पर बड़ा अपडेट, सिर्फ 7500 पदों पर होगी भर्ती

सीमा शर्मा के रूप में पहचान

मृतका की पहचान सीमा शर्मा के रूप में हुई है। वह मुंबई में रहती थी और अपनी देवरानी के घर मंगलम आनंदा टाउनशिप में आई थी। उनके घर में 12 साल बाद एक बेटे का जन्म हुआ था, जिस कारण वह यहां कुआं पूजन समारोह में शामिल होने आई थीं।

राजस्थान मौसम अपडेट : कुछ इलाकों में बारिश के आसार, तापमान में हल्की गिरावट, जानें आगामी मौसम पूर्वानुमान

गिरने के कारण की जांच जारी

महिला कैसे छत पर पहुंची, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह भी नहीं पता चल पाया है कि वह स्वयं छत पर गई थीं या किसी ने उसे वहां भेजा। दुर्घटना का कारण भी स्पष्ट नहीं है। यह एक एक्सीडेंटल केस हो सकता है, या फिर महिला ने खुद छलांग लगाई हो। पुलिस अभी जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। स्थानीय लोग और परिजनों से पूछताछ जारी है।

पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में राजस्थान तीसरे नंबर पर, मध्यप्रदेश में 500 तो छत्तीसगढ़ में 350 फीसदी का इजाफा

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की जानकारी मिलते ही मुहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला का शव जहां गिरा था, वहां सिर में गहरी चोट लगी थी और खून फैल गया था। पुलिस ने शव को कपड़े से ढककर स्थानीय गार्ड और अन्य लोगों की मदद से उसे पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर भेजा।

एड गुरु पीयूष पांडे का निधन : राजस्थान से निकल कर मुंबई के विज्ञापनों की दुनिया में छाने वाले पांडे बहुत याद आएंगे

1
जयपुर के मुहाना थाना इलाके में स्थित मंगलम आनंदा टाउनशिप। Photograph: (the sootr)

घटना से जुड़े लोगों का बयान

सोसायटी के गार्ड और अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। गार्ड ने बताया कि महिला जहां गिरी थी, वहां से फर्श पर खून फैल गया था और सिर में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस घटना से जुड़े लोगों के बयान दर्ज कर रही है।

भैरोंसिंह शेखावत : साहसिक फैसलों ने बनाया शेर-ए-राजस्थान, 60 साल की आम आदमी की बेदाग राजनीति

घटना के मुख्य बिंदु

घटना की जगह : मुहाना थाना इलाके के मंगलम आनंदा टाउनशिप की 12 मंजिला बिल्डिंग।
मृतका की पहचान : सीमा शर्मा, जो मुंबई की निवासी थीं।
कारण की जांच : महिला के गिरने के कारण की जांच चल रही है, यह एक एक्सीडेंटल केस हो सकता है।
पुलिस का कदम : पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी।

मंगलम आनंदा टाउनशिप पोस्टमार्टम मुंबई पुलिस जयपुर राजस्थान
Advertisment