/sootr/media/media_files/2025/12/06/police-2025-12-06-15-41-41.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान में पुलिस के बड़े ऑपरेशनों का असर आंकड़ों में नजर आ रहा है। राजधानी जयपुर में पिछले एक साल में हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराधों में भारी कमी आई है। पुलिस का दावा है कि नए कानून, आक्रामक गश्त और टेक्नोलॉजी बेस्ड मॉनिटरिंग ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। हालांकि साइबर क्राइम और POCSO के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा में बड़ा बदलाव, 18 RAS अफसरों को पदोन्नति के बाद मिली नई पोस्टिंग
IPC अपराधों में गिरावट
2023 से लेकर 2025 तक जयपुर में IPC (Indian Penal Code) के तहत दर्ज किए गए अपराधों में काफी गिरावट आई है। 2023 में कुल 25,794 अपराध दर्ज हुए थे, जबकि 2025 तक ये घटकर 21,161 हो गए, जो कि 13 फीसदी की कमी को दर्शाता है। विशेष रूप से हत्या, लूट और डकैती जैसे अपराधों में गिरावट आई है।
मालदीव्स जैसा लगता है राजस्थान का चाचाकोटा, शानदार नजारे देख हो जाएंगे हैरान
प्रमुख IPC अपराधों में गिरावट
पुलिस का दावा है कि पिछले दो सालों में हत्या के मामलों में 9 प्रतिशत, बलात्कार के मामलों में 56 प्रतिशत, डकैती के मामलों में 45 प्रतिशत, अपहरण के मामलों में 14 प्रतिशत और चोरी के मामलों में 14 प्रतिशत की गिरावट आई है।
पुलिस की कड़ी रणनीतियां
पुलिस का कहना है कि पिछले एक साल में जयपुर पुलिस ने कई बड़े ऑपरेशंस चलाए हैं, जिनमें ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन, ऑपरेशन क्लीन स्वीप और एरिया डोमिनेशन ड्राइव शामिल है। इन अभियानों के जरिए पुलिस ने गैंगवार, हथियार तस्करी, शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी नकेल कसने की कोशिश की।
तस्करी और साइबर क्राइम की चुनौती
हालांकि तस्करी और साइबर क्राइम जैसे नए खतरे बढ़ रहे हैं। 2023 से 2025 तक साइबर क्राइम के मामलों में 136 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। वहीं POCSO और IT एक्ट के तहत भी मामलों में बेहताशा बढ़ोतरी हुई है।
एक बार जरूर घूमें राजस्थान के ये 10 किले जो पूरी दुनिया में फेमस हैं
पुलिस का दावा और चुनौती
पुलिस का दावा है कि नए कानून, आक्रामक गश्त और अपराधियों पर लगातार प्रेशर डालने से अपराधों में कमी आई है। हालांकि तस्करी के मामले जैसे शराब, मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। जयपुर स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशन) राहुल प्रकाश का कहना है कि हमारा उद्देश्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय बनाए रखना है।
पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस 10 दिसंबर को, तैयारियों में जुटी भजन सरकार, सीएम ने दिए निर्देश
मुख्य बिंदु
आपराधिक गिरावट : 2023-2025 के दौरान जयपुर में हत्या, लूट और डकैती के मामलों में गिरावट आई।
साइबर क्राइम में वृद्धि : POCSO और IT एक्ट के मामलों में बढ़ोतरी, खासकर 136 फीसदी की वृद्धि।
पुलिस की रणनीतियां : ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन, क्लीन स्वीप जैसी रणनीतियां अपराधों में गिरावट का कारण हैं।
तस्करी और मादक पदार्थों की बढ़ोतरी : इन मामलों में वृद्धि, पुलिस को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us