/sootr/media/media_files/2025/09/15/airport-jaipur-2025-09-15-10-20-23.jpg)
जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया। इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo Airlines) की फ्लाइट 6E-394 ने रनवे को टच डाउन किया, लेकिन पायलट सफलतापूर्वक लैंडिंग नहीं कर सका। नतीजतन, फ्लाइट ने फिर से टेक-ऑफ किया और 17 मिनट तक जयपुर के एयर स्पेस में चक्कर काटती रही।
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-394 के करीब 150 यात्रियों की जान सांसत में थी। हालांकि, 6:31 बजे फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हो गई। यह घटना पिछले तीन दिनों में दूसरी बार हुई है, जिसने सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
समय से पहले एयरपोर्ट पर पहुंची फ्लाइट
फ्लाइट 6E-394 कोलकाता से जयपुर आई थी। निर्धारित समय 6:25 बजे का था, लेकिन यह फ्लाइट 12 मिनट पहले 6:13 पर जयपुर पहुंच गई।
पायलट ने लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन रनवे टच होने के बावजूद विमान स्थिर नहीं हो पाया। पायलट ने तुरंत उड़ान भर ली और सुरक्षित लैंडिंग के लिए 17 मिनट इंतजार करना पड़ा।
जयपुर एयरपोर्ट क्यों हैं चर्चा में
| |
पहले भी हो चुका है ऐसा
11 सितंबर को भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2870 हैदराबाद से जयपुर आई थी।
सुबह 8:08 बजे पायलट ने लैंडिंग का प्रयास किया, लेकिन रनवे टच होने के कुछ सेकेंड बाद ही टेक-ऑफ करना पड़ा। 30 मिनट तक विमान हवा में घूमता रहा और अंततः 8:40 पर सुरक्षित लैंड हुआ।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/15/plane-2-2025-09-15-10-32-03.jpg)
ये खबरें भी पढ़िए
राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: इंस्पेक्टरों की नियुक्ति और प्रमोशन
आईएएस कृष्णकांत को केंद्र में मिली पोस्टिंग, राजस्थान सरकार नहीं थी इच्छुक, एनओसी भी ले ली थी वापस
तकनीकी खराबी ने बढ़ाई परेशानी
हाल ही में एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर-गुवाहाटी फ्लाइट IX-1954 में टेक-ऑफ से पहले तकनीकी खराबी आ गई।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी का पता लगने पर पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और उड़ान रद्द कर दी। यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारकर फ्लाइट को एप्रन पर पार्क किया गया।
ये खबरें भी पढ़िए
राजस्थान में हरियाणा से बनकर आ रहे फर्जी प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र, इस पूरे खेल को ऐसे समझिए
जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की कमी
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर यात्रियों की संख्या लगातार घट रही है। पिछले 7 महीनों में 1.5 लाख से अधिक पैसेंजर्स की संख्या कम हुई है। यह गिरावट एयरलाइंस कंपनियों के लिए चिंता का विषय है। अब कई एयरलाइंस अपनी उड़ानों की संख्या और संचालन पर पुनर्विचार कर रही हैं।