/sootr/media/media_files/2025/09/14/police-raj-2025-09-14-16-25-30.jpg)
राजस्थान पुलिस महकमे में अगले महीने एक महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहा है। राज्य के 480 थानों में अब तक थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर (एसआई) के हाथों में थी, लेकिन अब पुलिस मुख्यालय ने फैसला लिया है कि यह जिम्मेदारी इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को सौंपी जाएगी।
इस बदलाव के तहत 600 सब इंस्पेक्टरों को प्रमोट करके इंस्पेक्टर बना दिया गया है, और इनकी प्रमोशन व दक्षता परीक्षा पूरी हो चुकी है। अब ये सभी अधिकारी 24 दिन की पीसीसी (Police Constable Course) ट्रेनिंग करेंगे और इसके बाद सीधे फील्ड में तैनात होंगे।
राजस्थान में थानों की कमान अब इंस्पेक्टरों के हाथ में
राजस्थान पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) राजीव शमां के अनुसार, पुलिसिंग और निर्णय लेने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए थानों की कमान इंस्पेक्टरों को देना आवश्यक था। यह कदम राज्य के थानों में प्रशासनिक दक्षता और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है। अब थानों में इंस्पेक्टरों की तैनाती से पुलिस अधिकारियों की निर्णय क्षमता और जिम्मेदारी दोनों बढ़ेंगी, जिससे आमजन को बेहतर पुलिसिंग का अनुभव मिलेगा।
ये खबरें भी पढ़ें
राजस्थान सरकार का प्रवासी राजस्थानियों पर ध्यान : निवेश जुटाने के लिए होंगे रोड शो
राजस्थान में इस साल नहीं हो पाएंगे निकाय चुनाव, मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दी नई तारीख की जानकारी
जयपुर और उदयपुर रेंज में सबसे अधिक एसआई प्रभारी
राज्य में सबसे अधिक एसआई प्रभारी जयपुर और उदयपुर रेंज में कार्यरत हैं। जयपुर रेंज के 82 और उदयपुर रेंज के 73 थानों में सब इंस्पेक्टर प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे। पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के बाद, अब इन थानों में इंस्पेक्टरों की नियुक्ति की जाएगी, जिससे स्थानीय स्तर पर पुलिसिंग प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया जाएगा। राजस्थान में 600 सब इंस्पेक्टरों को प्रमोट करके इंस्पेक्टर बनाया गया है।
डीजीपी का रिव्यू और खामियों का खुलासा
हाल ही में डीजीपी राजीव शर्मा ने राज्य के सभी रेंजों का रिव्यू किया, जिसमें यह पाया गया कि 480 थानों में सब इंस्पेक्टर प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे थे।
इस स्थिति को देखते हुए यह निष्कर्ष निकाला गया कि इससे पुलिसिंग और निर्णय प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी। इसके बाद डीजीपी ने तुरंत निर्देश दिए कि इन थानों में इंस्पेक्टरों को प्रभारी बनाया जाए। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने हाल ही में 5 थानों में इंस्पेक्टरों को प्रभारी नियुक्त किया है।
ये खबरें भी पढ़ें
राजस्थान में दिल की बीमारी से बढ़ती मौतें: कोविड के बाद बढ़े मामले
Rajasthan monsoon update : मानसून की विदाई की शुरुआत, राजस्थान में मौसम का बदलता मिजाज
पुलिस विभाग का नया दिशा-निर्देश
अब तक प्रमोशन पाने वाले इंस्पेक्टरों को दो साल तक नॉन-फील्ड पोस्टिंग पर रखा जाता था, लेकिन हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने इस नियम में शिथिलता दी है।
अब 117 इंस्पेक्टरों को यह राहत पहले ही मिल चुकी है और अब 600 नए इंस्पेक्टरों को भी इसी आधार पर सीधे थानों में कमान सौंपी जाएगी। इससे पुलिस विभाग में कार्यों की गति बढ़ेगी और जनता के लिए सेवा बेहतर होगी।
2014 बैच का प्रमोशन रिजल्ट
वर्ष 2014 बैच के सब इंस्पेक्टरों का प्रमोशन परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। जल्द ही इनकी पीसीसी (Police Constable Course) ट्रेनिंग शुरू की जाएगी, और इसके बाद इन्हें फील्ड में तैनात किया जाएगा।
पुलिस महकमे में सुधार
राजीव शर्मा, पुलिस महानिदेशक ने इस बदलाव के बारे में कहा कि, "थानों में इंस्पेक्टरों की तैनाती से प्रशासनिक दक्षता और कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। इससे थानों में पुलिसिंग का स्तर और अधिक प्रभावी होगा, और लोगों को पुलिस सेवा का एक उच्चतम स्तर का अनुभव मिलेगा।"