जैसलमेर-बीकानेर में बनेंगे सोलर पार्क, सीएम भजनलाल ने भूमि आवंटन पर लगाई मुहर

राजस्थान के जैसलमेर और बीकानेर जिले में सोलर पार्क की स्थापना के लिए भूमि आवंटन की स्वीकृति, सीएम भजनलाल शर्मा ने किया अहम फैसला। अक्षय बिजली में अग्रणी बनेगा प्रदेश।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
Solar Park

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक अहम फैसले में जैसलमेर और बीकानेर जिले में सोलर पार्क (Solar Park) की स्थापना के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दे दी। सीएम ने दावा किया कि इन प्रयासों से प्रदेश को अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) में अग्रणी बनाए रखने में मदद मिलेगी। 

प्रस्ताव के अनुसार, जैसलमेर की रामगढ़ तहसील में 5000 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क के लिए कुल 6771.86 हैक्टेयर भूमि और 2700 मेगावाट सोलर पार्क के लिए 5113.99 हैक्टेयर भूमि दी जाएगी। फतेहगढ़ तहसील में 12500 मेगावाट सोलर पार्क के लिए 14026.87 हैक्टेयर भूमि एवं 6200 मेगावाट सोलर पार्क के लिए 8582.42 हैक्टेयर भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। 

दीया कुमारी के आगे राजस्थान सरकार बेबस, डिप्टी सीएम के कारनामों पर सीएम भजनलाल शर्मा ने क्यों साधी चुप्पी?

बीकानेर-पूगल में भी सोलर पार्क

इसी तरह बीकानेर की पूगल तहसील के दीनसर व बराला गांव में 393.04 हैक्टेयर भूमि आवंटन होगी। वहीं बीकानेर तहसील के गांव सवाईसर, बज्जू तहसील के गांव बिकोलाई तथा पूगल तहसील के गांव करणीसर भाटियान में कुल 2320.46 हैक्टेयर भूमि दी जाएगी। 

राजस्थान में भ्रष्टाचार मामलों में कड़ी कार्रवाई : भजनलाल शर्मा सरकार ने 9 इंस्पेक्टर हटाए, एक IAS की जांच

धौलपुर की बाड़ी तहसील में आवंटन

सीएम ने एक अन्य प्रस्ताव पर निर्णय करते हुए धौलपुर जिले की बाड़ी तहसील के गांव विजौली में औद्योगिक इकाइयों के लिए 38.39 हैक्टेयर भूमि के आवंटन को स्वीकृति दी है। यह आवंटन रीको को गैर प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए किया गया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हरियालो राजस्थान अभियान को पलीता लगा रहे जिम्मेदार, जयपुर में खरीदे पौधों से भी ज्यादा कर दिया पौधरोपण!

सड़क निर्माण के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में समानांतर सड़क निर्माण की पहल के तहत बाड़मेर की गडरारोड तहसील में 158.0792 हैक्टेयर भूमि के आवंटन को स्वीकृति दी है। वहीं जैसलमेर सेक्टर में लेटरल सड़क निर्माण के लिए कुल 219.06 हैक्टेयर भूमि आवंटन को स्वीकृति मिली है। यह स्वीकृति केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग की मांग के आधार पर संबंधित जिला कलेक्टर के प्रस्ताव पर भारत-पाकिस्तान सीमा पर समानांतर सड़क निर्माण के संरेखण में आने वाली भूमि से संबंधित है। 

महत्वपूर्ण तथ्य

सोलर पार्क : जैसलमेर और बीकानेर में सोलर पार्क के लिए भूमि आवंटन।
भाजपा सरकार : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का महत्वपूर्ण फैसला।
ऊर्जा उत्पादन : अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम।
भूमि आवंटन : जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और धौलपुर में भूमि आवंटन।
अक्षय ऊर्जा : राज्य में सोलर पार्क से ऊर्जा के उत्पादन में वृद्धि।

FAQ

Q1: राजस्थान में सोलर पार्क की स्थापना से राज्य को क्या लाभ होगा?
सोलर पार्क की स्थापना से राज्य को स्वच्छ और अक्षय ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे राज्य की ऊर्जा जरूरतें पूरी होंगी और पर्यावरण की रक्षा होगी।
Q2: जैसलमेर और बीकानेर में कितने मेगावाट की क्षमता वाले सोलर पार्क स्थापित होंगे?
जैसलमेर में 5000 मेगावाट और 12500 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क स्थापित होंगे, जबकि बीकानेर में भी सोलर पार्क के लिए भूमि आवंटित की जाएगी।
Q3: राजस्थान सरकार ने सड़क निर्माण के लिए किस क्षेत्र में भूमि आवंटन किया है?
राजस्थान सरकार ने बाड़मेर की गडरारोड और जैसलमेर सेक्टर में सड़क निर्माण के लिए भूमि आवंटन किया है, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा renewable energy बीकानेर जैसलमेर solar park भारत-पाकिस्तान सीमा