/sootr/media/media_files/2025/08/22/solar-park-2025-08-22-18-24-17.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक अहम फैसले में जैसलमेर और बीकानेर जिले में सोलर पार्क (Solar Park) की स्थापना के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दे दी। सीएम ने दावा किया कि इन प्रयासों से प्रदेश को अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) में अग्रणी बनाए रखने में मदद मिलेगी।
प्रस्ताव के अनुसार, जैसलमेर की रामगढ़ तहसील में 5000 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क के लिए कुल 6771.86 हैक्टेयर भूमि और 2700 मेगावाट सोलर पार्क के लिए 5113.99 हैक्टेयर भूमि दी जाएगी। फतेहगढ़ तहसील में 12500 मेगावाट सोलर पार्क के लिए 14026.87 हैक्टेयर भूमि एवं 6200 मेगावाट सोलर पार्क के लिए 8582.42 हैक्टेयर भूमि उपलब्ध कराई जाएगी।
बीकानेर-पूगल में भी सोलर पार्क
इसी तरह बीकानेर की पूगल तहसील के दीनसर व बराला गांव में 393.04 हैक्टेयर भूमि आवंटन होगी। वहीं बीकानेर तहसील के गांव सवाईसर, बज्जू तहसील के गांव बिकोलाई तथा पूगल तहसील के गांव करणीसर भाटियान में कुल 2320.46 हैक्टेयर भूमि दी जाएगी।
धौलपुर की बाड़ी तहसील में आवंटन
सीएम ने एक अन्य प्रस्ताव पर निर्णय करते हुए धौलपुर जिले की बाड़ी तहसील के गांव विजौली में औद्योगिक इकाइयों के लिए 38.39 हैक्टेयर भूमि के आवंटन को स्वीकृति दी है। यह आवंटन रीको को गैर प्रदूषणकारी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए किया गया है।
सड़क निर्माण के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में समानांतर सड़क निर्माण की पहल के तहत बाड़मेर की गडरारोड तहसील में 158.0792 हैक्टेयर भूमि के आवंटन को स्वीकृति दी है। वहीं जैसलमेर सेक्टर में लेटरल सड़क निर्माण के लिए कुल 219.06 हैक्टेयर भूमि आवंटन को स्वीकृति मिली है। यह स्वीकृति केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग की मांग के आधार पर संबंधित जिला कलेक्टर के प्रस्ताव पर भारत-पाकिस्तान सीमा पर समानांतर सड़क निर्माण के संरेखण में आने वाली भूमि से संबंधित है।
महत्वपूर्ण तथ्य
सोलर पार्क : जैसलमेर और बीकानेर में सोलर पार्क के लिए भूमि आवंटन।
भाजपा सरकार : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का महत्वपूर्ण फैसला।
ऊर्जा उत्पादन : अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम।
भूमि आवंटन : जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और धौलपुर में भूमि आवंटन।
अक्षय ऊर्जा : राज्य में सोलर पार्क से ऊर्जा के उत्पादन में वृद्धि।
FAQ
- thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧