/sootr/media/media_files/2025/08/23/dog-hunter-raj-2025-08-23-16-21-34.jpg)
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के एक गांव में 25 कुत्तों की हत्या करने के आरोपी का स्वागत करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हुआ यूं कि झुंझुनूं के कुमावास गांव में एक युवक ने 2 अगस्त को 25 कुत्तों को गोली मार दी थी। 4 अगस्त को इस घटना का वीडियो सामने आया था, जिसमें श्योचंद नामक युवक कुत्तों को गोली मारते हुए नजर आ रहा था। वीडियो में यह भी दिखाया गया कि वह कभी बाइक पर तो कभी पैदल कुत्तों के पीछे दौड़ता हुआ उन्हें गोली मार रहा था। इस खौफनाक घटना के बाद गांव में 25 कुत्तों के शव पाए गए।
आरोपी का जोरदार स्वागत, डीजे बजाया
आरोपी श्योचंद बावरिया को 18 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 22 अगस्त को उसे जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद श्योचंद का गांव में जोरदार स्वागत हुआ। ग्रामीणों ने डीजे बजाया, उसे माला पहनाई और पिकअप में बैठाकर पूरे गांव में घुमाया। यहां तक कि बस स्टैंड पर पहुंचने पर, वहां से गुजर रही रोडवेज बस को रुकवाकर उसके साथियों ने यात्रियों को लड्डू बांटे। श्योचंद इस पूरे स्वागत का अभिवादन हाथ जोड़कर करता रहा।
सोशल मीडिया पर गुस्सा
इस स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और इसके बाद पशु प्रेमियों का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “आज कुत्तों का कातिल सेलिब्रिटी है, कल इंसानों का हत्यारा भी ऐसे ही सम्मानित होगा?” एक व्यकित ने लिखा कि दूसरे ने लिखा, “यह खतरनाक मानसिकता है। अपराधियों को हीरो नहीं बनाया जाना चाहिए।”
राजस्थान में प्री-मैच्योर डिलीवरी से जन्मीं तीन बेटियां, 5-5 मिनट के अंतराल पर तीनों का जन्म
राजस्थान का किशनगढ़ एयरपोर्ट : रनवे विस्तार योजना का रास्ता साफ, देश में बनेगी नई पहचान
क्या है पशु प्रेमियों की प्रतिक्रिया
झुंझुनूं और आसपास के इलाकों में काम कर रहे पशु प्रेमी संगठनों ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि सरकार लाखों रुपए पशु संरक्षण के लिए खर्च कर रही है, वहीं झुंझुनूं में कुत्तों की हत्या के आरोपी का स्वागत निंदनीय है। पशु क्रूरता अधिनियम 1960 और आईपीसी की धारा 429 के तहत जानवरों की हत्या को गंभीर अपराध माना जाता है, जिसमें सजा और जुर्माने का प्रावधान है। फिर भी, आरोपी का सम्मानित करना कानून और न्याय दोनों का मजाक है।
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में डेजर्ट क्लाइमेट चेंज रिसर्च सेंटर (DCRC) की होगी स्थापना
जमानत मिलने पर सवाल क्यों
पशु प्रेमियों और समाज के कई हिस्सों ने कुत्तों की हत्या के आरोपी श्योचंद बावरिया की जमानत पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि ऐसे अपराधियों को सम्मानित करना समाज के लिए खतरनाक है, क्योंकि यह अपराध को बढ़ावा देता है। इस पूरे मामले ने यह सवाल खड़ा किया है कि क्या इस तरह के अपराधियों को समाज में सम्मानित किया जाना चाहिए? अपराधियों के सम्मान से समाज में गलत संदेश जाता है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧