/sootr/media/media_files/2025/08/23/deeg-2025-08-23-12-53-42.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के डीग जिले में एक अजूबा देखने को मिला, जब एक महिला ने पांच-पांच मिनट के अंतराल में तीन बेटियों को जन्म दिया। यह घटना न केवल परिवार के लिए, बल्कि अस्पताल और गांव के लिए भी खुशी का कारण बन गई है।
यह घटना डीग के नगर उप-जिला अस्पताल की है, जहां शुक्रवार को कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के गांव धौलागढ़ (धर्मशाला) की गर्भवती महिला मुमताज को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। मुमताज का सातवां महीना चल रहा था और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने यह प्री-मैच्योर डिलीवरी का मामला समझा।
मौलाना की काली करतूत... गर्भवती पत्नी की पीटकर की हत्या, लाश को UP में दफनाया
नॉर्मल डिलीवरी के दौरान हुआ अजूबा
अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर डॉ. रविंद्र के नेतृत्व में मुमताज की नॉर्मल डिलीवरी कराई गई। पहले बच्चे के जन्म के बाद सभी को लगा कि प्रसव पूरा हो गया, लेकिन पांच मिनट बाद दूसरा बच्चा और फिर पांच मिनट बाद तीसरा बच्चा भी पैदा हुआ। तीन बेटियों का जन्म एक साथ हुआ, जिससे सभी हैरान रह गए। यह एक दुर्लभ और चमत्कारी घटना थी।
सतना के सरकारी अस्पताल में गर्भवती को कहा- मर चुका है बच्चा, प्राइवेट हॉस्पिटल में गूंजी किलकारियां
प्री-मैच्योर डिलीवरी, वजन थोड़ा कम था
हालांकि तीनों बेटियां स्वस्थ थीं, लेकिन चूंकि वे प्री-मैच्योर थीं, इसलिए उनका वजन थोड़ा कम था। पहली बेटी का वजन 1 किलो 200 ग्राम, दूसरी का 1 किलो और तीसरी का 1 किलो 100 ग्राम था। डॉ. रविंद्र ने बताया कि प्री-मैच्योर बच्चों को विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है, इसलिए उन्हें तुरंत भरतपुर के जनाना अस्पताल रेफर किया गया, ताकि बेहतर इलाज मिल सके।
गर्भवती महिला ने की सड़क की मांग, भाजपा सांसद बोले- तारीख बताओ, उठवा लेंगे...
परिवार में खुशी और दुआएं, पूरे गांव में जश्न
मुमताज और उनके पति साहिल इस चमत्कारी घटना से बेहद खुश हैं। साहिल ने कहा कि यह हमारे लिए भगवान का सबसे बड़ा तोहफा है। पूरे गांव में इस खबर से खुशी का माहौल है और लोग मां तथा बच्चों की सलामती के लिए दुआएं कर रहे हैं।
सड़कों के गड्ढों में छिपी जिंदगी की आवाज, गर्भवती ने कहा-सांसद जी, रोड बनवाइए
एक नजर
नॉर्मल डिलीवरी : तीन बेटियों का जन्म पांच-पांच मिनट के अंतराल में
प्री-मैच्योर बच्चे : 1, 1.2 और 1.1 किलोग्राम वजन के बच्चे
सुरक्षा के उपाय : बच्चों को बेहतर इलाज के लिए भरतपुर अस्पताल रेफर किया गया
परिवार का खुशी का माहौल : साहिल और मुमताज के लिए यह भगवान का तोहफा
गांव में जश्न : पूरे गांव ने परिवार के साथ खुशी मनाई
FAQ
- thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧