/sootr/media/media_files/2025/09/23/dylan-cafe-2025-09-23-17-02-20.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के जोधपुर शहर में स्थित Dylan Cafe में भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगाने का विवाद सामने आया है। यह बवाल तब मचा, जब IIT के छात्रों को इस कैफे में प्रवेश से मना कर दिया गया। कैफे के स्टाफ ने कहा कि इंडियंस नॉट अलाउड यानी भारतीयों को यहां एंट्री नहीं दी जा सकती। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इस घटना ने तूल पकड़ लिया।
अमित शाह आज जोधपुर में, राजस्थान के नेत्रहीन बच्चों को देंगे ये बड़ी सौगात
क्या था विवाद का कारण?
आईआईटी जोधपुर के छात्रों ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए आरोप लगाया कि कैफे के स्टाफ ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया और कहा कि केवल विदेशी मेहमानों को ही प्रवेश मिलेगा, भारतीयों को नहीं। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसने त्वरित चर्चा का विषय बनकर कई सवाल खड़े किए।
कैफे का बयान और स्टाफ की गलती
कैफे के मैनेजर सलीम ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि स्टाफ ने गलत बातें कही थीं। सलीम के मुताबिक, यह कैफे की कोई नीति नहीं थी कि भारतीयों को प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह एक गलती थी और उस स्टाफ को हटाया जा चुका है। उनका कहना था कि कैफे में भारतीयों के आने और रुकने पर कोई पाबंदी नहीं है और वे इस विवाद को सुलझाने के लिए तत्पर हैं।
कानून मंत्री के किस बयान से नाराज हुए वकील, आज जयपुर-जोधपुर में कार्य बहिष्कार
सोशल मीडिया पर चर्चाएं और आलोचना
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस कथित व्यवहार की आलोचना करने लगे। कई यूजर्स ने इस बात पर नाराजगी जताई कि भारतीयों को इस तरह से बाहर रखा गया। मीम्स और पोस्ट्स के जरिए कैफे और उसके संचालकों को जमकर ट्रोल किया गया। छात्रों ने बार-बार पूछा कि भारतीयों को क्यों रोका गया, जबकि अन्य देशों के लोग कैफे में आसानी से प्रवेश कर रहे थे।
जोधपुर में आरएसएस की बैठक : दूसरे दिन सामाजिक सुधार और स्थानीय विकास पर मंथन
शराब की अनुमति पर विवाद
कैफे से जुड़ा एक और विवाद यह था कि कैफे में शराब का सेवन किया जा रहा था, जबकि सलीम के अनुसार, उनके पास शराब का लाइसेंस नहीं था। सलीम ने कहा कि अगर मेहमान शराब पी रहे थे, तो उन्होंने उसे बाहर से लाया होगा। कैफे की ओर से शराब की सेवा उपलब्ध नहीं कराई जाती।