/sootr/media/media_files/2025/09/06/rss-2025-09-06-18-20-41.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी कि आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक के दूसरे दिन विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और आर्थिक मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। इस बैठक में महिला संगठनों ने समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। महिला संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि वे महिला सशक्तिकरण के लिए विविध गतिविधियों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
आरएसएस की शताब्दी वर्ष के आयोजन की घोषणा
बैठक में अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने जानकारी दी कि आरएसएस शताब्दी वर्ष का आयोजन विजयादशमी 2025 से विजयादशमी 2026 तक किया जाएगा। इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से विमर्श किया गया, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए किए जाएंगे। यह आयोजन आरएसएस की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को मजबूती देगा।
नेत्र कुंभ : सक्षम संगठन की पहल
सक्षम संगठन की ओर से रामदेवरा में आयोजित नेत्र कुंभ की जानकारी भी बैठक में साझा की गई। यह आयोजन 1 अगस्त से 2 सितंबर तक 33 दिनों तक चला, जिसमें 1,00,797 लोगों की नेत्र जांच की गई। इसके अलावा 85,337 लोगों को चश्मा वितरित किया गया और 6,234 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। यह आयोजन सीमा क्षेत्र में पहली बार किया गया और इसमें देशभर से आए बाबा रामदेव भक्तों ने भी भाग लिया।
सहकारिता और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर चर्चा
बैठक में सहकारिता की भावना को मजबूत करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए दुग्ध संघों की भूमिका पर चर्चा की गई। इसके साथ ही, विश्व हिंदू परिषद ने नशा उन्मूलन और समाज में इसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए चलाए जा रहे जनजागरण अभियान की जानकारी दी। भारतीय किसान संघ ने जैविक खेती को बढ़ावा देने की योजना साझा की, जिससे रासायनिक खेती की जगह प्राकृतिक पद्धतियों को अपनाने पर बल दिया गया।
स्वदेशी जागरण मंच और आर्थिक आत्मनिर्भरता
स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, आर्थिक आत्मनिर्भरता और समृद्धि के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस बैठक में भारत विकास परिषद ने एनीमिया मुक्त भारत अभियान की प्रगति के बारे में बताया। यह अभियान समाज में स्वास्थ्य और पोषण संबंधी जागरुकता बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक हस्तीमल हिरण का निधन, भोपाल से भी रहा नाता
सजावट और भोजन व्यवस्था
बैठक स्थल पर सजावट और भोजन की व्यवस्था शाखा कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों ने संभाली। परिसर को रंगोली और पौधों से सजाया गया था तथा भोजन वितरण की जिम्मेदारी स्थानीय स्वयंसेवकों पर थी। विशेष ध्यान रखा गया कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भोजन में केवल धातु के पात्रों का उपयोग किया जाए।
बैठक का समापन और भविष्य की योजनाएं
यह समन्वय बैठक रविवार को संपन्न होगी। समापन सत्र में संघ शताब्दी वर्ष सहित विभिन्न संगठनों की योजनाओं और कार्यक्रमों पर अंतिम रूप से चर्चा की जाएगी। इस बैठक का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर समाधान प्रदान करना है।
FAQ
- thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧