संघ प्रमुख डॉ. भागवत 14 सितंबर को आएंगे इंदौर, मंत्री पटेेल की किताब का विमोचन, सीएम के साथ नंबर 1 का जश्न कल

डॉ. मोहन भागवत 14 सितंबर को इंदौर में मंत्री पटेल की किताब के विमोचन कार्यक्रम में भाग लेंगे। साथ ही, सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में स्वच्छता के जश्न की शुरुआत होगी।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
rss cheaf with cm mohan yadav

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 14 सितंबर को इंदौर आ रहे हैं। हाल ही में वह माधव सृष्टि श्री गुरुजी सेवा न्यास कैंसर अस्पताल के उद्घाटन के लिए आए थे। डॉ. भागवत मप्र के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल की किताब के विमोचन के लिए आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में सीएम डॉ.मोहन यादव भी होंगे।

खजराना गणेश को दिया था पहला न्यौता

हाल ही में मंत्री पटेल इंदौर आए थे और उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए पहला न्यौता खजराना गणेश मंदिर को दिया था। इस दौरान उनके साथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी भी साथ थे। इसके बाद वह ताई सुमित्रा महाजन के निवास पर भी गए थे और उन्हें आमंत्रित किया था। इसके बाद बीजेपी दफ्तर भी गए थे। बताया जा रहा है कि कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इस आयोजन में संघ के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ ही बीजेपी के कई नेता और प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। 

यह खबरें भी पढ़ें...

इंदौर श्री गुरुसिंघ सभा में प्रधान मोनू भाटिया के काम से बिगड़ा माहौल, पैनल दो फाड़, सतबीर का इस्तीफा

इंदौर गैंगस्टर सलमान लाला के जनाजे में उमड़े हिस्ट्रीशीटर समर्थक, फर्जी आईडी बनाकर पुलिस पर लगा रहे आरोप

इंदौर के एमवाय में चूहों ने जिन बच्चों के हाथ कुतरे, उसमें से एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

इंदौर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर हमला, बोले- अब चरित्रहीन पार्टी बन चुकी है

सफाई मित्र, दीदियों के साथ भोजन करेंगे सीएम

उधर, स्वच्छता लीग में भी सिरमौर बनने यानी तकनीकी तौर पर सफाई में लगातार नंबर वन बनने के बाद इसके जश्न में शामिल होने खुद सीएम डॉ. मोहन यादव आ रहे हैं। इंदौर के स्वच्छता में 8वीं बार नंबर-वन बनने का जश्न गुरुवार को मनाया जाएगा।

स्वच्छ शहर बनाने में अहम योगदान देने वाले सफाई मित्रों के साथ भोजन करेंगे। इस मौके पर क्विक ऐप और 50 नई सिटी बसें भी उनके द्वारा जनता को समर्पित की जाएंगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने हाल ही में उनसे मुलाकात कर इसका आमंत्रण दिया था। आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। सीएम सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचेंगे। बीजेपी के सभी प्रमुख नेता भी रहेंगे। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

महापौर पुष्यमित्र भार्गव मंत्री प्रहलाद पटेल सीएम डॉ.मोहन यादव ताई सुमित्रा महाजन आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत इंदौर