/sootr/media/media_files/2025/07/23/kaanvad-yatra-me-karant00-2025-07-23-12-16-07.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के अलवर में कांवड़ यात्रा के दौरान हुए एक भयानक हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। लक्ष्मणगढ़ के बिचगांवा इलाके में एक डीजे (dj) ट्रक का हाईटेंशन लाइन से संपर्क होने से करंट पूरे ट्रक में फैल गया। इस दुर्घटना में दो कांवड़ियों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग झुलस गए। हादसा बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे हुआ जब श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के तहत ट्रक से लौट रहे थे।
हादसे का कारण: हाईटेंशन लाइन से संपर्क
हादसे की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि कांवड़ियों का डीजे हाईटेंशन लाइन से टकराया व पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को छुआ। इसके कारण करंट पूरे ट्रक और उसके आसपास फैल गया। दुर्घटना में अधिकतर कांवड़िये करंट की चपेट में आ गए।
यह खबरें भी पढ़ें..
राजस्थान शिक्षक तबादला नीति का नहीं अता-पता, बैकडोर से चंद शिक्षकों की बल्ले-बल्ले
हादसे का कारण और महत्वपूर्ण जानकारियां
|
प्रशासन की लापरवाही पर सवाल
ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने इस घटना के बाद बिजली विभाग और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना था कि ट्रक का हाईटेंशन लाइन से संपर्क होने से पहले प्रशासन को इस खतरे का अंदाजा लगाना चाहिए था। इस दुर्घटना ने साफ किया कि कांवड़ यात्रा जैसे आयोजनों में सुरक्षा इंतजामों को और बेहतर किया जाना चाहिए।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/23/kaanvad-yatra-ke-baad-jaam-2025-07-23-11-38-20.jpeg)
हादसे से गुस्साएं ग्रामीणों ने लगाया जाम
इस दर्दनाक हादसे के बाद गुस्साऐ ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़-मुंड़ावर मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर उतरे ग्रामीण बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। इन ग्रामीणों का आरोप था कि प्रशासन और बिजली विभाग ने इतने बडे़ आयोजन के लिए कोई इंतजाम नहीं किए थे। प्रदर्शन के दौरान प्रशासन और पुलिस के अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, काफी समझाईश के बाद जाम को खत्म करवाया गया।
यह खबरें भी पढ़ें..
दीया कुमारी की करतूतः जयपुर को जागीर बनाने पर तुलीं डिप्टी सीएम, जलेब चौक पर किया कब्जा
Rajasthan News | Jaigarh Fort दीया कुमारी के परिवार की संपत्ति तो सरकार क्यों लुटा रही पैसा ?
घायल श्रद्धालुओं का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज
घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को अलवर के सरकारी अस्पताल में भेजा गया, जबकि बाकी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज दिया जा रहा है।
विशेष बात:
हादसे में 15 महिला श्रद्धालु भी घायल हुईं।
घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩