किसान महापंचायत करेगी आंदोलन, 6 अक्टूबर को 50 हजार किसान जयपुर में भरेंगे हुंकार

राजस्थान के किसानों का स्मार्ट मीटर का विरोध, खेत को पानी, फसल को दाम और युवाओं को काम की मांग को लेकर किया जाएगा आंदोलन। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की घोषणा।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
jat meeting

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान के किसान आगामी 6 अक्टूबर को जयपुर में अन्नदाता हुंकार रैली करेंगे। किसान महापंचायत के नेतृत्व में होने वाली यह रैली खेत को पानी, फसल को दाम, युवाओं को काम की मांग के साथ प्रदेश में जबरन लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में होगी। रैली की तैयारियों और रणनीति के लिए जयपुर में रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट की अध्यक्षता में बैठक हुई। 
 
बैठक में 7-8 जून को आयोजित हुई प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में खेत को पानी, फसल को दाम, युवाओं को काम के लिए 6 अक्टूबर को अन्नदाता हुंकार रैली की अब तक की तैयारी की समीक्षा की और आगामी 55 दिनों के लिए रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अमेरिका की धमकियों से कृषि क्षेत्र को अमेरिका के व्यापार के लिए खोलने को किसान हितों के विरुद्ध बताते हुए भारत सरकार का अमेरिका की धमकियों के सामने नहीं झुकने का समर्थन किया गया। 

ई-अटेंडेंस के खिलाफ फूटा शिक्षकों का गुस्सा, रैली निकाली, बोले नियम सबके लिए हों

'संविधान बचाओ रैली' के बीच कांग्रेस नेताओं में तनाव

मीटर बदलने में अरबों रुपए खर्च होंगे

बैठक में दूसरा प्रस्ताव कृषि सहित विद्युत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए बाध्य करने की आलोचना की तथा इसे स्वैच्छिक रखने की मांग की गई है। जाट ने कहा कि स्मार्ट मीटर करीब आठ हजार रुपए का है। ऐसे में राज्य के सभी उपभोक्ताओं के मीटर बदलने में अरबों रुपए खर्च होंगे।  

ग्वालियर में कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ’ रैली: दिग्विजय सिंह ने मंच पर बैठने से किया इनकार

Congress : संविधान बचाओ रैली की शुरुआत ग्वालियर से, जिला अध्यक्षों को देंगे ट्रेनिंग

कंपनी की होनी चाहिए जांच

जाट ने कहा कि सरकार को एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी को आनन-फानन में स्मार्ट मीटर का ठेका देने संबंधी दस्तावेज सार्वजनिक करने चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में स्मार्ट मीटर का ठेका लेने वाली कंपनी पर बिहार में ठेका लेने के लिए 60 करोड़ रुपए की रिश्चत देने का मामला भी सामने आया है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि राजस्थान में स्मार्ट मीटर के लिए हुए टेंडर में कितनी कंपनियों से भाग लिया था और ठेका लेने वाली कंपनी को न्यूनमतम दरों पर ठेका मिला है या नहीं। 

कई कार्यकर्ताओं ने लिया भाग 

इस अवसर पर किसान महापंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहतास बोहरा, प्रदेश अध्यक्ष मुसद्दीलाल यादव, महामंत्री सुंदरलाल भावरिया, प्रदेश संगठन मंत्री गोवर्धन तेतरवाल, प्रदेश मंत्री मनजिंदर सिंह अटवाल एवं महेश जाखड़, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश बिजारणिया, युवा प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, खैरथल-तिजारा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र क्रांतिकारी, तहसील मुंडावर के अध्यक्ष रामभरोस यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

FAQ

1. राजस्थान के किसानों ने किस मुद्दे पर आंदोलन करने का फैसला लिया?
राजस्थान के किसानों ने खेत को पानी, फसल को दाम, और युवाओं को रोजगार की मांग के साथ 6 अक्टूबर को जयपुर में आंदोलन करने का निर्णय लिया है।
2. स्मार्ट मीटर को लेकर किसानों का क्या कहना है?
किसान महापंचायत ने स्मार्ट मीटर को अनावश्यक और महंगा बताया है, और इसे स्वैच्छिक बनाने की मांग की है।
3. किसान महापंचायत ने किस कंपनी के खिलाफ जांच की मांग की है?
किसान महापंचायत ने स्मार्ट मीटर की आपूर्ति करने वाली कंपनी के खिलाफ जांच की मांग की है, जो पहले भी भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी रही है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧‍👩

राजस्थान किसान किसान महापंचायत स्मार्ट मीटर अन्नदाता हुंकार रैली रामपाल जाट