लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, पेट्रोल पंप के मालिक से मांगे थे 5 करोड़

अजमेर के पेट्रोल पंप मालिक से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने वाले कुख्यात लॉरेंस गैंग के गुर्गे सुनील मीणा को गिरफ्तार किया गया। राजस्थान पुलिस ने मीणा को छत्तीसगढ़ से पकड़ा है।

author-image
Ashish Bhardwaj
New Update
gang

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short  

  • अजमेर पुलिस ने लॉरेंस गैंग के गुर्गे सुनील मीणा को 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं।
  • सुनील मीणा मलेशिया से कॉल करके पेट्रोल पंप मालिक को धमकी दे रहा था और फायरिंग करवा चुका था।
  • पुलिस ने सुनील मीणा को छत्तीसगढ़ जेल से गिरफ्तार किया और उसकी रिमांड पर पूछताछ की जा रही है।
  • 2022 में गुजराती पेट्रोल पंप पर 5 करोड़ की फिरौती को लेकर फायरिंग की गई थी, जिसमें नमन गर्ग घायल हुए थे।
  • सुनील मीणा के खिलाफ राजस्थान में 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, और वह लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है।

News In Detail 

अजमेर में पेट्रोल पंप मालिक से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे  सुनील मीणा को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। यह गैंगस्टर मलेशिया से कॉल कर लगातार धमकियां दे रहा था और पेट्रोल पंप पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी करवाई थी। पुलिस की तकनीकी जांच और सूचना के आधार पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस की टीम ने छत्तीसगढ़ जेल से आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद अब उससे अंतरराज्यीय नेटवर्क, विदेशी कॉलिंग और फायरिंग की साजिश पर गहन पूछताछ की जा रही है।

होगें कई खुलासे  

पुलिस ने मंगलवार को सुनील मीणा को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया। पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। गैंगस्टर सुनील मीणा ने 4 साल पहले मलेशिया से पेट्रोल पंप व्यवसायी नमन गर्ग को कॉल करके उसे धमकी दी थी। इसके बाद 20 अक्टूबर 2022 को पेट्रोल पंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी करवाई गई थी, जिसमें नमन गर्ग घायल हो गए थे।

सुनील मीणा का आपराधिक रिकॉर्ड  

सुनील मीणा झारखंड का टॉप वांछित अपराधी है और लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है। इसके खिलाफ राजस्थान में 15 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह एक लंबे समय से रंगदारी, धमकी देने और आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उसकी गिरफ्तारी से कई मामलों का खुलासा हो सकता है।

फिरौती के लिए धमकी 

क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण ने बताया कि 2022 में गुजराती पेट्रोल पंप के मालिक से 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। मालिक को कॉल पर धमकी मिली थी, जिसके बाद नमन गर्ग ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में पहले भी हरियाणा से दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हाल ही में गैंगस्टर सुनील मीणा को गिरफ्तार किया गया है, जिसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

4 साल पहले हुई थी फायरिंग 

करीब 4 साल पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित गुजराती पेट्रोल पंप पर 5 करोड़ की फिरौती को लेकर अचानक फायरिंग की गई थी। इस फायरिंग में भगदड़ मच गई थी, जिसमें नमन गर्ग घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और भूपेंद्र सिंह खरवा सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद भी सुनील मीणा ने मलेशिया से दूसरी बार धमकी दी, जिसके बाद क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने नया मुकदमा दर्ज किया था।

कांग्रेस का बवाल: विधायक अभिमन्यु पूनिया ने ज्ञापन फाड़ा, फेंका एसडीएम पर

राजस्थान सरकार 11 फरवरी को पेश करेेगी बजट, मंत्री जोगाराम पटेल दी जानकरी

राजस्थान की वुशू-आर्चरी टीम से मणिपुर में लूट, सरकार ने दिए जांच के आदेश

एमपी, सीजी और राजस्थान में मौसम का यू-टर्न, कड़ाके की ठंड से मिली राहत

छत्तीसगढ़ लॉरेंस बिश्नोई पुलिस क्रिश्चियन अजमेर
Advertisment