6 टोल प्लाजा का विरोध जारी, विधायकों ने ग्रामीणों के साथ खाया खाना, सड़क पर गुजारी रात

राजस्थान में मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्रों में टोल प्लाजा के विरोध में ग्रामीणों और विधायकों का धरना, टोल वसूली को अनुचित बताकर हटाने की मांग की जा रही है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
toll plaza

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान के डीडवाना जिले के मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्रों में स्थित 6 टोल प्लाजा के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इन विरोध प्रदर्शनों में मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्रों के दर्जनों गांवों के ग्रामीण शामिल हैं। 

ग्रामीणों ने मकराना और मंगलाना के बीच स्थित टोल प्लाजा के सामने धरना (Protest) दिया और हाईवे को जाम कर दिया। इस दौरान मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, आरएलपी नेता अमर सिंह चौधरी और कॉमरेड मोतीलाल शर्मा समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।

टोल वसूली को गलत करार दिया

मकराना से कांग्रेस विधायक गैसावत और परबतसर से कांग्रेस विधायक गावड़िया ने टोल प्लाजा पर रात बिताई। दोनों विधायकों ने ग्रामीणों के साथ खाना खाया और वहीं सो गए। इस दौरान दोनों विधायकों ने टोल वसूली को गलत करार दिया और टोल बूथ के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालकों से टोल माफ करने की मांग की।

प्रशासन से वार्ता, समाधान नहीं हुआ

विधायकों और जनप्रतिनिधियों की मकराना उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह और टोल कंपनी के प्रतिनिधियों से वार्ता हुई, लेकिन इसका कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इसके बाद विधायक गैसावत और गावड़िया के नेतृत्व में आरएलपी और माकपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर टोल को बंद करवा दिया।

विधानसभा में PWD मंत्री ने माना कई जगह ज्यादा टोल वसूली, यह भी जवाब

टोल वसूली पर गंभीर विरोध

विधायक गैसावत ने कहा कि मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्रों में केवल कुछ किलोमीटर के दायरे में 6 टोल प्लाजा स्थापित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता के खिलाफ है, क्योंकि हर सड़क पर टोल नाके बनाकर जबरन टोल वसूली (Toll Collection) की जा रही है। विधायक गावड़िया ने कहा कि क्षेत्र में टोल लगाने से स्थानीय निवासी परेशान हो गए हैं, और इन्हें टोल मुक्त किया जाना चाहिए।

NSUI अध्यक्ष समेत 9 के खिलाफ FIR दर्ज,टोल प्लाज़ा में चक्काजाम करने के मामले में हुआ एक्शन

व्यापारियों को भी हो रही परेशानी

संगमरमर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रियाज गौड़ ने कहा कि टोल वसूली से व्यापार को भी नुकसान हो रहा है। व्यापारी वर्ग ने भी टोल मुक्त करने की मांग की। इस दौरान सैकड़ों लोग धरने पर बैठे रहे और टोल को समाप्त करने की मांग करते रहे।

विधायक गैसावत की तबीयत बिगड़ी

धरने के दौरान मकराना विधायक गैसावत की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद डॉक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने विधायक की स्वास्थ्य जांच की। जांच में विधायक का शुगर लेवल 370 पाया गया। डॉक्टर ने उन्हें आवश्यक दवाइयां देकर आराम करने की सलाह दी। अब सवाल यह है कि क्या इन लोगों को टोल वसूली से मुक्ति मिल पाएगी?

FAQ

1. मकराना और परबतसर में क्यों विरोध हो रहा है?
मकराना और परबतसर के ग्रामीणों और विधायकों ने 6 टोल प्लाजा की वसूली को अनुचित बताते हुए इसका विरोध किया है।
2. क्या विधायक ने धरने के दौरान कोई कार्रवाई की?
हां, विधायक जाकिर हुसैन गैसावत और रामनिवास गावड़िया ने धरने के दौरान टोल प्लाजा को बंद करवाया और प्रशासन से वार्ता की।
3. विधायक की तबीयत कैसे बिगड़ी?
धरने के दौरान विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की तबीयत बिगड़ी, और उनका शुगर लेवल 370 पाया गया।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

कांग्रेस protest टोल प्लाजा toll collection मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया क्या इन लोगों को टोल वसूली से मुक्ति मिल पाएगी