/sootr/media/media_files/2025/07/14/fir-against-9-nsui-officials-raipur-the-sootr-2025-07-14-15-11-01.jpg)
रायपुर में टोल प्लाज़ा पर रविवार को NSUI (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने NSUI के अध्यक्ष नीरज पांडे सहित 9 पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दरअसल, रायपुर जिले के तरपोंगी टोल प्लाज़ा पर NSUI ने जमकर प्रदर्शन किया था।
प्रदर्शन की वजह से रायपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर भारी जाम लग गया, जिससे आम जनता को खासी परेशानी हुई। अब इस मामले ने कानूनी मोड़ ले लिया है।
ये खबर भी पढ़ें... तुकोगंज टीआई को दौड़ाने, वर्दी फाड़ने, चक्काजाम में 200 अज्ञात वकीलों पर FIR
क्या हुआ था 13 जुलाई को?
13 जुलाई को NSUI की रायपुर जिला इकाई ने टोल टैक्स, छात्र हितों और स्थानीय बेरोजगारी को लेकर तरपोंगी टोल प्लाज़ा पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई जिला अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने की, जबकि प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे खुद भी मौजूद रहे। सैकड़ों छात्र-छात्राएं टोल प्लाज़ा पर जमा हो गए और टोल का घेराव करते हुए चक्काजाम कर दिया।
FIR दर्ज – किन पर और किस धारा में?
धरसींवा थाना पुलिस ने अब इस मामले में 9 नामजद NSUI नेताओं और अन्य अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। मामला BNS की धारा 191(2) (दंगा करना) और 126(2) (गलत तरीके से मार्ग बाधित करना) के तहत दर्ज किया गया है।
FIR में नामजद पदाधिकारी:
नीरज पांडे (प्रदेश अध्यक्ष)
प्रशांत गोस्वामी (जिला अध्यक्ष)
अमित शर्मा (उपाध्यक्ष)
लेमन सोनवानी
विशाल कुकरेजा
जग्गू जांगड़े
वैभव मुजेवार
भावेश साहू
जितेश वर्मा
ये खबर भी पढ़ें... महिलाओं ने POLICE पर फेंकी चूड़ियां, चक्काजाम किया, जानें क्या है मामला
साथ ही, कई अन्य अज्ञात कार्यकर्ताओं की पहचान भी की जा रही है और गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
NSUI की चार प्रमुख मांगें क्या हैं?
CG 04 पासिंग वाहनों से टोल टैक्स खत्म किया जाए।
स्थानीय नागरिकों पर टोल टैक्स लगाना अन्यायपूर्ण बताया गया है।छात्रों के लिए "स्टूडेंट टोल पास" लागू किया जाए।
रायपुर आकर पढ़ने वाले छात्रों को टोल टैक्स से पूरी तरह छूट या रियायत दी जाए।टोल कर्मचारियों की बदसलूकी पर रोक लगाई जाए।
वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें आम हैं।स्थानीय युवाओं को टोल प्लाज़ा में रोजगार में प्राथमिकता दी जाए।
NSUI का आरोप है कि बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही है।
NSUI का रुख और प्रशासन की तैयारी
हालांकि FIR के बाद अभी तक NSUI की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन संगठन ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर मांगे पूरी नहीं होतीं, तो वे 10 दिन के भीतर और बड़ा आंदोलन करेंगे। वहीं जिला प्रशासन अब टोल प्लाज़ा की सुरक्षा व्यवस्था और प्रदर्शन के दौरान हुई चूक की जांच में जुट गया है।
1️⃣ प्रदर्शन का कारणटोल टैक्स, बेरोजगारी और छात्र हितों को लेकर NSUI ने 13 जुलाई को तरपोंगी टोल प्लाज़ा पर विरोध प्रदर्शन किया। 2️⃣ चक्काजाम और जामप्रदर्शनकारियों ने टोल का घेराव किया, जिससे रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। 3️⃣ FIR दर्जनीरज पांडे समेत 9 NSUI पदाधिकारियों और अज्ञात कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज की गई। 4️⃣ धाराएं लागूBNS की धारा 191(2) (दंगा) और 126(2) (मार्ग बाधित करना) के तहत मामला दर्ज। 5️⃣ प्रमुख मांगेंस्थानीय वाहनों को टोल में छूट, छात्रों के लिए पास, टोल स्टाफ पर निगरानी और स्थानीय युवाओं को रोजगार। |
आगे की कार्रवाई
यह मामला अब सिर्फ विरोध प्रदर्शन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रशासन और छात्र संगठन के बीच सीधा टकराव बन गया है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सरकार NSUI की मांगों पर विचार करेगी या फिर कानूनी सख्ती का रुख अपनाया जाएगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧