विधायक ऋतु बनावत का CM को पत्र, स्टिंग को बताया ब्लैकमेलिंग की साजिश, CBI जांच की मांग

राजस्थान में बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। उन्होंने हाल ही में एक मीडिया हाउस के स्टिंग ऑपरेशन से उन पर लगे आरोपों की CBI जांच की मांग की है। उन्होंने स्टिंग को ब्लैकमेलिंग की साजिश बताया है।

author-image
Kamlesh Keshote
New Update
mla ritu banawat

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत ने हाल ही में एक मीडिया हाउस स्टिंग ऑपरेशन के जरिए सामने आए आरोपों के बाद CBI जांच की मांग की है। इस स्टिंग ऑपरेशन में कांग्रेस विधायक अनीता जाटव, भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा और निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत के नाम सामने आए थे। जिन पर विधायक निधि से फंड मंजूर कराने के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया।

कूनो से आया चीता : राजस्थान में बना ली अपनी टेरिटरी, मध्य प्रदेश अपना चीता फिर वापस ले गया

विधायक ऋतु बनावत का CM को पत्र

ऋतु बनावत ने इस संदर्भ में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र भेजा है। ऋतु बनावत ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं और राजस्थान सरकार भी इस दिशा में काम कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और इस मामले में किसी भी तरह की संदेह की स्थिति से बचा जा सके।

रिपोर्ट कार्ड : राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे, CM भजनलाल शर्मा ने लगाई दावों की झड़ी, योजनाएं गिनवाईं

पत्र में लगाए गंभीर आरोप 

बनावत ने पत्र में यह भी कहा कि स्टिंग ऑपरेशन के बाद आम जनता का विश्वास जनप्रतिनिधियों के प्रति डगमगाया है। उनके अनुसार यह किसी बड़े ब्लैकमेलिंग के षड्यंत्र का हिस्सा हो सकता है और इससे लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले की गहन जांच की जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है।

Weather Update: राजस्थान में धीरे-धीरे बढ़ रही ठंड, दिन में खिली धूप, रात में कड़ाके की सर्दी, शीतलहर नहीं

ब्लैकमेलिंग का षड्यंत्र 

ऋतु बनावत ने यह भी आरोप लगाया कि इस स्टिंग ऑपरेशन में शामिल व्यक्ति की भूमिका भी संदिग्ध हो सकती है। उनके अनुसार उस व्यक्ति ने कई विधायकों के पत्र दिखाए थे और उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया कि बातचीत में कई विधायकों के पत्र थे। इस वजह से उन्हें लगता है कि यह ब्लैकमेलिंग का एक बड़ा षड्यंत्र हो सकता है।

तांत्रिक की प्रेम कहानी से जुड़ा है राजस्थान का भानगढ़ किला, एक श्राप से आज तक पड़ा है वीरान

सीएम से की सीबीआई जांच की मांग 

विधायक ऋतु बनावत ने सीएम भजनलाल से आग्रह किया कि इस मामले में सीबीआई जांच की जाए। ताकि सभी तथ्यों का सही तरीके से पता चल सके और कोई संदेह न रहे। उन्होंने इस पत्र को ईमेल के माध्यम से भेजा है।

प्रवासी राजस्थानी दिवस: वेदांता ग्रुप लगाएगा 200 इंडस्ट्रीज वाला पार्क, सीएम ने की 20 हजार नौकरियों की घोषणा

बयाना से विधायक हैं ऋतु बनावत 

विधायक ऋतु बनावत ने 2018 में भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। लेकिन वे हार गई थीं। इसके बाद 2023 में उन्हें पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिया गया और उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

कूनो से आया चीता : राजस्थान में बना ली अपनी टेरिटरी, मध्य प्रदेश अपना चीता फिर वापस ले गया

मुख्य बिंदु 

सीबीआई जांच की मांग: ऋतु बनावत ने विधायक निधि से फंड मंजूरी के लिए रिश्वत मांगने के आरोपों को लेकर सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे लोकतंत्र की प्रतिष्ठा पर असर पड़ सकता है और यह ब्लैकमेलिंग का षड्यंत्र हो सकता है।

सीएम को लिखा पत्र: ऋतु बनावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील की कि इस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच हो, ताकि जनता का विश्वास बना रहे और सभी आरोपों का सही तरीके से समाधान हो सके।

बयाना से निर्दलीय विधायक: ऋतु बनावत ने 2018 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। लेकिन हार गईं। फिर 2023 में पार्टी से टिकट न मिलने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधायक ऋतु बनावत निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत विधायक ऋतु बनावत का CM को पत्र CBI जांच की मांग
Advertisment