/sootr/media/media_files/2025/09/18/moti-mahal-bharatpur-2025-09-18-19-35-15.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के भरतपुर जिले में मोती महल झंडा विवाद ने कई हफ्तों तक सुर्खियां बटोरीं। इस विवाद का समाधान अब निकला है, जिसमें पूर्व राजपरिवार सदस्य अनिरुद्ध सिंह (Anirudh Singh) और भरतपुर पुलिस अधीक्षक (SP) दिगंत आनंद (Digant Anand) के बीच हुई विस्तृत बातचीत के बाद यह तय हुआ कि अब मोती महल की छत पर तिरंगा फहराया जाएगा।
पूर्व राजपरिवार में संपत्ति विवाद, विश्वेंद्र सिंह और अनिरुद्ध सिंह के बीच जंग, राजनीति भी गरमाई
प्लेटफॉर्म X पर दी जानकारी
अनिरुद्ध सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह निर्णय भरतपुर में कानून-व्यवस्था की भलाई, मोती महल की गरिमा और इसकी सुरक्षा तथा पवित्रता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि तिरंगा (Tiranga) भारत के लोकतंत्र (Democracy) का सर्वोच्च प्रतीक है और इसे मोती महल की छत पर फहराना गर्व की बात है।
भरतपुर के मोतीमहल में घुसे बदमाश! ध्वज फाड़ने की कोशिश, ध्वजस्तंभ किया क्षतिग्रस्त
विश्वेंद्र सिंह के आरोप पर बढ़ा विवाद
24 अगस्त को पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि मोती महल से कीमती दरवाजे और खिड़कियां बेची जा चुकी हैं और राजपरिवार के पुरखों के समय से लहराता ऐतिहासिक ध्वज भी बदल दिया गया है। इसके बाद मोती महल के ध्वज को लेकर पूरे जिले में पंचायतें होने लगीं और मामला तूल पकड़ गया।
ध्वज स्तम्भ को नुकसान
17 सितंबर को अनिरुद्ध सिंह ने X पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि बीती रात कुछ अज्ञात लोग मोती महल परिसर में घुसे और ध्वज स्तम्भ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि महल की छत पर लगे ध्वज स्तम्भ को सहारा देने वाले धातु के तारों को जानबूझकर काटा गया। यहां तक कि धारदार तारों से ध्वज को फाड़ने की कोशिश की गई। अनिरुद्ध ने पोस्ट में तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें ध्वज पर कटने के निशान दिखाई दे रहे थे। उन्होंने इसे परिवार की विरासत और सम्मान पर हमला बताया।
मोतीमहल पर भरतपुर रियासत का झंडा बदलने से उबाल, पूर्व राजघराने के बेटे को दिया अल्टीमेटम
पुलिस प्रशासन की सक्रियता
मोतीमहल भरतपुर झंडा विवाद बढ़ने के बाद पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और कानून-व्यवस्था की चिंता के बीच भरतपुर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद और अनिरुद्ध सिंह के बीच बातचीत की। इस बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि तिरंगा अब मोती महल की छत पर फहराया जाएगा। इस कदम से मोती महल की गरिमा बनी रहेगी और कानून-व्यवस्था पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।
भरतपुर के गांव में रात में उड़ रहे ड्रोन से ग्रामीणों में दहशत, चोरी की बढ़ती घटनाओं का हो रहा शक
झंडा विवाद के मुख्य बिंदु
झंडा विवाद : मोती महल पर तिरंगा लहराने पर सहमति बनी
मुख्य पक्ष : अनिरुद्ध सिंह और एसपी दिगंत आनंद के बीच संवाद
आरोप : मोती महल से दरवाजे और खिड़कियां बेची गईं
नुकसान : ध्वज स्तम्भ को काटने का प्रयास
समाधान : तिरंगा मोती महल की छत पर फहराने का फैसला