/sootr/media/media_files/2025/08/19/it-raj-2025-08-19-13-42-32.jpg)
आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने मंगलवार को राजस्थान के भीलवाड़ा के कोतवाली थाना इलाके के गुर्जर मोहल्ले में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस का भी साथ था।
यह कार्रवाई राजनीतिक पार्टियों द्वारा चंदे की प्राप्ति और बोगस ट्रांजैक्शन से जुड़ी जांच का हिस्सा है।
मॉ​रीशस के रास्ते ब्लैक मनी निवेश
भीलवाड़ा में आईटी टीम ने चंद्रशेखर आजाद नगर में बाकलीवाल पिता-पुत्र के यहां सर्च ऑपरेशन हुआ था। महेश का नाम ऐसे मामलों में पहले भी सामने आया है, जिसमें मॉरीशस के जरिए बड़ा निवेश किया गया था। आयकर विभाग को संदेह है कि ये निवेश ब्लैक मनी का हिस्सा हो सकता है, और फिलहाल इस पर भी जांच जारी है।
बोगस ट्रांजैक्शन का खुलासा
आयकर विभाग ने जुलाई से अब तक 5 बार भीलवाड़ा में छापेमारी की है। इसमें प्रमुख रूप से एक राजनीतिक पार्टी द्वारा चंदे का लेन-देन और बोगस ट्रांजैक्शन की जांच की जा रही है।
विभाग ने यह भी खुलासा किया है कि पिछले तीन सालों में इस पार्टी ने कुल 271 करोड़ रुपये का लेन-देन किया है, जबकि पार्टी ने एक भी चुनाव नहीं लड़ा है।
राजनीतिक पार्टी की फर्जी अकाउंटिंग
यह मामला भीलवाड़ा के तीन लोगों - विकास व्यास, दीपक जोशी और कमलेश आचार्य से जुड़ा हुआ है। उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी ‘नेशनल सर्व समाज’ नाम से रजिस्टर्ड की थी, लेकिन यह पार्टी कभी चुनाव में नहीं उतरी।
इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने इस पार्टी के लिए चंदा लिया और उसे ब्लैक मनी को सफेद करने के लिए इस्तेमाल किया।
राजस्थान दूध उत्पादन में देश का सिरमौर, लेकिन संकट भी कम नहीं, न हरा चारा और न ही कोल्ड चेन
पिछली कार्रवाई से मिली जानकारी
14 जुलाई को भीलवाड़ा में एक अकाउंटेंट के यहां छापेमारी की गई थी। इस कार्रवाई से ही राजनीतिक पार्टियों के फर्जी लेन-देन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई।
सबसे पहले कहां हुई कार्रवाई
भीलवाड़ा में कार्रवाई से पहले आयकर विभाग की टीम ने गाजियाबाद में पार्टी के रजिस्टर्ड ऑफिस पर भी छापा मारा। यहां लॉक मिला था, जिससे संदेह और बढ़ गया।
राजनीतिक चंदा और बोगस ट्रांजैक्शन का मामला नेशनल सर्व समाज पार्टी से जुड़ा है, जो बेहद गंभीर है।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧