/sootr/media/media_files/2025/07/25/luni-nadi-2025-07-25-13-07-16.png)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के जोधपुर जिले के लूणी, धुंधाड़ा, धवा और आसपास के गांवों में किसान अच्छे मानसून के बावजूद परेशान हैं। इस क्षेत्र के किसानों का कहना है कि फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकल से नदी का पानी प्रदूषित हो गया है, जिसके कारण उनकी फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। अजमेर की नाग पहाड़ियों से गुजरने वाली लूणी नदी, जो गुजरात के कच्छ रण तक जाती है, प्रदूषित हो चुकी है और इसके कारण किसानों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
केमिकल से बंजर हुई जमीन
किसानों का कहना है कि जोधपुर और पाली की फैक्ट्रियों से निकलने वाले प्रदूषित पानी ने उनकी खेतों को बंजर बना दिया है। हजारों कुओं का पानी केमिकल से गंदा हो चुका है और अब वे खेती नहीं कर पा रहे हैं। जहां बारिश के बाद फसल पककर तैयार होनी थी, वहां की फसल जलकर खत्म हो चुकी है और किसानों की उम्मीदें टूट चुकी हैं।
धुंधाड़ा गांव के किसान भी प्रभावित
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल के पैतृक गांव धुंधाड़ा के किसानों ने भी अपनी परेशानियों को साझा किया। यह गांव कभी अपने अच्छे उत्पाद जैसे लाल गेहूं और जीरे के लिए जाना जाता था, जो ऊंझा (गुजरात) तक भेजे जाते थे। पर अब फैक्ट्रियों से निकलने वाले केमिकलयुक्त पानी ने इनकी पूरी खेती को बर्बाद कर दिया है।
यह खबरें भी पढ़ें...
रामसर साइट बन सकती है राजस्थान की सिलीसेढ़ झील, केन्द्रीय मंत्री ने रामसर COP15 में दिया प्रस्ताव
राजस्थान के भाजपा विधायकों में डर का माहौल, कांग्रेस के पूर्व मंत्री हेमाराम ने कसा तंज, उठाए सवाल
मंत्री का वादा, लेकिन सुधार नहीं
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने लूणी नदी को सुधारने के लिए 175 करोड़ रुपए का अनुदान देने का वादा किया था, लेकिन इस वादे के बावजूद अभी तक कोई वास्तविक बदलाव नहीं आया है। खेतों की बर्बादी और मंत्री के वादों के बीच यह समस्या हल नहीं हो पाई है, और किसान अब भविष्य को लेकर चिंतित हैं।
सुधार की आवश्यकता
किसान अब मांग कर रहे हैं कि लूणी नदी के पानी की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि उन्हें फिर से खेती करने का अवसर मिल सके। इसके साथ ही वे चाहते हैं कि प्रदूषण की समस्या को हल किया जाए, ताकि भविष्य में फसलों को कोई नुकसान न हो।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧