/sootr/media/media_files/2026/01/22/priya-seth-2026-01-22-18-44-34.jpg)
Photograph: (the sootr)
News In Short
- जयपुर के चर्चित मर्डर केस में आरोपी प्रिया सेठ को मिली 15 दिन की पैरोल ।
- प्रिया सेठ ने डेटिंग ऐप के जरिए दुष्यंत शर्मा को प्रेमजाल में फंसा कर की हत्या ।
- जिला पैरोल कमेटी ने प्रिया सेठ की शादी के लिए 15 दिन की पैरोल दी है।
- प्रिया और हनुमान प्रसाद दोनों को पैरोल पर रिहा किया, अलवर में करेंगे शादी।
News In Detail
Jaipur. राजस्थान में जयपुर के चर्चित दुष्यंत मर्डर केस में आजीवन कारावास की सजा काट रही प्रिया सेठ को शादी के लिए 15 दिन की पैरोल दी गई है। वह डेटिंग ऐप के जरिए एक युवक को प्रेमजाल में फंसाकर उसकी हत्या करने के मामले में जयपुर की खुली जेल में बंद है। प्रिया अन्य मामले में सजा भुगत रहे हनुमान प्रसाद से विवाह कर रही है। कोर्ट ने हनुमान प्रसाद को भी पैरोल दी है और दोनों अलवर के बडौदामेव में विवाह करेंगे।
कमेटी को सात दिन में लेना था फैसला
राजस्थान हाई कोर्ट ने प्रिया सेठ व हनुमान प्रसाद की याचिकाओं पर जिला पैरोल एडवाईजरी कमेटी को सात दिन में उनकी पैरोल की अर्जी पर फैसला करने के निर्देश दिए थे। कमेटी ने उनकी अर्जी को स्वीकार करके 15 दिन की आपात पैरोल मंजूर की है।
डेटिंग ऐप के जरिए फंसाकर की थी हत्या
प्रिया सेठ ने अपने प्रेमी दीक्षांत कामरा का कर्ज उतारने के लिए झोटवाड़ा के रहने वाले दुष्यंत शर्मा को डेटिंग ऐप के जरिए प्रेमजाल में फंसाया था। साजिश के तहत दो मई,2018 को उसने दुष्यंत को मिलने बुलाया और अपने बजाज नगर स्थित फ्लैट पर ले गई थी। फ्लैट पर योजना के अनुसार उसका प्रेमी दीक्षांत व उसका साथी लक्ष्य वालिया पहले से उनका इंतजार कर रहे थे।
तीनों ने दुष्यंत को बंधक बना लिया और उसके पिता से 10 लाख की​ फिरौती मांगी। पिता ने तीन लाख रुपए दुष्यंत के खाते में जमा करवा दिए। उधर दुष्यंत को छोड़ने पर पकड़े जाने के डर से तीनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। दुष्यंत की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को क्षत-विक्षत कर दिया और उसकी मृत देह को एक सूटकेस में बंद करके आमेर की पहाड़ियों में फेंक दिया।
महंगे शौक पूरा करने के लिए फंसाती थी
मृतक दुष्यंत के पिता की एफआईआर पर आमेर थाना पुलिस ने तीन मई,2018 को दुष्यंत का शव बरामद किया था। 4 मई को पुलिस ने प्रिया,दीक्षांत व लक्ष्य वालिया को गिरफ्तार कर लिया ​था।
पाली जिले की रहने वाली प्रिया सेठ एक पढ़े लिखे व शिक्षित परिवार से थी। उसके दादा प्रिसिंपल रहे थे जबकि पिता कॉलेज लैक्चरर थे और उसकी माताजी सरकारी स्कूल में टीचर रही थी। दसवीं और बाहरवीं कक्षा में अच्छे अंक लाने के आधार पर माता-पिता ने उसे आगे की पढ़ाई के लिए जयपुर भेजा था।
गलत संगत में पड़कर छोड़ा रिश्तेदार का घर
जयपुर में प्रिया अपने एक रिश्तेदार के घर पर रहकर पढ़ रही थी। लेकिन वह गलत संगत में पड़ गई और एक पेईंग गेस्ट हाउस में रहने लगी थी। महंगे शौक पूरा करने के लिए उसने युवकों को अपने जाल में फांसना शुरु किया था और बाकायदा एक वेबसाईट बनाकर रुपए ऐंठने लगी थी।
लिव-इन में रहने लगी थी
इसी दौरान प्रिया की दोस्ती श्रीगंगानगर निवासी व मुंबई में मॉडलिंग करने वाले दीक्षांत कामरा से हो गई और दोनों जयपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे।
दुष्यंत ने खुद को बताया था दिल्ली निवासी
मृतक दुष्यंत की प्रिया सेठ से एक ऑनलाइन डेटिंग एप के जरिए मुलाकात की थी और उसने स्वयं को दिल्ली का रहने वाला बताया था। प्रिया के सामने उसने स्वयं को करोड़पति बताया था। इससे प्रभावित होकर प्रिया ने उससे बड़ी रकम ऐंठने की योजना बनाई थी। उसने अपनी योजना में कर्ज में डूबे अपने प्रेमी दीक्षांत और उसके दोस्त को भी शामिल ​कर लिया था । अंतत: तीनों ने दुष्यंत की हत्या कर दी थी।
आजीवन कारावास की सजा भुगत रही है
24 मई,2024 को जयपुर की कोर्ट ने प्रिया सेठ,दीक्षांत और लक्ष्य वालिया को हत्या का दोषी मानकर आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया था। आरोपी लक्ष्य वालिया के पिता का देहांत हो चुका है और वह अपनी मां की एकलौती संतान है।
खबरें यह भी पढ़िए...
अब मरीज को नहीं बताना होगा किस प्रजाति के सांप ने काटा, राजस्थान की पहली पॉइजन डिटेक्शन लैब
मध्यप्रदेश में ठंड बरकरार, राजस्थान में पड़ रहा घना कोहरा, छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी सर्द
सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान सरकार का आश्वासन, अरावली क्षेत्र में नहीं होने देंगे खनन गतिविधियां
भोपाल RKDF यूनिवर्सिटी पर राजस्थान STF का छापा: संचालक सुनील कपूर के घर भी छानबीन
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us