/sootr/media/media_files/2025/07/13/paper-leak-2025-07-13-19-33-27.png)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान में प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा-2022 के मामले में एसओजी ने एक और कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। एसओजी की कहना है कि इस भर्ती परीक्षा में अर्थशास्त्र विषय का पेपर भी लीक हुआ था, जिसका केस पूर्व में दर्ज किया गया था। एसओजी ने शनिवार को रोशन बांगड़वा, वैदेही मीणा, ओमप्रकाश और पदमा को गिरफ्तार किया है।
अब तक 14 आरोपियों की गिरफ्तारी
एसओजी ने बताया कि रोशन और वैदेही ने जयपुर में परीक्षा देने से पहले लीक पेपर पढ़ा था, जबकि ओमप्रकाश और पदमा ने जोधपुर में पेपर पढ़ा था। गौरतलब है कि इस प्रकरण में अब तक 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
यह खबरें भी पढ़ें...
बजरी खनन : राजस्थान में आंखें मूंदे बैठी सरकार, बिना पड़ताल 140 खानों को दे दी मंजूरी
राजस्थान में बंद हो सकता है बच्चों का राशन, सरकार की नई पाॅलिसी, जानें पूरा मामला
14 जुलाई तक रिमांड पर भेजा गया
गिरफ्तार चारों प्राध्यापक अलग-अलग जगहों पर नौकरी कर रहे थे। एसओजी ने पूछताछ के बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को 14 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया गया।
पेपर लीक की जांच में एसओजी की सक्रियता
एसओजी ने प्राध्यापक भर्ती परीक्षा मामले में और भी कई गिरफ्तारियां की हैं, जो इस मामले को और भी गंभीर बना रही हैं। जांच में यह बात सामने आई कि आरोपियों ने परीक्षा से पहले लीक हुए पेपर का उपयोग किया, जिससे नकल का मामला और बढ़ गया। एसओजी कार्रवाई में जांच जारी है और भविष्य में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧