राजस्थान में प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा-2022 के मामले में एसओजी ने एक और कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। एसओजी की कहना है कि इस भर्ती परीक्षा में अर्थशास्त्र विषय का पेपर भी लीक हुआ था, जिसका केस पूर्व में दर्ज किया गया था। एसओजी ने शनिवार को रोशन बांगड़वा, वैदेही मीणा, ओमप्रकाश और पदमा को गिरफ्तार किया है।
अब तक 14 आरोपियों की गिरफ्तारी
एसओजी ने बताया कि रोशन और वैदेही ने जयपुर में परीक्षा देने से पहले लीक पेपर पढ़ा था, जबकि ओमप्रकाश और पदमा ने जोधपुर में पेपर पढ़ा था। गौरतलब है कि इस प्रकरण में अब तक 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
गिरफ्तार चारों प्राध्यापक अलग-अलग जगहों पर नौकरी कर रहे थे। एसओजी ने पूछताछ के बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को 14 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया गया।
पेपर लीक की जांच में एसओजी की सक्रियता
एसओजी ने प्राध्यापक भर्ती परीक्षा मामले में और भी कई गिरफ्तारियां की हैं, जो इस मामले को और भी गंभीर बना रही हैं। जांच में यह बात सामने आई कि आरोपियों ने परीक्षा से पहले लीक हुए पेपर का उपयोग किया, जिससे नकल का मामला और बढ़ गया। एसओजी कार्रवाई में जांच जारी है और भविष्य में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
FAQ
1. प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा-2022 में नकल का मामला कब सामने आया था?
प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा-2022 में नकल का मामला पहले ही सामने आ चुका था। इसमें अर्थशास्त्र विषय का पेपर लीक होने की घटना को लेकर कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
2. एसओजी ने कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया है?
अब तक इस मामले में एसओजी ने कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें हाल ही में 4 नए आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
3. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कब तक रिमांड पर भेजा गया?
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को 14 जुलाई तक रिमांड पर भेज दिया गया है। ये आरोपी अलग-अलग स्थानों पर प्राध्यापक के रूप में कार्यरत थे।