जनगणना में पहली बार मिलेगा यह अधिकार, जानिए राजस्थान में पहला चरण कब से होगा शुरू

राजस्थान में 16 मई 2026 से जनगणना का पहला चरण शुरू होने वाला है। इस बार लोग स्व गणना के तहत अपनी जानकारी अपलोड कर सकेंगे। इसे सरकारी कर्मचारी वेरिफाई करेंगे।

author-image
Purshottam Kumar Joshi
New Update
census 2027

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • राजस्थान में 16 मई से जनगणना का पहला चरण शुरू होगा। इसमें मकानों की सूची बनाई जाएगी।

  • 1 मई से 15 मई तक लोग स्वयं अपनी जानकारी "स्व गणना" के तहत भर सकेंगे।

  • इस बार जनगणना में जातीय जनगणना भी शामिल होगी।

  • जनगणना में लगे कर्मचारियों के ट्रांसफर पर अगले 15 महीनों तक रोक रहेगी।

  • 2 लाख से अधिक कर्मचारी और अफसर जनगणना में शामिल होंगे।

News In Detail 

राजस्थान में 16 मई से जनगणना का पहला चरण शुरू हो जाएगा। पहले चरण में मकानों की सूची तैयार की जाएगी। इस बार लोगों को "स्व गणना" का विकल्प  भी दिया गया है। इसमें वे अपनी जानकारी स्वयं ऑनलाइन भर सकेंगे। 1 मई से 15 मई तक सक्रिय रहने वाले पोर्टल और एप्लीकेशन के जरिए लोग अपनी जानकारी अपलोड कर सकेंगे। इसे सरकारी कर्मचारी वेरिफाई करेंगे। दूसरे चरण में लोगों की गिनती की जाएगी। इसमें जातीय जनगणना 2027 को भी शामिल किया जाएगा।

जनगणना 2026 के लिए तारीख तय

राजस्थान में 16 मई से जनगणना के पहले चरण की शुरुआत होने जा रही है। इस चरण में मकानों की लिस्टिंग की जाएगी, जो 14 जून तक पूरी होगी। जनगणना प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सरल बनाने के लिए एक नई पहल की गई है, जिसमें लोग अपनी जानकारी स्वयं अपलोड कर सकेंगे। इसके लिए एक पोर्टल और एप्लीकेशन भी लॉन्च किया जाएगा, जो 1 मई से 15 मई के बीच सक्रिय रहेगा।

पहली बार जनगणना में खुद की जानकारी देने का मौका

इस बार के जनगणना में सबसे बड़ी विशेषता यह है कि लोग खुद अपनी जानकारी भर सकेंगे। इसे "स्व गणना" (Self Census) कहा जाएगा। 1 मई से 15 मई तक लोग इस पोर्टल या एप पर अपनी जानकारी अपलोड करेंगे। इसके बाद सरकारी कर्मचारी द्वारा उस जानकारी की पुष्टि की जाएगी और फिर घर-घर जाकर मकान सूचीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जनगणना के दूसरे चरण की तैयारी

पहले चरण में मकानों की सूची बनाई जाएगी, जबकि दूसरे चरण में लोगों की गिनती की जाएगी। 2027 में होने वाली जनगणना का यह हिस्सा महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस बार जातीय जनगणना भी की जाएगी। इसका ऐलान अलग से किया जाएगा और इसके लिए विशेष अधिसूचना जारी की जाएगी।

जनगणना के लिए कर्मचारियों की तैनाती और ट्रांसफर पर रोक

जनगणना के दौरान कर्मचारी ट्रांसफर नहीं किए जा सकेंगे। कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, और शहरी निकायों के आयुक्त सहित जनगणना में कार्यरत कर्मचारियों के ट्रांसफर पर अगले सवा साल तक रोक लगा दी गई है। यह कदम जनगणना की सटीकता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

2027 में जनगणना से जुड़ी ट्रेनिंग और कर्मचारी नियुक्ति

राजस्थान जनगणना से जुड़ी ट्रेनिंग फरवरी में शुरू हो गई थी और इस कार्य में 2 लाख से अधिक कर्मचारी तैनात होंगे। घर-घर जाकर जानकारी एकत्र करने के लिए करीब 1.60 लाख प्रगणकों की नियुक्ति की जाएगी, जबकि 30 से 40 हजार सुपरवाइज़र और अन्य अधिकारी भी कार्य में मदद करेंगे।

खबरें यह भी पढ़िए...

अब मरीज को नहीं बताना होगा किस प्रजाति के सांप ने काटा, राजस्थान की पहली पॉइजन डिटेक्शन लैब

मध्यप्रदेश में ठंड बरकरार, राजस्थान में पड़ रहा घना कोहरा, छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी सर्द

सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान सरकार का आश्वासन, अरावली क्षेत्र में नहीं होने देंगे खनन गतिविधियां

भोपाल RKDF यूनिवर्सिटी पर राजस्थान STF का छापा: संचालक सुनील कपूर के घर भी छानबीन

राजस्थान सरकार 2027 में जनगणना राजस्थान जनगणना जातीय जनगणना 2027
Advertisment