/sootr/media/media_files/2025/07/26/acb-raid-rto-inspector-2025-07-26-15-39-22.jpg)
जोधपुर में आरटीओ इंस्पेक्टर के आशापूर्णा सिटी स्थित आवास पर पहुंची एसीबी टीम। Photograph: (The Sootr)
-
एसीबी की छापेमारी: एसीबी ने सिरोही के आरटीओ इंस्पेक्टर पर 6 स्थानों पर छापेमारी की।
-
संपत्ति का खुलासा: 15 से ज्यादा प्रॉपर्टी, करोड़ों रुपए का लेन-देन और 12 लाख रुपए का बैलेंस पाया गया।
-
राजकीय सेवा में भ्रष्टाचार: आरटीओ इंस्पेक्टर पर 201% अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप।
जयपुर की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने राजस्थान (Rajasthan) के सिरोही परिवहन निरीक्षक (RTO Inspector) सुजानाराम चौधरी के खिलाफ व्यापक छापेमारी की है। शनिवार सुबह शुरू हुई यह कार्रवाई सिरोही के अलावा माउंट आबू, जालोर, जोधपुर और भीनमाल के कुल छह ठिकानों पर की गई। एसीबी की बारह से अधिक टीमें सर्च ऑपरेशन में लगी हैं। जांच में पता चला है कि आरटीओ इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी सेवा के दौरान अपने घोषित आय से लगभग 201 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है।
जांच में यह भी सामने आया है कि सुजानाराम चौधरी के नाम पर 15 से अधिक प्रॉपर्टी (आवासीय, व्यवसायिक मकान, दुकान और भूखंड) हैं। इनके अलावा, उनके सात बैंकों में करोड़ों रुपए के लेन-देन के रिकॉर्ड मिले हैं, जिसमें से उनके खातों में लगभग 12 लाख रुपए नकद भी मौजूद है।
ये छापेमारी मुख्यालय को मिली एक शिकायत के बाद की गई हैं, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सुजानाराम चौधरी ने सरकारी सेवा में रहते हुए अवैध संपत्ति अर्जित की है। एसीबी की गोपनीय सत्यापन प्रक्रिया ने भी इस बात की पुष्टि की है। अब मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न ठिकानों पर और गहराई से छानबीन जारी है। जांच के दौरान मिली संपत्ति और बैंकिंग विवरणों की पड़ताल में भ्रष्टाचार के सबूत जुटाए जा रहे हैं।
यह खबर भी देखें ... राजस्थान के जयपुर में सिटी पैलेस से निकलेगी तीज माता की सवारी, जानें 27 जुलाई को क्या रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
छापेमारी के 6 प्रमुख ठिकाने
-
भीनमाल, जालोर में गांव कुशालपुरा स्थित घर।
-
जोधपुर के गांव आशापूर्णा सिटी में स्थित घर।
-
जोधपुर के राजस्थान आवासन मंडल के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में स्थित मकान।
-
जोधपुर के सेक्टर-4 शास्त्री नगर में स्थित दुकान।
-
सिरोही के अड्डा लकड़ा योजना माउंटआबू में स्थित मकान।
-
सिरोही में स्थित जिला परिवहन कार्यालय और अन्य ठिकाने।
इन स्थानों पर एसीबी की 12 से ज्यादा टीमें सर्च में जुटी हुई हैं और बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति का पता लगाया गया है।
यह खबर भी देखें ... राजस्थान में मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसिया सतर्क, खाली कराया CMO
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/07/26/acb-raid-rto-inspector-2025-07-26-15-52-58.jpg)
अगर कोई रिश्वत मांगे तो क्या करें?अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी आपसे रिश्वत मांगता है, तो आप भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) से मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप 1064 पर कॉल कर सकते हैं या एसीबी की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। एसीबी से संपर्क करने के तरीके:
कभी भी रिश्वत न दें: रिश्वत देना और लेना दोनों ही कानूनी अपराध हैं। एसीबी आपकी शिकायत को पूरी गोपनीयता के साथ संभालेगा। शिकायत करते समय कुछ जरूरी बातें:
|
|
एसीबी को मिली थी गुप्त शिकायत
एसीबी मुख्यालय को एक गुप्त शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि सिरोही के परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी ने राजकीय सेवा में रहते हुए 201 प्रतिशत अधिक संपत्ति बनाई है। इस शिकायत के बाद एसीबी द्वारा गोपनीय सत्यापन किया गया, जिसमें यह आरोप सही साबित हुआ। इसके बाद एसीबी ने इस मामले में कार्रवाई की और छापेमारी की।
यह खबर भी देखें ... राजस्थान में बिजली खरीद के लिए अपने ही प्रोजेक्ट्स की अनदेखी, दूसरे राज्यों से खरीदेंगे 7500 करोड़ की बिजली
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
आरटीओ अधिकारी भ्रष्टाचार राजस्थान | जयपुर एसीबी एक्शन | राजस्थान एसीबी छापेमारी | राजस्थान न्यूज | राजस्थान न्यूज अपडेट | राजस्थान न्यूज हिंदी