जूली ने पूछा-कैसा जश्न मना रही सरकार, जनता को रुलाने और किसानों पर लाठियां बरसाने के अलावा क्या किया?

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार के दो साल होने पर उसकी नीतियों पर सवाल उठाए। अरावली पहाड़ियों और किसानों के मुद्दों को लेकर की सरकार की आलोचना। जानिए उनकी पूरी बात।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
tikaram juli

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा की भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के कारण अरावली की पहाड़ियां संकट में हैं। उन्होंने कहा कि अरावली क्षेत्र में 100 मीटर की पहाड़ी पर खनन स्वीकृति देने से इस क्षेत्र का पर्यावरणीय संतुलन प्रभावित होगा और भविष्य में इसके नकारात्मक प्रभाव होंगे। 

राजस्थान के किसानों पर संकट, सोयाबीन की फसल पर मौसम की मार, बाजार में भी नहीं मिल रहे सही दाम

20 साल बाद दिखेंगे परिणाम

जूली ने यह भी कहा कि सरकार की इस नीति से 11000 पहाड़ियां संकट में आ सकती हैं। आने वाले 20 से 30 साल में इस नीति के परिणाम दिखाई देंगे, जब क्लाइमेट चेंज का असर महसूस होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा उद्योगपति मित्रों को खुश करने के लिए जमीन और खान को आवंटित कर रही है। ये लोग प्रदेश की खनिज संपदा लूट रहे हैं।

कूनो से आया चीता : राजस्थान में बना ली अपनी टेरिटरी, मध्य प्रदेश अपना चीता फिर वापस ले गया

सरकार के वादों पर सवाल उठाए

जूली ने राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे होने पर जश्न मनाने को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जहां किसानों पर लाठी चार्ज हो रहा है और किसान धरने पर बैठे हैं, वहां भाजपा सरकार किस बात का जश्न मना रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन नतीजा शून्य रहा। 

ठिठुरन भरी सर्दी का मंजर: राजस्थान और उत्तराखंड में बर्फबारी और पाला

किसानों को मिल रही लाठियां

उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए करने का वादा किया था, लेकिन किसान आज भी परेशान हैं। जूली ने कहा कि सरकार ने किसानों को समय पर यूरिया और बिजली देने का वादा किया था, लेकिन वह भी अधूरा रह गया। इस सरकार में किसानों को सिर्फ लाठियां खाने को मिल रही हैं।

कानून-व्यवस्था की स्थिति चौपट

जूली ने कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने हाल ही में गैंगस्टर के साथ हुई मुठभेड़ और बढ़ती बलात्कार की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि अपराधों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साइबर फ्रॉड भी एक बड़ा मुद्दा है। उन्होंने राजस्थान सरकार से सवाल किया कि 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू का क्या हुआ, जो उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए किए गए थे।

राजस्थान में बिजली के बिल में जोड़ा जा रहा फ्यूल सरचार्ज, 24 लाख उपभोक्ताओं की जेब पर असर

प्याज किसान हो गए बर्बाद

जूली ने कहा कि सरकार ने प्याज के निर्यात को खोलने की बात कही थी, लेकिन अब 80% किसानों ने अपनी प्याज की फसल को बेच दिया और उन्हें भारी नुकसान हुआ। सरकार की कोई ठोस योजना नहीं थी और किसानों की लागत भी नहीं निकली। जूली ने मांग की कि प्याज के निर्यात को खोला जाए और आयात को बंद किया जाए।

रिपोर्ट कार्ड : राजस्थान सरकार के 2 साल पूरे, CM भजनलाल शर्मा ने लगाई दावों की झड़ी, योजनाएं गिनवाईं

भ्रष्टाचार और झूठे वादों पर हमला

जूली ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने झूठे वादे किए हैं और जनता को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में राजस्थान के प्रत्येक नागरिक पर 1 लाख रुपए का कर्जा हो गया है और सरकार जश्न मना रही है। सच्चाई यह है कि सरकार की नीतियों से जनता और किसान परेशान हैं।

मुख्य बिंदु

  • टीकाराम जूली ने अरावली पहाड़ियों के खनन और किसानों के मुद्दे पर सवाल उठाए। साथ ही सरकार के वादों की नाकामी पर आलोचना की।
  • जूली ने बताया कि किसानों को प्याज के निर्यात न खोलने की वजह से भारी नुकसान हुआ और उनकी लागत भी नहीं निकल पाई।
  • जूली ने सरकार के जश्न पर सवाल उठाया और कहा कि जहां किसानों पर लाठीचार्ज हो रहा है, वहां भाजपा सरकार किस बात का जश्न मना रही है।
राजस्थान भजनलाल सरकार राजस्थान विधानसभा भाजपा भाजपा सरकार नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अरावली
Advertisment