/sootr/media/media_files/2025/07/17/govt-jobs-2025-07-17-19-37-25.png)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान में कई विभागों में हजारों नौकरियों के बंपर मौके हैं। युवा इनके जरिए सरकारी नौकरी में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने गुरुवार को एसआई के 1015 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया। गौरतलब है कि पहले यह भर्ती 534 पदों पर होनी थी, जिसमें बाद में 481 पद और जोड़े गए। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने इन पदों के लिए आरपीएससी (राजस्थान लोक सेवा आयोग) को अभ्यर्थना भेजी थी। यह भर्ती प्रक्रिया राज्य में युवाओं के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है।
इस तरह होगी भर्ती
1015 पदों में उप निरीक्षक के 896 पद रखे गए हैं। उप निरीक्षक सहरिया के 4 पद, उप निरीक्षक अनुसूचित क्षेत्र के 25 पद, उप निरीक्षक आईबी के 26 पद और प्लाटून कमांडर आरएसी के 64 पद रखे गए हैं। आरपीएससी का कहना है कि उक्त पदों का वर्गवार वर्गीकरण शीघ्र ही जारी किया जाएगा।
भर्ती पर लागू होंगे नवीनतम मापदंड
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के संबंध में बताया गया है कि पुलिस विभाग द्वारा 7 जुलाई, 2025 को निर्धारित नवीनतम शारीरिक दक्षता मापदंड व अंक निर्धारण, जो आगामी भर्ती पर लागू होंगे। राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती में नवीनतम शारीरिक दक्षता मापदंड (Physical Efficiency Standards) लागू होंगे। इन मापदंडों के अनुसार, अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण में सफल होने के लिए कुछ निर्धारित मानकों को पूरा करना होगा।
इनकी भी भर्ती जल्द आएगी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कि वनरक्षक, वनपाल और सर्वेयर के 785 पदों की सीधी भर्ती की अधिसूचना भी जल्द जारी होगी। वहीं रीट (REET) के 7759 पदों की भर्ती का विज्ञापन भी जल्द जारी किया जाएगा।
यह खबरें भी पढ़ें..
40 करोड़ की स्पोर्ट्स किट खरीद, पर 11,000 स्कूलों में मैदान ही नहीं, खराब सामान ने बढ़ाई मुश्किल
KK का गरीब किसानों के खेती पर कब्जा... कांग्रेस ने एक करोड़ में दे दी थी 14 एकड़ बेशकीमती जमीन
विद्युत निगमों में तकनीशियन के 2163 पद
राजस्थान सरकार ने राज्य के तीनों विद्युत वितरण निगमों में तकनीशियन-III (आईटीआई) के 1947 नवीन पदों के सृजन और उन्हें भरने की स्वीकृति प्रदान की है। इसके बाद विद्युत निगमों में तकनीशियन-III (आईटीआई) के 216 पदों की प्रक्रियाधीन भर्ती में उक्त 1947 नए पदों को सम्मिलित करते हुए अब कुल 2163 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧