BJP विधायक से पानी मांगना पड़ा युवक को भारी, बदमाशों ने तोड़ दिए दोनों पैर

सोशल मीडिया पर पानी की मांग करने के कारण 20 वर्षीय सूरज माली पर हमलावरों ने हमला किया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। घटना की जांच जारी है और कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
rajasthan-chittorgarh-incident-social-media-attack-young-man-kapasana

Photograph: (TheSootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में एक युवक, सूरज माली (Suraj Mali), को सोशल मीडिया पर पानी की समस्या पर आवाज उठाना भारी पड़ गया। सूरज (20) अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट्स के जरिए कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर से तालाब में पानी लाने की मांग कर रहा था। इसके बाद, सोमवार शाम को सूरज पर नकाबपोश हमलावरों ने लोहे के सरियों और पाइपों से हमला किया। हमले में उसके दोनों पैर टूट गए और उसकी स्थिति गंभीर हो गई।

यह खबर भी देखें ...

DUSU Elections 2025 : राजस्थान के नेताओं की एंट्री, पायलट ने NSUI तो किरोड़ी-पूनिया ने ABVP के लिए मांगे वोट

rajasthan-chittorgarh-incident-social-media-attack-young-man-kapasana
Photograph: (TheSootr)

कपासन में पानी की गंभीर समस्या

पानी की समस्या कपासन क्षेत्र में काफी गंभीर है, और सूरज माली इसके समाधान के लिए लगातार आवाज उठा रहे थे। सूरज ने स्थानीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर (Arjun Lal Jingar) से तालाब में पानी लाने का वादा भी याद दिलाया था। उनकी पोस्ट्स में वह विधायक से उनके चुनावी वादों की याद दिला रहे थे। सूरज का कहना था कि अगर तालाब में पानी लाया जाए तो इससे इलाके के लोगों को राहत मिल सकती है। इसके बाद, उन्हें धमकियां मिलने लगीं, और फैक्ट्री प्रबंधन ने भी उन्हें वीडियो पोस्ट न करने की सलाह दी थी।

कपासन थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की तलाश की जा रही है।

यह खबर भी देखें ...

राजस्थान शर्मसार! मामूली विवाद में कलयुगी बेटे ने ही कर दी मां की पीट-पीट कर हत्या

rajasthan-chittorgarh-incident-social-media-attack-young-man-kapasana
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस नेता। Photograph: (TheSootr)

फैक्ट्री से लौटते समय हुआ हमला

सोमवार शाम को सूरज माली अपने दोस्त उदय लाल के साथ फैक्ट्री से घर लौट रहा था। तभी चित्तौड़गढ़-कपासन स्टेट हाइवे पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल को जबरदस्ती रोका। गाड़ी से 6-7 नकाबपोश हमलावर उतरे और सूरज पर लोहे के सरियों और पाइपों से हमला कर दिया। हमलावरों ने सूरज को उठाकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन सूरज ने अपने दोस्त उदय लाल को कसकर पकड़ लिया। हमलावरों ने उसे बेरहमी से पीटा और उसके दोनों पैरों पर वार किए, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

सूरज माली ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि वह इस हमले के पीछे स्थानीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर का हाथ मानते हैं। घटना के बाद सूरज को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसकी हालत को गंभीर मानते हुए उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया।

कांग्रेस ने की युवक पर हमले की निन्दा

यह घटना अब राजनीतिक रूप ले चुकी है। कांग्रेस पार्टी ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करार दिया है। कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि सूरज माली जैसे जागरूक युवा की आवाज को दबाने के लिए यह कायराना हमला किया गया। उन्होंने इसे समाज के जागरूक वर्ग को डराने की साजिश बताया। इसके साथ ही कांग्रेस ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है और मंगलवार को कपासन में धरना-प्रदर्शन की घोषणा की है।

यह खबर भी देखें ...

क्या हाथी गांव से गुजरात ले जाकर बेचे जा रहे हाथी! नहीं लौटे दो दर्जन गजराज

युवक पर हमले की जांच शुरू

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए छानबीन शुरू कर दी है। कपासन थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की तलाश की जा रही है। एडीशनल एसपी सरिता सिंह और चित्तौड़गढ़ शहर डिप्टी पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। 

यह खबर भी देखें ...

राजस्थान में टीईटी का विरोध, शिक्षक बोले- 2010 से पहले नियुक्त तो मिले छूट

कपासन विधायक जीनगर ने भी की निन्दा

कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने भी कपासन घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कपासन विधायक जीनगर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सूरज माली जी के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला मेरी जानकारी में आया है। यह घटना अत्यंत निंदनीय है जिसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

कपासन घटना उदयलाल आंजना कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर अर्जुन लाल जीनगर
Advertisment