/sootr/media/media_files/2025/09/05/rajasthan-congress-president-govind-singh-dotasra-alleges-bias-speaker-vasudev-devnani-2025-09-05-07-59-41.jpg)
Photograph: (The Sootr)
राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डोटासरा ने स्पीकर पर पक्षपात (Bias) का आरोप लगाया और कहा कि वह विधानसभा में अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से नहीं निभा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि स्पीकर का रवैया नहीं बदला, तो कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) लाने पर गंभीरता से विचार करेगी।
यह खबर भी देखें ....
राजस्थान : क्या भाजपा विधायक की पुत्री फर्जी दिव्यांग बन तहसीलदार बनी, जांच शुरू
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/05/rajasthan-congress-president-govind-singh-dotasra-alleges-bias-speaker-vasudev-devnani-2025-09-05-08-44-37.jpg)
राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा स्पीकर पारदर्शिता के साथ काम नहीं करके प्रतिपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं और सत्ता पक्ष को सवालों के जवाब देने से बचाना चाहते हैं। ऐसा व्यक्ति आसन के ऊपर बैठा है जो बीजेपी की भाषा बोलता है, प्रतिपक्ष को अवसर नहीं देता है। प्रतिपक्ष को प्रताड़ित करने का काम करता है। उनका अब तक का रवैया रहा है, उसमें 50 ऐसे कारण हैं जिनमें यह साफ है कि वो पारदर्शिता नहीं रख रहे। वो सत्ता पक्ष के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं।
देवनानी पर क्या बोले डोटासरा?
डोटासरा ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "स्पीकर संवैधानिक मर्यादाओं (Constitutional Boundaries) को तार-तार कर रहे हैं। वह पार्टी की पारदर्शिता का पालन नहीं कर रहे हैं और विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रहे हैं।" डोटासरा ने यह भी कहा कि स्पीकर सत्ता पक्ष को सवालों से बचाने के प्रयास कर रहे हैं और विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्पीकर भाजपा (BJP) की भाषा बोलते हैं और विपक्ष के नेताओं को लगातार नजरअंदाज करते हैं। "वह प्रतिपक्ष को प्रताड़ित करने का काम करते हैं। उनका अब तक का रवैया बिल्कुल पक्षपाती रहा है, और इससे साफ है कि वे सत्ता पक्ष के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं।"
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/05/rajasthan-congress-president-govind-singh-dotasra-alleges-bias-speaker-vasudev-devnani-2025-09-05-08-45-07.jpg)
क्या कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी?
डोटासरा ने स्पष्ट किया कि यदि स्पीकर का रवैया सुधार नहीं आता, तो कांग्रेस पार्टी अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) लाने पर गंभीरता से विचार करेगी। उन्होंने कहा, "हम विधायकों, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायक दल के नेताओं से बात करेंगे और यह तय करेंगे कि कैसे इस मामले पर कार्रवाई की जाए।"
यह खबर भी देखें ....
राजस्थान में 9वीं के बच्चों को नहीं मालूम कौन है मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के निरीक्षण में खुली पोल
डोटासरा के देवनानी पर आरोपों की पृष्ठभूमि क्या है?
डोटासरा ने यह भी कहा कि स्पीकर के साथ उनके व्यक्तिगत अनुभव (Personal Experience) भी बहुत ही नकारात्मक रहे हैं। उन्होंने कहा, "स्पीकर ने मुझसे कहा था कि मैं एमएलए बनने लायक नहीं हूं। मैं उन्हें अजमेर से चुनाव जीतकर आने की चुनौती देता हूं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/05/rajasthan-congress-president-govind-singh-dotasra-alleges-bias-speaker-vasudev-devnani-2025-09-05-08-46-09.jpg)
डोटासरा-देवनानी विवाद क्या है?
| |
अशोक चांदना के साथ विधानसभा में क्या घटनाक्रम हुआ?
डोटासरा ने यह भी कहा कि विधानसभा में अशोक चांदना (Ashok Chandna) के साथ भी विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गलत व्यवहार (Misbehave) किया। उन्होंने बताया कि स्पीकर ने चांदना से कहा, "आप विधानसभा में आते नहीं हो। डोटासरा ने कहा कि आप हमारे हेड मास्टर (Headmaster) हो क्या?" डोटासरा ने कहा कि आप हमारा एमएलए कब आएगा और कब नहीं आएगा, यह तय करने वाले आप कौन होते हैं?
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/05/rajasthan-congress-president-govind-singh-dotasra-alleges-bias-speaker-vasudev-devnani-2025-09-05-08-46-51.jpg)
यह खबर भी देखें ....
देवनानी को लेकर कांग्रेस पार्टी का अगला कदम क्या होगा?
डोटासरा ने कहा कि यदि स्पीकर का रवैया नहीं बदलता और विपक्ष को उचित सम्मान नहीं मिलता, तो कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने संकेत दिया है कि वे विधानसभा में स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार करेंगे। इस प्रस्ताव के जरिए वे स्पीकर से स्पष्टीकरण (Clarification) मांग सकते हैं और उनका इस्तीफा (Resignation) भी मांग सकते हैं।
FAQ
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧