राजस्थान में कांग्रेस लाएगी विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव! डोटासरा ने दिए संकेत

राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया और अविश्वास प्रस्ताव लाने के संकेत दिए। TheSootr में जानें पूरा मामला।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
rajasthan-congress-president-govind-singh-dotasra-alleges-bias-speaker-vasudev-devnani

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डोटासरा ने स्पीकर पर पक्षपात (Bias) का आरोप लगाया और कहा कि वह विधानसभा में अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से नहीं निभा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि स्पीकर का रवैया नहीं बदला, तो कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) लाने पर गंभीरता से विचार करेगी।

यह खबर भी देखें .... 

राजस्थान : क्या भाजपा विधायक की पुत्री फर्जी दिव्यांग बन तहसीलदार बनी, जांच शुरू

rajasthan-congress-president-govind-singh-dotasra-alleges-bias-speaker-vasudev-devnani
File Photo Photograph: (The Sootr)

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा स्पीकर पारदर्शिता के साथ काम नहीं करके प्रतिपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं और सत्ता पक्ष को सवालों के जवाब देने से बचाना चाहते हैं। ऐसा व्यक्ति आसन के ऊपर बैठा है जो बीजेपी की भाषा बोलता है, प्रतिपक्ष को अवसर नहीं देता है। प्रतिपक्ष को प्रताड़ित करने का काम करता है। उनका अब तक का रवैया रहा है, उसमें 50 ऐसे कारण हैं जिनमें यह साफ है कि वो पारदर्शिता नहीं रख रहे। वो सत्ता पक्ष के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं।

देवनानी पर क्या बोले डोटासरा?

डोटासरा ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "स्पीकर संवैधानिक मर्यादाओं (Constitutional Boundaries) को तार-तार कर रहे हैं। वह पार्टी की पारदर्शिता का पालन नहीं कर रहे हैं और विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रहे हैं।" डोटासरा ने यह भी कहा कि स्पीकर सत्ता पक्ष को सवालों से बचाने के प्रयास कर रहे हैं और विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्पीकर भाजपा (BJP) की भाषा बोलते हैं और विपक्ष के नेताओं को लगातार नजरअंदाज करते हैं। "वह प्रतिपक्ष को प्रताड़ित करने का काम करते हैं। उनका अब तक का रवैया बिल्कुल पक्षपाती रहा है, और इससे साफ है कि वे सत्ता पक्ष के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं।"

rajasthan-congress-president-govind-singh-dotasra-alleges-bias-speaker-vasudev-devnani
File Photo Photograph: (The Sootr)

क्या कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी?

डोटासरा ने स्पष्ट किया कि यदि स्पीकर का रवैया सुधार नहीं आता, तो कांग्रेस पार्टी अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) लाने पर गंभीरता से विचार करेगी। उन्होंने कहा, "हम विधायकों, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायक दल के नेताओं से बात करेंगे और यह तय करेंगे कि कैसे इस मामले पर कार्रवाई की जाए।"

यह खबर भी देखें .... 

राजस्थान में 9वीं के बच्चों को नहीं मालूम कौन है मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के निरीक्षण में खुली पोल

डोटासरा के देवनानी पर आरोपों की पृष्ठभूमि क्या है?

डोटासरा ने यह भी कहा कि स्पीकर के साथ उनके व्यक्तिगत अनुभव (Personal Experience) भी बहुत ही नकारात्मक रहे हैं। उन्होंने कहा, "स्पीकर ने मुझसे कहा था कि मैं एमएलए बनने लायक नहीं हूं। मैं उन्हें अजमेर से चुनाव जीतकर आने की चुनौती देता हूं।

rajasthan-congress-president-govind-singh-dotasra-alleges-bias-speaker-vasudev-devnani
File Photo Photograph: (The Sootr)

डोटासरा-देवनानी विवाद क्या है?

  • विवाद की शुरुआत:

    • फरवरी 2025 में राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने इंदिरा गांधी पर विवादित टिप्पणी का विरोध किया।

    • सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने 21 फरवरी को प्रश्नकाल में इंदिरा गांधी पर एक टिप्पणी की, जिसके बाद कांग्रेस ने हंगामा किया।

  • विवादित टिप्पणी:

    • गहलोत ने कहा था कि 2023-24 में "आपकी दादी इंदिरा गांधी" के नाम पर योजना का नाम रखा था। इस पर कांग्रेस विधायकों ने वैल (विधानसभा के मध्य) में आकर विरोध किया।

    • संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि "दादी" शब्द सम्मानजनक होता है, लेकिन इस पर हंगामा बढ़ गया।

  • सदन की कार्यवाही पर प्रभाव:

    • कांग्रेस विधायक हंगामे के दौरान स्पीकर की टेबल तक पहुंचे, जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया।

    • इस मुद्दे के कारण सदन की कार्यवाही चार बार स्थगित हुई।

  • सस्पेंशन का प्रस्ताव:

    • मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कांग्रेस विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव रखा।

    • स्पीकर वासुदेव देवनानी ने गोविंद सिंह डोटासरा, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा और अन्य को बजट सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित कर दिया।

  • गोविंद सिंह डोटासरा की प्रतिक्रिया:

    • डोटासरा ने स्पीकर के खिलाफ विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, "माफी मंगवाना चाहता है, इसके बाप की जागीर नहीं है।"

    • डोटासरा ने यह भी कहा कि "हमने चूड़ियां नहीं पहन रखीं," और स्पीकर को अपमानित करने का आरोप लगाया।

  • स्पीकर की भावनात्मक प्रतिक्रिया:

    • 25 फरवरी को स्पीकर वासुदेव देवनानी भावुक हो गए और उन्होंने डोटासरा पर अपशब्द कहने का आरोप लगाया।

    • देवनानी ने कहा कि डोटासरा विधायक बनने के योग्य नहीं हैं।

    • मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वासुदेव देवनानी के कक्ष में जाकर उन्हें सांत्वना दी।

अशोक चांदना के साथ विधानसभा में क्या घटनाक्रम हुआ?

डोटासरा ने यह भी कहा कि विधानसभा में अशोक चांदना (Ashok Chandna) के साथ भी विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने गलत व्यवहार (Misbehave) किया। उन्होंने बताया कि स्पीकर ने चांदना से कहा, "आप विधानसभा में आते नहीं हो। डोटासरा ने कहा कि आप हमारे हेड मास्टर (Headmaster) हो क्या?" डोटासरा ने कहा कि आप हमारा एमएलए कब आएगा और कब नहीं आएगा, यह तय करने वाले आप कौन होते हैं?

rajasthan-congress-president-govind-singh-dotasra-alleges-bias-speaker-vasudev-devnani
File Photo Photograph: (The Sootr)

यह खबर भी देखें .... 

राजस्थान मानसून अलर्ट : आज 38 जिलों में बारिश की संभावना, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट

देवनानी को लेकर कांग्रेस पार्टी का अगला कदम क्या होगा?

डोटासरा ने कहा कि यदि स्पीकर का रवैया नहीं बदलता और विपक्ष को उचित सम्मान नहीं मिलता, तो कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने संकेत दिया है कि वे विधानसभा में स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार करेंगे। इस प्रस्ताव के जरिए वे स्पीकर से स्पष्टीकरण (Clarification) मांग सकते हैं और उनका इस्तीफा (Resignation) भी मांग सकते हैं।

FAQ

1. गोविंद सिंह डोटासरा ने स्पीकर देवनानी पर क्या आरोप लगाए?
गोविंद सिंह डोटासरा ने स्पीकर वासुदेव देवनानी पर पक्षपाती (Biased) होने और विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया है।
2. कांग्रेस पार्टी राजस्थान विधानसभा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव कब लाएगी?
कांग्रेस पार्टी ने संकेत दिया है कि यदि स्पीकर का रवैया नहीं बदलता है, तो वह विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) लाने पर विचार करेगी।
3. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने किस बारे में आपत्ति जताई?
डोटासरा ने विधानसभा में स्पीकर के व्यवहार और विपक्ष को बोलने का अवसर न देने के खिलाफ आपत्ति जताई है।

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

क्या कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी राजस्थान विधानसभा विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी वासुदेव देवनानी गोविंद सिंह डोटासरा