/sootr/media/media_files/2025/09/05/rajasthan-monsoon-rain-weather-alert-september-2025-2025-09-05-07-14-54.jpg)
Photograph: (The Sootr)
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में मानसून (Monsoon) की बारिश ने इस साल पूरे राज्य को भिगो लिया है। 5 सितंबर 2025 को, मानसून ट्रफ (Monsoon Trough) के प्रभाव से समूचे राज्य में बारिश का सिलसिला जारी है। प्रतापगढ़ (Pratapgarh), डूंगरपुर (Dungarpur) और बांसवाड़ा (Banswara) में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और बाकी 35 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। हालांकि, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले में बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन शेष राजस्थान में बारिश का अलर्ट बना हुआ है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/05/rajasthan-monsoon-rain-weather-alert-september-2025-2025-09-05-07-18-09.jpg)
यह खबर भी देखें ....
राजस्थान : क्या भाजपा विधायक की पुत्री फर्जी दिव्यांग बन तहसीलदार बनी, जांच शुरू
मानसून ट्रफ का असर
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, मानसून ट्रफ (Monsoon Trough) राजस्थान के कई क्षेत्रों से होकर गुजर रहा है, और इसके कारण राज्य में अगले दो-तीन दिन तक बारिश जारी रहने की संभावना है। मानसून ट्रफ का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, जिससे राज्य में भारी बारिश (Heavy Rain) और बाढ़ जैसी परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून ट्रफ वर्तमान में जैसलमेर (Jaisalmer), कोटा (Kota), नर्मदापुरम (Narmadapuram) होते हुए बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) तक जा रहा है। इसके कारण अगले तीन दिनों तक राजस्थान में तेज बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना है। कहीं-कहीं तो भारी से अतिभारी बारिश भी हो सकती है।
राजस्थान में 4 सितंबर 2025 की बारिश
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/05/rajasthan-monsoon-rain-weather-alert-september-2025-2025-09-05-07-26-56.jpg)
राजस्थान मानसून अलर्ट :4 सितंबर 2025 को, राजस्थान के विभिन्न जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। जयपुर (Jaipur), बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा (Bhilwara), अजमेर (Ajmer), और उदयपुर (Udaipur) जैसे शहरों में 5 इंच तक बारिश हुई। तेज बारिश के कारण कई नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और इसके कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। अजमेर के बोराज तालाब की पाल टूट गई, जिससे सैकड़ों घरों में पानी घुस गया और लोगों को छतों पर शरण लेनी पड़ी।
यह खबर भी देखें ....
IIT Jodhpur : डायरेक्टर का तोड़ा पैर, सहायक प्रोफेसर से बंधक बना मारपीट, जानें पूरा मामला
बांसवाड़ा में माही बजाज सागर बांध का पानी छोड़ा गया
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/05/rajasthan-monsoon-rain-weather-alert-september-2025-2025-09-05-07-20-16.jpg)
बांसवाड़ा में माही बजाज सागर बांध (Mahi Bajaj Sagar Dam) के सभी 16 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इस साल पहली बार बांध के गेट खोले गए हैं, और इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।
यह खबर भी देखें ....
हिरासत में मौत पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, जनहित याचिका दर्ज करने के आदेश
दौसा जिले में बाणगंगा नदी का पारंपरिक स्वागत
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/05/rajasthan-monsoon-rain-weather-alert-september-2025-2025-09-05-07-21-48.jpg)
दौसा (Dausa) जिले में बाणगंगा नदी (Ban Ganga River) में पिछले 15 वर्षों के बाद पानी आया है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ नदी का स्वागत किया और इसके पानी के आने से खुशियां मनाई। यह घटना स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को दर्शाती है।
यह खबर भी देखें ....
राजस्थान में 9वीं के बच्चों को नहीं मालूम कौन है मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के निरीक्षण में खुली पोल
मानसून ट्रफ क्या है?
| |
5 सितंबर 2025 की सुबह तक पिछले 24 घंटों की बारिश
5 सितंबर 2025 की सुबह तक, बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ (Sajjangarh) में 115 मिमी (mm), कुशलगढ़ (Kushalgarh) में 52 मिमी, और सल्लोपाट (Sallopat) में 120 मिमी बारिश हुई। चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh), नागौर (Nagaur), और राजसमंद (Rajsamand) जैसे जिलों में भी तेज बारिश दर्ज की गई। अजमेर में भी भारी बारिश (Heavy Rain) हुई, जहां विभिन्न स्थानों पर 50 मिमी से लेकर 88 मिमी तक बारिश हुई।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/05/rajasthan-monsoon-rain-weather-alert-september-2025-2025-09-05-07-29-19.jpg)
बारिश से होने वाली समस्याएं
राजस्थान में मानसून की स्थिति के कारण बरसात के कारण नदियों और जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे बाढ़ और जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। जयपुर में MI रोड (MI Road) पर 15 फीट गहरा और 12 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया, जिसे बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया गया। राजस्थान मानसून पूर्वानुमान को देखते इस तरह की घटनाएं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में सामान्य हो गई हैं, और प्रशासन को इनसे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहना पड़ता है।
FAQ
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧