बागेश्वर धाम पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर कह दी ये बड़ी बात, जानें पूरा मामला

जयपुर में आचार्य महाप्रभु स्वामी श्यामचरणदासजी की 323वीं जयंती महोत्सव में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीच शिष्टाचार मुलाकात हुई।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
rajasthan-dhirendra-krishna-shastri-bhajanlal-sharma-meeting

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर शहर में सोमवार को एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन हुआ, जहां भक्तमाल कथा स्थल पर आचार्य महाप्रभु स्वामी श्यामचरणदास की 323वीं जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाई गई। इस आयोजन में विशेष रूप से बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham – Bageshwar Dham) के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने शिरकत की, जिन्होंने धार्मिक और आध्यात्मिक विचारों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी पं. शास्त्री से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान पं. शास्त्री ने कहा कि उन्होंने ऊपर वालों से यह प्रार्थना की थी कि राजस्थान में एक ब्राह्मण मुख्यमंत्री बने। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उन्हें तंग किया गया, तो विरोधी नहीं बचेंगे।

सीएम-शास्त्री मुलाकात के निकाल रहे कई मायने

इस महोत्सव के आयोजन से न केवल धार्मिक वातावरण का निर्माण हुआ, बल्कि राजस्थान की संस्कृति और धार्मिकता की भी एक नई परिभाषा प्रस्तुत की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात धार्मिक दृष्टिकोण के अलावा राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम मानी जा रही थी। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुलाकात ने नए राजनीतिक कयासों को जन्म दे दिया है।

यह खबर भी देखें ... 

अस्पताल में प्रसव में पीछे राजस्थान, हर साल जाती करीब 30 हजार नवजातों की जान, खतरे में शिशु और मां की सुरक्षा

जयपुर के विद्याधर नगर (Vidyadhar Nagar) स्थित रामकथा स्थल (Ramkatha Sthal) पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बीच शिष्टाचार मुलाकात (Courtesy Meeting) हुई। इस मुलाकात में मुख्यमंत्री शर्मा ने पं. शास्त्री का स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

rajasthan-dhirendra-krishna-shastri-bhajanlal-sharma-meeting
Photograph: (The Sootr)

धार्मिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्व

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मुलाकात के बाद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि उन्होंने पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आत्मीय भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें, यह मुलाकात धार्मिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि पं. धीरेंद्र शास्त्री के बयान और गतिविधियां पहले भी चर्चाओं का विषय बनी हैं। पं. शास्त्री के कुछ बयान राजनीतिक और समाजिक दृष्टिकोण से विवादास्पद रहे हैं।

भगवान हनुमानजी के चरित्र का किया वर्णन

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस अवसर पर अपने व्यासपीठ से भगवान हनुमानजी के चरित्र का वर्णन (Description of Lord Hanuman's Character) किया। उन्होंने भक्ति, समर्पण और सेवा की महिमा (Importance of Devotion, Dedication, and Service) पर प्रकाश डाला और इसे जीवन का सर्वोत्तम मार्ग बताया। शास्त्री ने यह भी कहा कि यदि उन्हें तंग किया गया, तो वे अपनी स्थिति में नहीं रह पाएंगे। यह बयान राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यह खबर भी देखें ... 

राजस्थान में बदहाल हाइवे बने मौत का सबब, टोल बूथ पर हिंसा, फिर भी भारी-भरकम टोल देने की मजबूरी

बागेश्वर धाम क्या है?

बागेश्वर धाम, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित है। यह धाम देश-विदेश में स्वयंभू श्रीहनुमानजी (बालाजी महाराज) की दिव्यता के लिए प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि यह तपस्वियों की पावन भूमि है, जहां श्रद्धालु केवल दर्शन मात्र से बालाजी महाराज की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यहां श्रद्धालु अपनी समस्याओं को आवेदन के माध्यम से बालाजी महाराज तक पहुँचाते हैं, जिन्हें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाना जाता है, की ओर से समाधान प्रदान किया जाता है।

प्रेम ही समर्पण का सच्चा रूप

इस आयोजन में विधायक बालमुकुंदाचार्य (MLA Bal Mukund Acharya) और काले हनुमानजी मंदिर के युवाचार्य योगश शर्मा (Youth Acharya Yogash Sharma of Kale Hanumanji Temple) भी उपस्थित थे। वृंदावन धाम से पधारे भक्तमाली आचार्य इंद्रेश (Acharya Indresh from Vrindavan Dham) ने प्रेम और समर्पण के वास्तविक रूप पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रेम ही समर्पण का सच्चा रूप है, और यही आत्मिक शांति की कुंजी है।

यह खबर भी देखें ... 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले-ऑपरेशन सिंदूर में राजस्थान के लोगों का भरपूर सहयोग रहा: आतंकवादियों को कर्म देखकर मारा

FAQ

1. आचार्य महाप्रभु स्वामी श्यामचरणदासजी की 323वीं जयंती महोत्सव का आयोजन कहाँ हुआ था?
आचार्य महाप्रभु स्वामी श्यामचरणदासजी की 323वीं जयंती महोत्सव जयपुर के सी-स्कीम स्थित भक्तमाल कथा स्थल पर आयोजित किया गया था।
2. आचार्य महाप्रभु स्वामी श्यामचरणदासजी की 323वीं जयंती महोत्सव में कौन-कौन से प्रमुख लोग उपस्थित थे?
इस आयोजन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, विधायक बालमुकुंदाचार्य, काले हनुमानजी मंदिर के युवाचार्य योगश शर्मा और वृंदावन धाम के आचार्य इंद्रेश प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
3. आचार्य महाप्रभु स्वामी श्यामचरणदासजी की 323वीं जयंती महोत्सव में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या कहा?
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उन्होंने भगवान से प्रार्थना की थी कि राजस्थान में एक ब्राह्मण मुख्यमंत्री बने, और उन्होंने भक्ति, समर्पण और सेवा के महत्व को भी बताया।
4. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पं. शास्त्री से किस प्रकार की मुलाकात की?
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से शिष्टाचार मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। यह मुलाकात धार्मिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण थी।
5. पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बयान का राजनीतिक दृष्टिकोण क्या है?
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान से यह संकेत मिलता है कि यदि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को विरोधी किसी तरह परेशान करेंगे तो, वे भी अपनी स्थिति में नहीं रह पाएंगे। इस बयान को राजनीतिक हलकों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुलाकात आचार्य महाप्रभु स्वामी श्यामचरणदास पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम भजनलाल शर्मा