/sootr/media/media_files/2025/07/23/harshadhipati-2025-07-23-15-52-11.jpg)
Photograph: (The Sootr)
राजस्थान के धौलपुर जिले (Dholpur District) में बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा (Girraj Singh Malinga) द्वारा किए गए हमले का शिकार बने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited) के एईएन हर्षाधिपति (Harshadhipati) को प्रमोशन दिया गया है। यह प्रमोशन रिव्यू डीपीसी (Review DPC) की सिफारिशों के आधार पर दिया गया है, और आरती डोगरा के निर्देश पर यह प्रक्रिया पूरी की गई। हर्षाधिपति को सहायक अभियंता (Assistant Engineer) से अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) के पद पर पदोन्नति दी गई है।
यह खबर भी देखें ... गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: केस जयपुर कोर्ट में ट्रांसफर
हर्षाधिपति का इलाज कहां चला?
28 मार्च 2022 में हुए इस हमले के बाद हर्षाधिपति को गंभीर चोटें आई थीं। जयपुर के एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital, Jaipur) में लगभगदो साल तक भर्ती रहने के बाद, हर्षाधिपति अब घर पर इलाज करवा रहे हैं। इस हमले में उनका एक पैर लगभग पूरी तरह से खराब हो गया था, जिससे उन्हें विशेष योग्यजन (Specially Abled) कैटेगरी में शामिल किया गया। हर्षाधिपति की चिकित्सकों की रिपोर्ट (Doctor's Report) के आधार पर उन्हें प्रमोशन दिया गया है।
केस भी ट्रांसफर जयपुर
पहले धौलपुर की एससी-एसटी कोर्ट (SC-ST Court, Dholpur) में एईएन हर्षाधिपति से मारपीट का केस चल रहा था, लेकिन अब हाईकोर्ट (High Court) ने इस केस को जयपुर ट्रांसफर (Transfer to Jaipur) कर दिया है। हर्षाधिपति ने मलिंगा के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद पीड़ित के एडवोकेट (Victim's Advocate) अखिल सिमलोट (Akhil Simlot) और मालती (Malti) ने याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि मलिंगा एक बाहुबली (Bahubali) है, और उनके खिलाफ कई अन्य मामले भी दर्ज हैं। जमानत मिलने के बाद मलिंगा ने विजय जुलूस (Victory Parade) निकाला था, जो एक शक्ति प्रदर्शन था।
यह खबर भी देखें ... भारतीय वायुसेना से विदा लेगा 'उड़ता ताबूत' MiG-21 , राजस्थान से है स्पेशल कनेक्शन, कभी पाकिस्तान के F-104 को दी थी मात
हर्षाधिपति मामले में कोर्ट ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को क्या निर्देश दिए?
जयपुर में केस ट्रांसफर करने के दौरान, जयपुर पुलिस कमिश्नर (Jaipur Police Commissioner) को गवाहों और पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, धौलपुर एसपी (Dholpur SP) को गवाहों को समन भेजने और नोटिस तामील कराने में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस केस की गंभीरता को देखते हुए एसआई (SI) और दो एएसआई (ASI) को केस ऑफिसर स्कीम के तहत नियुक्त किया गया है, जो इस प्रकरण में सहायक की भूमिका निभाएंगे।
यह खबर भी देखें ... राजस्थान शिक्षक तबादला नीति का नहीं अता-पता, बैकडोर से चंद शिक्षकों की बल्ले-बल्ले
यह है पूरा मामला
28 मार्च 2022 को गिर्राज मलिंगा स्थानीय लोगों की शिकायत पर बाड़ी डिस्कॉम ऑफिस (Badi Discom Office) गए थे, जहां उन्होंने और उनके समर्थकों ने एईएन हर्षाधिपति और जेईएन नितिन गुलाटी (JEN Nitin Gulati) के साथ मारपीट की। इस हमले में हर्षाधिपति को 22 फ्रैक्चर (22 Fractures) आए थे। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मलिंगा को नहीं पकड़ा गया। कुछ दिन बाद, मलिंगा ने खुद को सरेंडर कर दिया और जेल में कुछ महीने बिताए। बाद में उन्हें जमानत मिल गई।
यह खबर भी देखें ... राजस्थान के छह जिलों में यलो अलर्ट, डूबने से दो बच्चों की मौत, इधर उमस से लोग परेशान
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃
🤝💬👩👦👨👩👧👧
राजस्थान न्यूज | राजस्थान न्यूज अपडेट | राजस्थान न्यूज हिंदी