वाह री सरकार! बिजली उपभोक्ताओं से वसूल लिए 125 करोड़ ज्यादा, अब करने होंगे समायोजित

राजस्थान में बिजली कंपनियों ने उपभोक्ताओं से फ्यूल सरचार्ज के रूप में 125 करोड़ रुपए ज्यादा वसूले। अब यह राशि आगे के बिलों में समायोजित की जाएगी।

author-image
Nitin Kumar Bhal
New Update
Fuel Surcharge in Rajasthan

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान (Rajasthan) में सरकारी बिजली निगमों (Electricity Discoms) द्वारा वसूली गई फ्यूल सरचार्ज (Fuel Surcharge) में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। राजस्थान में बिजली उपभोग पर प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज लिया जाता है, जो कोयले की दरों (Coal Prices) पर आधारित होता है। मई के महीने के बिजली खर्च की गणना में फ्यूल सरचार्ज की दर (Fuel Surcharge Rate) केवल 15.88 पैसा/यूनिट (15.88 paise/unit) तय की गई थी, लेकिन प्रदेशभर के बिजली उपभोक्ताओं से 28 पैसा/यूनिट (28 paise/unit) वसूला गया था। ऐसे में, 124.47 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि बिजली उपभोक्ताओं से वसूली गई। अब इस राशि को अगस्त के बिलों (August Bills) में समायोजित किया जाएगा।

यह खबर भी देखें... राजस्थान में उड़ाई NGT नियमों की धज्जियां, अब अलवर नगर निगम भरेगा 77 लाख का जुर्माना

 

महत्वपूर्ण बिंदु 

  • फ्यूल सरचार्ज की वास्तविक दर: 15.88 पैसा/यूनिट (May 2025)
  • वसूली गई दर: 28 पैसा/यूनिट

  • अधिक वसूली: 12.12 पैसा/यूनिट

  • कुल अधिक वसूली राशि: ₹124.47 करोड़

  • समायोजन बिल: अगस्त 2025 के बिजली बिलों में

  • नियामक प्रावधान: तीन माह के अंदर फ्यूल सरचार्ज वसूलने का नियम

राजस्थान के तीनों डिस्कॉम्स ने की वसूली

इस मामले में राजस्थान विद्युत नियामक आयोग के आदेश के अनुसार, फ्यूल सरचार्ज को अगले तीन माह के भीतर समायोजित किया जाना चाहिए। इसके बाद यह राशि बिलों में जोड़ने का कोई विकल्प नहीं रहेगा। राजस्थान के तीनों डिस्कॉम्स (Discoms) – जयपुर, जोधपुर, अजमेर (Jaipur, Jodhpur, Ajmer) के तहत बिजली उपभोक्ताओं पर मई महीने में 28 पैसा/यूनिट का फ्यूल सरचार्ज लगाया गया, जबकि असल में यह राशि 15.88 पैसा/यूनिट थी। ऐसे में, 12.12 पैसा/यूनिट (12.12 paise/unit) की अतिरिक्त राशि समायोजित की जाएगी।

यह खबर भी देखें... राजस्थान में जहरीले पानी से घिरे बालोतरा के गांव, घर छोड़ने को मजबूर ग्रामीण

 

रिटायर्ड एसई (SE) और ऊर्जा सलाहकार (Energy Consultant) वाई.के. बोलिया का कहना है कि इस वर्ष अग्रिम वसूली (Advance Collection) पर रोक लगानी चाहिए, ताकि उपभोक्ताओं को अतिरिक्त राशि का भुगतान या समायोजन समय पर किया जा सके। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि मई माह में अधिक वसूली गई राशि (Excess Collection in May) को तुरंत उपभोक्ताओं को वापस किया जाना चाहिए।

 

राजस्थान में फ्यूल सरचार्ज समायोजन कैसे किया जाएगा ?

राजस्थान में मई माह में 1027 करोड़ 19 लाख 39 हजार 762 यूनिट (1027 Crore Units) बिजली खर्च हुई, जिसके आधार पर 124.47 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि बिजली निगमों में जमा हो गई। इस राशि को अब अगस्त के बिलों (August Bills) में समायोजित किया जाएगा। अजमेर डिस्कॉम (Ajmer Discom) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव वर्मा (Rajeev Verma) ने इस समायोजन की प्रक्रिया को लागू करने का आदेश दिया है, जिसमें 2.07 प्रतिशत ईंधन अधिभार (Fuel Surcharge of 2.07%) अगस्त के बिलों में जोड़ा जाएगा।

यह खबर भी देखें... राजस्थान पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 में बड़ा खुलासा, फर्जी डिग्रीधारी 37 ने बिठाए डमी कैंडीडेट

 

राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को होगा लाभ

आरईआरसी (RERC) के नियमानुसार, फ्यूल सरचार्ज की वास्तविक मासिक दर (Actual Monthly Rate) ऊर्जा शुल्क और स्थिर शुल्क पर 2.07 प्रतिशत के हिसाब से समायोजित की जाएगी। अधिक वसूली की गई राशि को उपभोक्ताओं (Consumers) को वापस भुगतान या समायोजित किया जाएगा। इसके साथ ही, राज्य सरकार से सब्सिडी का दावा (Subsidy Claim from State Government) करने के लिए कृषि और सब्सिडी वाले घरेलू उपभोक्ताओं (Agricultural and Subsidized Domestic Consumers) के लिए सरचार्ज राशि की अलग से गणना की जाएगी।

FAQ

1. राजस्थान में फ्यूल सरचार्ज (Fuel Surcharge) क्या है?
फ्यूल सरचार्ज एक अतिरिक्त शुल्क है जो बिजली उपभोग पर कोयले की कीमतों के आधार पर लगाया जाता है। यह बिजली उत्पादन की लागत में बदलाव को कवर करता है।
2. राजस्थान में फ्यूल सरचार्ज की अधिक वसूली का समायोजन कैसे होता है?
राजस्थान विद्युत नियामक आयोग के आदेशानुसार, किसी माह का अधिक वसूली गया फ्यूल सरचार्ज अगले तीन माह के बिलों में समायोजित किया जाता है, जिससे उपभोक्ताओं को अतिरिक्त रकम वापस मिलती है।
3. राजस्थान में 28 पैसा/यूनिट का फ्यूल सरचार्ज क्यों लिया गया था?
28 पैसा/यूनिट का फ्यूल सरचार्ज कोयले की दरों (Coal Prices) के आधार पर लिया गया था, लेकिन गणना में यह दर 15.88 पैसा/यूनिट ही बनी।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 

 

 

 

राजस्थान में अधिक फ्यूल सरचार्ज वसूली | ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर | जयपुर डिस्कॉम | जोधपुर डिस्कॉम | राजस्थान न्यूज | राजस्थान न्यूज अपडेट | राजस्थान न्यूज हिंदी

राजस्थान न्यूज Rajasthan राजस्थान राजस्थान न्यूज अपडेट राजस्थान न्यूज हिंदी ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर राजस्थान में फ्यूल सरचार्ज राजस्थान में अधिक फ्यूल सरचार्ज वसूली जयपुर डिस्कॉम अजमेर डिस्कॉम जोधपुर डिस्कॉम राजस्थान विद्युत नियामक आयोग