/sootr/media/media_files/2026/01/06/rssb-2026-01-06-18-53-25.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएसबी) ने वनपाल के 259 पदों के लिए रिक्तियां निकाली हैं। लेकिन, इस भर्ती में महिलाओं का सीना नापने की शर्त जोड़ने पर विवाद खड़ा हो गया है। इस शर्त का महिला अधिकार संगठनों और युवा बेरोजगार संघों ने विरोध किया है। उनका कहना है कि यह शर्त महिलाओं के सम्मान और उनके व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन करती है।
विधानसभा का बजट सत्र 28 जनवरी से, 11 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश होने की संभावना
फिटनेस का यह रखा मापदंड
वनपाल भर्ती में अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर फिटनेस टेस्ट देना होगा। फिटनेस टेस्ट में महिला और पुरुषों के लिए उंचाई और सीने का घेरा मापा जाएगा। मापदंड के अनुसार महिला अभ्यर्थियों का सीना घेरा 79 सेमी होना चाहिए। साथ ही इसका फैलाव पांच सेमी तय किया गया है। पुरुषों के लिए सीने की माप 84 सेमी रखी गई है। इसका फैलाव भी पांच सेमी तय किया है।
weather update: कोहरे की चपेट में एमपी, राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, छत्तीसगढ़ में कोहरा-शीतलहर का डबल अटैक
मापदंड की अनिवार्यता से विरोध
युवा बेरोजगार संगठनों का कहना है कि महिला अभ्यर्थियों के लिए इस तरह शर्त किसी भी भर्ती परीक्षा में नहीं है, जबकि कर्मचारी चयन बोर्ड ने इसे जबरन जोड़ दिया है। हनुमान किसान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अधिकतर राज्यों ने अपनी भर्ती में ऐसी शर्तों को पहले ही हटा दिया है। यहां वन विभाग की वनपाल भर्ती में इस तरह की शर्त महिलाओं के लिए बेहद अपमानजनक है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इसे संज्ञान में लेकर इस शर्त को हटाना चाहिए।
वनपाल भर्ती के मुख्य बिंदु
- कुल पद: 259
- आवेदन तिथि: 6 जनवरी से 4 फरवरी तक
- शैक्षिक योग्यता: 12वीं
- फिटनेस टेस्ट: महिला अभ्यर्थियों के लिए सीने का घेरा 79 सेमी
- विरोध: महिला अधिकार संगठनों द्वारा इस मापदंड का विरोध
5 नहीं, 7 प्रतिशत पानी भी देंगे; राजस्थान डिजिफेस्ट में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
यूपी और बिहार में भी विवाद
यह मुद्दा केवल राजस्थान तक ही सीमित नहीं है। इससे पहले 2013-14 में यूपी पुलिस भर्ती में भी महिलाओं के लिए छाती मापने की शर्त रखी गई थी, जिसे बाद में विरोध के कारण रद्द कर दिया गया था। बिहार पुलिस भर्ती और भारतीय सेना में भी महिलाओं के लिए शारीरिक मानकों को लेकर विवाद उठ चुके हैं। खासकर महिलाओं के शारीरिक आकार और माप को लेकर सवाल उठाए गए थे, जिसके बाद सरकारों ने सुधारात्मक कदम उठाए। हरियाणा भी महिला अभ्यर्थियों के लिए छाती मापने की शर्त को हटा चुका है।
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अखबार पढ़ना अनिवार्य, जानें क्यों
हाईकोर्ट ने भी जताई आपत्ति
राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर प्रिंसिपल बैंच ने भी वन विभाग में वनरक्षक पदों की भर्ती में महिला अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट में छाती के माप को एक मानदंड के तौर पर शामिल करने पर आपत्ति की है। हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई में कहा है कि यह पूरी तरह से मनमाना और अपमानजनक है। यह तरीका संविधान के तहत प्रदत्त गरिमा और निजता के अधिकार को ठेस पहुंचाता है। जस्टिस दिनेश मेहता की अध्यक्षता वाली एकल पीठ ने राज्य के मुख्य सचिव, वन सचिव और कर्मिक विभाग के सचिव को ऐसे मानदंड का पुनर्मूल्यांकन करने का निर्देश दिया है।
राजस्थान स्कूटी योजना में छात्राओं के लिए सुनहरा मौका, अभी करें अप्लाई
नोटिफिकेशन जारी, ऑनलाइन आवेदन शुरू
आरएसएसबी ने वनपाल के 259 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक आवेदन प्रक्रिया मंगलवार 6 जनवरी 2026 से शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 4 फरवरी होगी। इच्छुक उम्मीदवारों को आरएसएसबी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं परीक्षा रखी गई है।
मुख्य बिंदू :
- महिलाओं के लिए सीना का घेरा मापने की शर्त का विरोध हो रहा है, जो उनके सम्मान और अधिकारों का उल्लंघन करती है।
- हाई कोर्ट ने एक मामले में भर्ती के दौरान महिलाओं के लिए सीना मापने की ऐसी ऐसी शर्त को मनमाना और अपमानजनक बताते हुए पुनर्मूल्यांकन करने का आदेश दिया है।
- वनपाल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी 2026 से शुरू हो गई है और इसकी अंतिम तिथि 4 फरवरी 2026 है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us