राजस्थान में बच्चियों से बढ़ते गैंग रेप के मामले, 6 माह में 200 से अधिक केस आए सामने

राजस्थान में बच्चियां असुरक्षित हैं। राज्य में 6 माह में 200 से अधिक बच्चियों के गैंग रेप के मामले, पुलिस रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए।

author-image
Gyan Chand Patni
New Update
girl security
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान (Rajasthan) में बच्चियों से जुड़े अपराधों में चिंताजनक बढ़ोतरी हो रही है। पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से जून 2025 के बीच बच्चियों से बलात्कार के 649 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) के 229 मामले हैं। राजस्थान में बच्चियों से गैंग रेप के बढ़ते मामले गंभीर चिंता की बात है। 

हत्या तक पहुंच रही है हैवानियत

इनमें से 5 मामलों में बलात्कार के बाद बच्चियों की हत्या कर दी गई। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि बच्चियों से 600 से अधिक मामलों में यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) की घटनाएं हुईं।

घर में भी सुरक्षित नहीं

रिपोर्ट में दहेज उत्पीड़न (Dowry Harassment) के कई मामलों का जिक्र है। बलात्कार के मामले भी सामने आए हैं। साफ है बच्चियां ही नहीं महिलाएं भी अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं।

राजस्थान मौसम अपडेट: 13 अगस्त से बारिश की संभावना, अब तक राज्य में हो चुकी है सामान्य से 64 फीसदी अधिक बारिश

राजस्थान हाई कोर्ट लापता बच्चियों के मामले में पुलिस की नाकामी पर सख्त, कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

बढ़ते अपराधों के कारण

सामाजिक असमानता, शिक्षा की कमी और कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन न होना प्रमुख कारण बताए गए हैं। साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Platforms) का गलत उपयोग भी बच्चियों को जोखिम में डाल रहा है। राजस्थान में महिला अत्याचार के मामले बढ़ना चिंताजनक है।

राजस्थान सरकार की कैबिनेट में फेरबदल संभव, कई मंत्रियों को संगठन में लाने की तैयारी!

नाहरगढ़ लॉयन सफारी में एशियाटिक शेरों का कुनबा बढ़ा, पर्यटकों के लिए रोमांचक अनुभव

जांच और चार्जशीट का हाल 

  • 19600 महिला अत्याचार के मामलों में से 5359 में चार्जशीट पेश
  • 4790 मामलों में एफआर (Final Report) लगाई गई
  • 4613 मामले झूठे पाए गए
  • 9451 मामलों की जांच अधूरी
  • पॉक्सो POCSO Act  के 1631 मामलों में 186 झूठे, 744 में चार्जशीट, 707 में जांच जारी

परिजनों की चिंता और समाज का डर

बढ़ते अपराधों ने माता-पिता को बेटियों को स्कूल और कॉलेज भेजने में हिचक पैदा कर दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि समाज में बेटियों की सुरक्षा के लिए न केवल कानून सख्त होने चाहिए, बल्कि उनके प्रभावी क्रियान्वयन की भी जरूरत है।

FAQ

1. राजस्थान में जनवरी से जून 2025 के बीच कितने गैंग रेप के मामले दर्ज हुए?
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि में 229 बच्चियों और किशोरियों सेसे गैंग रेप के मामले दर्ज हुए हैं।
3. पॉक्सो एक्ट के तहत कितने मामले दर्ज हुए और कितने पर कार्रवाई हुई?
पॉक्सो एक्ट के तहत राज्य में 1631 मामले दर्ज हुए। इनमें से 744 मामलों में चार्जशीट दाखिल की गई। 186 मामलेे झूठे पाए गए और 707 मामलों की जांच जारी है।

thesootr links

द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

Rajasthan POCSO Act gang rape राजस्थान में बच्चियों से गैंग रेप राजस्थान में महिला अत्याचार के मामले