/sootr/media/media_files/2025/09/29/rajasthan-guns-in-tonk-jail-video-viral-2025-09-29-11-24-44.jpg)
Photograph: (TheSootr)
राजस्थान के टोंक जिले (Tonk District) की जेल (Jail) में बंद बदमाशों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों आरोपी पिस्टल (Pistol) के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में आरोपियों को गुटखा (Gutkha), सिगरेट (Cigarette) दिखाते हुए और फोन पर बात करते हुए देखा जा सकता है। ये दोनों आरोपी हत्या (Murder) और पुलिस पर फायरिंग (Police Firing) जैसे गंभीर मामलों में जेल में बंद थे। यह वीडियो एक साल पुराना (One Year Old Video) बताया जा रहा है और अब दो दिन पहले इसका खुलासा हुआ है। टोंक एसपी (SP) के निर्देश पर कोतवाली थाना (Kotwali Police Station) में इस मामले में अवैध हथियार (Illegal Weapon) रखने का मामला दर्ज किया गया है।
यह खबर भी देखें...
वीडियो में क्या दिखाया गया है?
वीडियो में शादाब और दीपक मेनारिया नामक बदमाश दिखाई दे रहे हैं। शादाब को हत्या के मामले में जेल भेजा गया था, और दीपक मेनारिया पुलिस पर फायरिंग (Firing) के मामले में गिरफ्तार था। वीडियो में दोनों जेल में कुर्सी (Chair) पर बैठे नजर आ रहे हैं। दीवार पर लिखा हुआ है: "जिला कारागृह टोंक आपका हार्दिक अभिनंदन करता है।" वीडियो में एक बदमाश टेबल से पिस्टल (Pistol) उठाकर दूसरे बदमाश को दे रहा है और कह रहा है, "सामान तो बढ़िया है यार।" इसके बाद, वह सिगरेट (Cigarette) का पैकेट निकालकर दिखाता है और फिर गुटखा (Gutkha) का पैकेट भी। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह फोन पर बात कर रहे हैं (Talking on the Phone) और कह रहे हैं, "राम-राम आपका आशीर्वाद है, सब बढ़िया है, कोई दिक्कत नहीं है।"
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/29/rajasthan-guns-in-tonk-jail-video-viral-2025-09-29-11-31-02.jpg)
मामले को लेकर टोंक पुलिस अधीक्षक IPS राजेश मीना ने बताया कि दो-तीन दिन पहले जेल में पिस्टल के साथ नजर आ रहे बंदियों का वीडियो मेरे ध्यान में आया था। उसी समय कोतवाल को इन बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इसी आधार पर शनिवार को इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि ये वीडियो करीब साल भर पुराना है। फिलहाल जांच जारी है।
वीडियो की जांच और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
तत्कालीन जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज ने बताया कि टोंक जेल में हथियारों के साथ बदमाशों का वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपी शादाब को धौलपुर जेल में शिफ्ट किया गया था। शादाब ने जेल में बदमाशी की थी, जिसके कारण उसे धौलपुर जेल भेजा गया। वहीं, दीपक मेनारिया को भी श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar Jail) भेज दिया गया था, क्योंकि वह पुलिस पर फायरिंग (Police Firing) के मामले में जेल में बंद था। पुलिस को किसी मोबाइल से वीडियो की फोटो और वीडियो मिली थी, जिसमें आरोपियों के पास अवैध हथियार नजर आ रहे थे। टोंक कोतवाली थाना प्रभारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और टोंक सदर थाना प्रभारी जयमल सिंह को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह खबर भी देखें...
राजस्थान को मिली पहली अमृत भारत एक्सप्रेस, जयपुर होकर होगा संचालन
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/29/rajasthan-guns-in-tonk-jail-video-viral-2025-09-29-11-31-19.jpg)
नरेश मीणा ने भी लगाया आरोप
टोंक जेल वायरल वीडियो के सामने आने के बाद नरेश मीणा ने कहा कि उन्हें जान का खतरा अभी भी बना हुआ है। नरेश ने दावा किया कि जिन बड़े भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ वह जनहित में संघर्ष कर रहे हैं, वे उसे मारने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि टोंक जेल में भी उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी। नरेश मीणा ने मीडिया से कहा, "मैंने पहले भी पेशी के दौरान जेल में हथियारों की मौजूदगी का खुलासा किया था, और इसके चलते मुझे उच्च अधिकारियों से मांग कर बूंदी जेल में शिफ्ट किया गया था। अब टोंक जेल में हथियारों के साथ बंदियों का वीडियो सामने आया है। मुझे अभी भी जान का खतरा है।"
यह खबर भी देखें...
राजस्थान मौसम अपडेट : आज 12 तो कल 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, नया सिस्टम बरसा रहा बूंदें
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/29/rajasthan-guns-in-tonk-jail-video-viral-2025-09-29-11-31-37.jpg)
यह खबर भी देखें...