/sootr/media/media_files/2025/09/29/fake-fertilizer-raided-bikaner-kirorilal-meena-2025-09-29-10-51-16.jpg)
Photograph: (TheSootr)
राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Agriculture Minister Dr. Kirorilal Meena) ने बीते रविवार यानी 28 सितंबर 2025 की रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में दो उर्वरक (Fertilizer) फैक्ट्रियों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 64,000 नकली खाद बैग (Fake Fertilizer Bags) जब्त किए गए। दोनों फैक्ट्रियों को तत्काल प्रभाव से सील करने के निर्देश भी मंत्री ने मौके पर दिए।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/29/fake-fertilizer-raided-bikaner-kirorilal-meena-2025-09-29-10-52-46.jpg)
यह खबर भी देखें...
राजस्थान को मिली पहली अमृत भारत एक्सप्रेस, जयपुर होकर होगा संचालन
छापेमारी का पूरा घटनाक्रम
रविवार रात करीब 10 बजे कृषि मंत्री मीणा सबसे पहले नाल बाइपास पहुंचे। उन्होंने संयुक्त निदेशक मदनलाल सहित कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाया। इसके बाद वह सभी गजनेर थाना क्षेत्र के खारी गंगापुरा गांव पहुंचे। यहां स्थित एक फैक्ट्री से 24,000 खाद बैग जब्त किए गए। अगली कार्रवाई कोलायत के सांखला फांटे से 3 किमी दूर स्थित फैक्ट्री में की गई, जहां 40,000 बैग कब्जे में लिए गए। इन बैगों में मिट्टी मिलाकर नकली खाद तैयार की जा रही थी।
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मिट्टी मिलाकर बनाई गई खाद राजस्थान की भूमि को बंजर बना रही है। इससे फसलें खराब हो रही हैं और किसान भारी घाटे में जा रहे हैं। उनका कहना था कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही पूरे प्रदेश में ऐसी फैक्ट्रियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा।
खाद में की जा रही थी मिट्टी की मिलावट
जांच में सामने आया कि खाद में मिट्टी (Soil) मिलाकर उसे पैक किया जा रहा था। इन बैगों को नकली ब्रांडिंग के साथ मार्केट में सप्लाई किया जाता था। खाद की गुणवत्ता बेहद खराब थी। इससे फसल की पैदावार पर असर तो होता ही है, भूमि की उर्वरक क्षमता भी खत्म हो जाती है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/29/fake-fertilizer-raided-bikaner-kirorilal-meena-2025-09-29-10-53-04.jpg)
यह खबर भी देखें...
राजस्थान मौसम अपडेट : आज 12 तो कल 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, नया सिस्टम बरसा रहा बूंदें
नेपाल तक फैला है नकली खाद का नेटवर्क
कृषि मंत्री मीणा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि यह नकली खाद सिर्फ राजस्थान में ही नहीं, बल्कि नेपाल (Nepal) तक सप्लाई की जा रही थी। इससे पहले भी विभाग को शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन इस बार ठोस कार्रवाई के लिए सीधी छापेमारी की गई। मंत्री ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फैक्ट्रियों को सील करने के निर्देश
बीकानेर में नकली खाद पर कार्रवाई के बाद दोनों फैक्ट्रियों को सीज (Sealed) करने के आदेश दिए गए। अधिकारी मौके पर मौजूद सभी रिकॉर्ड और सैंपल्स जब्त कर जांच के लिए भेज चुके हैं। इन दस्तावेज के आधार पर यह पता लगाया जाएगा कि इस नकली खाद का उत्पादन कितने समय से हो रहा था और इसकी कितनी मात्रा बाजार में बेची जा चुकी है।
यह खबर भी देखें...
नकली खाद से किसानों को भारी नुकसान
नकली खाद के इस्तेमाल से फसलें बर्बाद होती हैं और मिट्टी की उर्वरता (Soil Fertility) कम हो जाती है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है। इसके अलावा, ऐसे उत्पाद कृषि कानूनों और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हैं। यह सीधे तौर पर किसानों की आजीविका पर हमला है। नकली खाद की फैक्ट्री पर छापा कार्रवाई से किसानों को राहत मिलती है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/29/fake-fertilizer-raided-bikaner-kirorilal-meena-2025-09-29-10-53-22.jpg)
यह खबर भी देखें...
निलंबित डीएफओ अनिल यादव की बदली जांच, भाजपा विधायक ने ही उठा दिए सवाल