/sootr/media/media_files/2026/01/14/hanuman-beniwal-2026-01-14-15-18-01.jpg)
Photograph: (The Sootr)
Jaipur: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने किसान स्वाभिमान आंदोलन के तहत जयपुर की ओर कूच किया। काफिले में 2000 गाड़ियां शामिल थीं। यह आंदोलन रियांबड़ी में पिछले आठ दिनों से चल रहा था, जहां किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर बेनीवाल ने प्रशासन से चार बजे तक का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर बेनीवाल ने अपनी यात्रा शुरू कर दी थी।
जयपुर में 15 जनवरी से शुरु होगा लिटरेचर फेस्टिवल, 500 से ज्यादा स्पीकर लेंगे भाग
2000 गाड़ियों का काफिला
बेनीवाल के 2000 गाड़ियों के काफिले के साथ जयपुर जाने की चेतावनी ने प्रशासन को हिला कर रख दिया था। प्रशासन ने पहले से ही पादुकलां क्षेत्र में हाईवे पर बैरिकेडिंग और भारी पुलिस बल तैनात कर रखा था। हालांकि, बेनीवाल के काफिले ने हाईवे पर पहुंचने से पहले ही जयपुर मोड़ की दिशा बदल ली, जिससे टकराव की स्थिति टल गई।
मकर संक्रांति को सूर्य का मकर राशि में प्रवेश, फिर भी टलेंगी शादियां, जानें वजह
प्रशासन और बेनीवाल की बैठक
आंदोलन के दौरान, हनुमान बेनीवाल का काफिला रात करीब 9:30 बजे बाड़ी घाटी टोल पर रुक गया। इसके बाद, अजमेर रेंज के आईजी राजेंद्र सिंह, नागौर कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, और एसपी मृदुल कच्छावा ने एक निजी होटल में बेनीवाल से वार्ता की। यह वार्ता पूरी रात चली, और प्रशासन और बेनीवाल के बीच प्रमुख मांगों पर सहमति बनी।
जयपुर में 15 जनवरी से शुरु होगा लिटरेचर फेस्टिवल, 500 से ज्यादा स्पीकर लेंगे भाग
हनुमान बेनीवाल की मांगें
- मांग थी कि अवैध खनन पर कार्रवाई हो और बजरी माफियाओं के खिलाफ ड्रोन सर्वे और मैनुअल जांच कर सख्त करवाई हो
- मेड़ता एसडीएम, डेगाना DSP और माइनिंग इंजीनियर राकेश शेषमा सहित नागौर के अन्य अधिकारियों को पद से हटाने और निलंबन की मांग।
- मेड़ता और रियां क्षेत्र के उन गांवों को आपदा राहत में शामिल करने की मांग की गई है, जिन्हें पिछले वर्ष का मुआवजा अब तक नहीं मिला है।
- एसडीएम द्वारा कथित तौर पर गलत तरीके से आवंटित 14 हजार बीघा गोचर भूमि के मामले में भी सख्त कार्रवाई की मांग।
जयपुर में हिट एंड रन मामला : ऑडी चलाने वाले रणवां की संपत्ति सीज, सहयोगी भी गिरफ्तार
प्रमुख मांगों पर प्रशासन का आश्वासन
सहमति के बाद, प्रशासन ने किसानों की प्रमुख मांगों पर लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद, बेनीवाल ने आंदोलन को स्थगित करते हुए धरना समाप्त करने का एलान किया।
पहली बार नागरिक क्षेत्र में 'सेना दिवस परेड', जयपुर में दिखेगा भारतीय सेना का शौर्य
बेनीवाल के बयान और तंज
आंदोलन के दौरान हनुमान बेनीवाल ने राजनीतिक तंज कसे। उन्होंने कहा, "अगर मेरे पास 5-10 विधायक होते, तो मैं विधानसभा में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के भाषण फाड़कर फेंक देता।" उन्होंने बजरी माफिया के खिलाफ की गई अपनी कार्रवाइयों का भी हवाला दिया और कहा कि "जनता ने चुनाव में मेरा इलाज कर दिया।"
इस शहर में मिला बम, जिसे डिफ्यूज करने पहुंची जयपुर से टीम, जांच में आया यह सामने
आंदोलन के मुख्य बिंदु:
- आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसान स्वाभिमान आंदोलन के तहत 2000 गाड़ियों के काफिले के साथ जयपुर की ओर कूच किया था। प्रशासन से जवाब न मिलने पर उन्होंने यात्रा शुरू की थी।
- प्रशासन ने बेनीवाल को किसानों की प्रमुख मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।
- बेनीवाल ने राजनीतिक तंज कसे और कहा कि "अगर मेरे पास 5-10 विधायक होते तो मैं विधानसभा में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के भाषण फाड़कर फेंक देता।"
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us