राजस्थान में बाढ़-बारिश का कहर बरकरार, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अबतक 20 की मौत

राजस्थान में लगातार बारिश का दौर चल रहा है। गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के धौलपुर जिले में सबसे अधिक दो इंच बारिश रिकार्ड की गई।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
heavy rain in pali00

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान में जोरदार बारिश का दौर लगातार जारी है। प्रदेश के कई जिले इस समय बाढ़ और जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है। आगामी 48 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में तेज बारिश (Heavy Rain)की संभावना जताई गई है।

17 जुलाई को राजस्थान के कोटा, भरतपुर और सवाई माधोपुर में तेज बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, एक नया लो प्रेशर एरिया (Low Pressure System) विकसित हुआ है, जिससे ये इलाके प्रभावित हो सकते हैं। 

धौलपुर में हुई 2 इंच बारिश

राजस्थान में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है, जिसमें धौलपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई। यहां बुधवार को 2 इंच तक बारिश हुई। इस अत्यधिक बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गई हैं, और आम जीवन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें...

डिप्टी सीएम का कारनामा : दीया कुमारी ने अपने नाम करा ली बेशकीमती सरकारी जमीन; कोर्ट में सरकार की हार की पूरी इनसाइड स्टोरी

राजस्थान के ब्यूरोक्रेट्स में इन डिग्रीधारियों का दबदबा, जानिए किस अफसर ने कहां तक की पढ़ाई

72 घंटे में 20 लोगों की मौत

तेज बारिश के कारण राजस्थान में हुए हादसों में 72 घंटों के भीतर 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इन हादसों में कई लोग नदियों और झरनों में डूब गए हैं। इनमें से कुछ घटनाओं में बच्चों और युवाओं की जान भी गई है।

बूंदी में एक जेईई छात्र झरने में सेल्फी लेते वक्त बह गया। इसी तरह, टोंक में एक बुजुर्ग नदी में पैर फिसलने के कारण बह गया और करौली में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। 

 

heavy rain
Photograph: (the sootr)

 

WhatsApp Image 2025-07-17 at 09.14.48
crocodile on road Photograph: (the sootr)

 

 

ऐसे समझें 24 में राजस्थान की बारिश और आगामी मौसम का हाल 

  • तेज बरसात का अलर्ट: राजस्थान के कोटा, भरतपुर और सवाई माधोपुर जिलों में 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसका कारण एक नया लो प्रेशर सिस्टम है।
  • धौलपुर में 2 इंच बारिश: धौलपुर जिले में बुधवार को 2 इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं और आम जीवन प्रभावित हुआ।
  • 72 घंटों में 20 मौतें: पिछले तीन दिनों में बारिश से जुड़े हादसों में 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें नदी और झरनों में डूबने के मामले शामिल हैं।
  • श्रीगंगानगर और कोटा में जलभराव: श्रीगंगानगर के जैतसर और कोटा जिले में भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे ग्रामीण इलाकों में आने-जाने में कठिनाई हो रही है।
  • भारी बारिश की संभावना: अगले 48 घंटों के दौरान राजस्थान के कई इलाकों में और तेज बारिश की संभावना है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

 

भारी बारिश का कारण: लो प्रेशर सिस्टम

 राजस्थान मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के पास एक कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure System) विकसित हो गया है। इस सिस्टम के कारण 18 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान है।

17 जुलाई के बाद 72 घंटे के दौरान यह सिस्टम अपनी दिशा बदल सकता है, जिससे अधिक बारिश हो सकती है। इस सिस्टम के कारण गुरुवार शाम से 18 जुलाई रात तक कोटा, भरतपुर संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।  

यह भी पढ़ें...

डिप्टी सीएम दीया कुमारी का सिविल लाइंस के अरबों के बंगलों पर कब्जा, कानूनी जाल में उलझी सरकार

श्रावण और भादौ माह में ऐसी रहेगी महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था, भक्तों के लिए विशेष दर्शन मार्ग

पाली में दूध को तरसे मासूम, सडकों पर मगरमच्छ

राजस्थान का पाली और कोटा जिला बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में आ गया हैै। यहां के कई गांवों व बस्तियों का सपंर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। लोग दो दिनों से दूध-ब्रेड तक को तरस गए है। बच्चे-बडे़ सभी दो-दो दिनों से घरों में कैद हैं।

कोटा के बालाजी नगर में पानी भराव के कारण कई जगह सड़कों पर मगरमच्छ देखे जाने की घटनाएं भी सामने आई। प्रशासन यहां राहत के इंतजामों में जुटा है, लेकिन पर्याप्त मदद नहीं पहुंच पा रही है।  

जैतसर के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें डूबी

श्रीगंगानगर के जैतसर में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी हैं। कई गांवों में बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए स्थानीय प्रशासन को जल्द कदम उठाने की आवश्यकता है। 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

राजस्थान कोटा भारी बारिश heavy rain राजस्थान मौसम केंद्र बरसात सेल्फी लो प्रेशर एरिया