राजस्थान हाई कोर्ट को मिले 7 नए जज, 6 एडवोकेट कोटे से और एक न्यायिक कोटे से

राजस्थान हाई कोर्ट को 7 नए न्यायाधीश मिले हैं, जिनमें 6 वकील कोटे से और 1 न्यायिक अधिकारी कोटे से हैं। यह नियुक्ति मुकदमों के जल्द निपटारे में मदद करेगी।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
rajasthan high court

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान हाई कोर्ट को 7 नए न्यायाधीश और मिल गए हैं। इसके चलते अब हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। सात नए न्यायाधीशों में से छ​ह एडवोकेट कोटे से और एक न्यायिक अधिकारी कोटे से जज बने हैं। 

वकील कोटे से जज बनने वाले संदीप तनेजा, बलजिंदर सिंह, बिपिन गुप्ता, संजीत पुरोहित, रवि चिरानिया और अनुरूप सिंघी है, जबकि न्यायिक अधिकारी कोटे से संगीता शर्मा को हाई कोर्ट जज नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने मंगलवार सुबह नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। सात में से संदीप तनेजा को हाई कोर्ट का स्थाई जज और शेष छह को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया है। 

राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता तनेजा

संदीप तनेजा वर्तमान में राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता के तौर पर जयपुर बेंच में कार्यरत हैं। बिपिन गुप्ता, रवि चिरानिया और अनुरूप सिंघी भी जयपुर पीठ में ही वकालत करते हैं, जबकि बलजिंदर सिंह व संजीत पुरोहित हाई कोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्य पीठ में प्रैक्टिस करते हैं। न्यायिक अधिकारी संगीता शर्मा फिलहाल अजमेर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर कार्यरत हैं। 

यह खबर भी देखें...  

राजस्थान में मुख्य सूचना आयुक्त पर लगे गंभीर आरोप: राजभवन पहुंची शिकायत, पद से हटाने की गुहार

राजस्थान में निजी स्कूलों का प्रवेश के नाम पर फर्जीवाड़ा, शिक्षा विभाग ने भी साधी चुप्पी

राजस्थान में जल्द बढ़ाए जा सकते हैं बिजली के दाम, डिस्कॉम की करंट देने की तैयारी

साल 2025 बेहद अच्छा साबित हुआ

राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 50 है और हाईकोर्ट को इस साल अब तक करीब 15 जज मिल चुके हैं। जनवरी, 2025 में तीन, फरवरी माह में एक और मार्च माह में हाई कोर्ट जज के तौर पर चार नियुक्ति हुई हैं। हाई कोर्ट में करीब 6 लाख 60 हजार मुकदमे लंबित चल रहे हैं। सात नए न्यायाधीश नियुक्ति के बाद मुकदमों के निपटारे की रफ्तार में तेजी आएगी।

FAQ

1. राजस्थान हाई कोर्ट में नए न्यायाधीशों की नियुक्ति कब हुई?
राजस्थान हाई कोर्ट में 7 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति 2025 में हुई, जिसमें 6 वकील कोटे से और 1 न्यायिक अधिकारी कोटे से थे।
2. वकील कोटे से कौन-कौन से न्यायाधीश नियुक्त हुए हैं?
वकील कोटे से संदीप तनेजा, बलजिंदर सिंह, बिपिन गुप्ता, संजीत पुरोहित, रवि चिरानिया और अनुरूप सिंघी को न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया।
3. संगीता शर्मा को किस कोटे से हाई कोर्ट जज नियुक्त किया गया?
संगीता शर्मा को न्यायिक अधिकारी कोटे से राजस्थान हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

राजस्थान हाई कोर्ट न्यायाधीश नियुक्ति न्यायिक अधिकारी मुकदमे