राजस्थान हाई कोर्ट को मिले 7 नए जज, 6 एडवोकेट कोटे से और एक न्यायिक कोटे से
राजस्थान हाई कोर्ट को 7 नए न्यायाधीश मिले हैं, जिनमें 6 वकील कोटे से और 1 न्यायिक अधिकारी कोटे से हैं। यह नियुक्ति मुकदमों के जल्द निपटारे में मदद करेगी।
राजस्थान हाई कोर्ट को 7 नए न्यायाधीश और मिल गए हैं। इसके चलते अब हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। सात नए न्यायाधीशों में से छह एडवोकेट कोटे से और एक न्यायिक अधिकारी कोटे से जज बने हैं।
वकील कोटे से जज बनने वाले संदीप तनेजा, बलजिंदर सिंह, बिपिन गुप्ता, संजीत पुरोहित, रवि चिरानिया और अनुरूप सिंघी है, जबकि न्यायिक अधिकारी कोटे से संगीता शर्मा को हाई कोर्ट जज नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने मंगलवार सुबह नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है। सात में से संदीप तनेजा को हाई कोर्ट का स्थाई जज और शेष छह को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया है।
राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता तनेजा
संदीप तनेजा वर्तमान में राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता के तौर पर जयपुर बेंच में कार्यरत हैं। बिपिन गुप्ता, रवि चिरानिया और अनुरूप सिंघी भी जयपुर पीठ में ही वकालत करते हैं, जबकि बलजिंदर सिंह व संजीत पुरोहित हाई कोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्य पीठ में प्रैक्टिस करते हैं। न्यायिक अधिकारी संगीता शर्मा फिलहाल अजमेर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर कार्यरत हैं।
राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 50 है और हाईकोर्ट को इस साल अब तक करीब 15 जज मिल चुके हैं। जनवरी, 2025 में तीन, फरवरी माह में एक और मार्च माह में हाई कोर्ट जज के तौर पर चार नियुक्ति हुई हैं। हाई कोर्ट में करीब 6 लाख 60 हजार मुकदमे लंबित चल रहे हैं। सात नए न्यायाधीश नियुक्ति के बाद मुकदमों के निपटारे की रफ्तार में तेजी आएगी।
FAQ
1. राजस्थान हाई कोर्ट में नए न्यायाधीशों की नियुक्ति कब हुई?
राजस्थान हाई कोर्ट में 7 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति 2025 में हुई, जिसमें 6 वकील कोटे से और 1 न्यायिक अधिकारी कोटे से थे।
2. वकील कोटे से कौन-कौन से न्यायाधीश नियुक्त हुए हैं?
वकील कोटे से संदीप तनेजा, बलजिंदर सिंह, बिपिन गुप्ता, संजीत पुरोहित, रवि चिरानिया और अनुरूप सिंघी को न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया।
3. संगीता शर्मा को किस कोटे से हाई कोर्ट जज नियुक्त किया गया?
संगीता शर्मा को न्यायिक अधिकारी कोटे से राजस्थान हाई कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है।