राजस्थान हाईकोर्ट में बम की धमकी के बीच चल रहा मतदान, बार एसोसिएशन के कल आएंगे परिणाम

राजस्थान हाईकोर्ट में बार एसोसिएशन चुनाव के दौरान चौथे दिन बम की धमकी की चेतावनी मिल रही है। जिससे सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। वहीं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के मतदान भी चल रहे हैं। बम की धमकी के बावजूद वकीलों में मतदान को लेकर उत्साह है।

author-image
Kamlesh Keshote
New Update
rajasthan high court

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच एक अजीबोगरीब तनावपूर्ण स्थिति का सामना कर रही है। एक ओर जहां जयपुर बार एसोसिएशन के महत्वपूर्ण वार्षिक चुनाव हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर परिसर को लगातार चौथे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। यह स्थिति सुरक्षा एजेंसियों और हाईकोर्ट प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है।

राजस्थान में रिफाइनरी को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी, 35 साल बाद दौड़ेगी पचपदरा-बालोतरा रेल

धमकियों के बावजूद मतदान जारी 

हाईकोर्ट परिसर में मतदान सुबह 8 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ। लेकिन धमकी भरे कॉल्स और मैसेज के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया है। सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस बल लगातार हाई अलर्ट पर हैं। चुनाव अधिकारी और सुरक्षा एजेंसियां इस स्थिति को गंभीरता से ले रही हैं और परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

तांत्रिक की प्रेम कहानी से जुड़ा है राजस्थान का भानगढ़ किला, एक श्राप से आज तक पड़ा है वीरान

चौथे दिन भी बम धमकी 

पिछले चार दिनों से हाईकोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। आज बार एसोसिएशन के चुनाव का दिन है। जहां 5,519 वकील अपने 17 प्रतिनिधियों का चुनाव कर रहे हैं। इस संवेदनशील दिन पर बम धमकी मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। चुनाव अधिकारियों ने पहले ही अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया था और 22 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों से परिसर की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।

राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग ने 19 CMHO को थमाया नोटिस, दवाओं के ऑनलाइन रिकॉर्ड में लापरवाही आई सामने

वकीलों में चुनाव को लेकर उत्साह 

हालांकि धमकियों के बावजूद वकील अपने मतदान के अधिकार का उपयोग कर रहे हैं। सुबह के दो घंटे में ही करीब 300 वकील वोट डाल चुके हैं। इस साल अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार सहित कुल 66 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। वकील इस बात पर जोर दे रहे हैं कि वे इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए अपने वोट का प्रयोग करेंगे।

राजस्थान में बीसलपुर डेम की 9 प्रतिशत बढ़ेगी भराव क्षमता, 68 गांवों की 350 हेक्टेयर जमीन डूबेगी

मेटल डिटेक्टर से जांच 

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान सभी वकीलों की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है। मतदान से पहले हाईकोर्ट परिसर में एक गहन सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया था। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि धमकियां किस स्रोत से आ रही हैं। लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे हल्के में लेने को तैयार नहीं हैं। मतगणना कल सुबह 10 बजे से शुरू होगी और इस दौरान मतगणना कक्ष में तीन LED स्क्रीन से गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी।

प्रवासी राजस्थानी दिवस: वेदांता ग्रुप लगाएगा 200 इंडस्ट्रीज वाला पार्क, सीएम ने की 20 हजार नौकरियों की घोषणा

मुख्य बिंदु 

बम की धमकी: हालांकि धमकी भरे कॉल लगातार मिल रहे हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इनमें से कोई धमकी वास्तविक खतरे का कारण है या यह चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने की शरारत है। सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से ले रही हैं और सुरक्षा कड़ी की गई है।

बार एसोसिएशन के चुनाव: इस साल जयपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में 5,519 वकील अपने 17 प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है और शाम 5 बजे तक चलेगी।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। अतिरिक्त पुलिस बल और सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और पूरे परिसर पर 22 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। सभी वकीलों को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है।

राजस्थान जयपुर राजस्थान हाईकोर्ट पुलिस बम की धमकी
Advertisment